Tips To Headache After Opening Fast In Hindi: व्रत खोलने के बाद अक्सर लोगों को सिर में दर्द होने की शिकायत होती है, जो एक आम समस्या है। व्रत खोलने के बाद सिर में दर्द की परेशानी कई कारणों से हो सकती है। ऐसे में व्रत खोलने पर सिर दर्द से बचने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है, जिसे सिर दर्द, पाचन और स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। आइए जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डायटिशियन एवं न्यूट्रिशियनिस्ट अर्चना जैन से जानें व्रत खोलने पर सिर दर्द में दर्द के क्या कारण है और इससे बचाव के लिए कौन से उपायों को अपनाया जा सकता है?
व्रत खोलने के बाद सिर दर्द क्यों होता है? - Why Do I Get A Headache After Breaking fast?
अक्सर व्रत खोलने के बाद लोग ज्यादा तला-भुना खाना और हैवी खाना खाते हैं, जिसके कारण लोगों को सिर में दर्द बढ़ने की समस्या होती है, साथ ही, कई बार खाली पेट रहने के कारण भी लोगों को सिर में दर्द हो सकता है। इसके अलावा, इसके कारण लोगों को एसिड रिफ्लक्स की समस्या और सीने में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इनसे बचने के लिए कुछ टिप्स और उपायों को अपनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: व्रत में आते हैं चक्कर, तो इन टिप्स से चक्कर आने की समस्या को करें खत्म
टॉप स्टोरीज़
व्रत खोलने के बाद सिर दर्द से बचने के उपाय - Ways To Avoid Headache After Breaking The Fast In Hindi
पर्याप्त पानी पिएं
कई बार व्रत के दौरान पर्याप्त पानी ना पीने के कारण लोगों को सिर में दर्द होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में दिनभर में पर्याप्त पानी पीने की कोशिश करें, इसके अलावा, नारियल पानी जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स से युक्त ड्रिंक, फलों का जूस और तुलसी के रस का सेवन भी किया जा सकता है। इससे शरीर में पानी की कमी को दूर करने और सिर दर्द की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।
हल्का खाना खाएं
व्रत खोलने के बाद सिर दर्द से बचने के लिए तला-भुने खाने को खाने से बचें। इसके बजाए पोषक तत्वों से भरपूर हल्का खाना सीमित मात्रा में खाएं। इससे पेट को भरने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे खाने को आसानी से पचाने में मदद मिलती है, जिससे सिर दर्द के साथ-साथ पाचन से जुड़ी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें: ज्यादा उपवास करना हो सकता है सेहत के लिए नुकसानदायक, जानें व्रत के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
ज्यादा चाय का सेवन न करें
अक्सर लोग व्रत के दौरान चाय या कॉफी का अधिक सेवन करते हैं। ऐसे में खाली पेट ज्यादा चाय पीने से लोगों को गैस, अपच और एसिडिटी जैसी पाचन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण लोगों को सिर में दर्द की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में खाली पेट चाय का सेवन करने से बचें।
पर्याप्त नींद लें
कई बार खाले पेट रहने और पर्याप्त नींद न लेने के कारण लोगों को सिर में दर्द होने की समस्या होती है। ऐसे में व्रत के दौरान शांत जगह पर बैठकर खुद को रिलैक्स करें। इसके अलावा, पर्याप्त नींद लें। इससे स्वास्थ्य को हेल्दी रखने और सिर दर्द की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है, साथ ही, स्ट्रेस को भी कम करने में मदद मिलती है।
निष्कर्ष
व्रत खोलने के सिर दर्द की समस्या एक दम से हैवी खाना खाने के कारण होता है। ऐसे में इससे राहत के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है, जिससे सिर दर्द की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, ब्लड शुगर और अन्य मेडिकल कंडीशन की समस्या से पीड़ित लोगों को व्रत रखने से बचना चाहिए। अधिक समस्या महसूस होने पर व्रत रखने से बचना चाहिए।
All Images Credit- Freepik