बच्‍चे के दांत निकल रहे हों तो कैसे कराएं स्‍तनपान, जानें एक्‍सपर्ट की राय

जब शिशु के दांत निकल रहे होते हैं तो उनको दूध पिलाना बहुत मुश्किल हो जाता है, क्‍यों कि दांत निकलने के दौरान मसूढ़ों में दर्द और चिड़चिड़ेपन के कारण अक्‍सर वह स्‍तनों को काट देते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चे के दांत निकल रहे हों तो कैसे कराएं स्‍तनपान, जानें एक्‍सपर्ट की राय


अक्‍सर देखा गया है कि बच्चों के दांत निकालते समय उनको प्लास्टिक के टीथर दिये जाते हैं, ये घातक हो सकते हैं इसलिए उन्हें बड़ों की निगरानी में नेचुरल टीथर देने चाहिए ताकि उनके गले में न फंस सके। हालांकि इस दौरान शिशु को नेचुरल टीथर के तौर पर उन्‍हें मूली, गाजर, चुकंदर दी जा सकती हैं। दांत निकलने के दौरान मसूड़ों में दर्द की वजह से बच्चे चिड़चिड़े व बेचैन रहने लगते हैं, ऐसे में हल्के हाथ से शहद से उनके मसूड़ों की मालिश कर सकती हैं।

दांत निकलने की वजह से स्तनपान के दौरान अकसर बच्चे दर्द या बेचैनी के कारण काट लेते हैं, ऐसे में किसी भी तरह के गुस्से के बजाय संयम से काम लें। और जैसे ही बच्चा काटने लगे तुरंत स्तन से हटाने के बजाय बच्चे को अंदर की तरफ लाएं, नहीं तो स्तन में चोट आ सकती है। इनसे बचने के लिए इस लेख में डॉक्टर आरडी श्रीवास्तव (सीनियर कंसल्टेंट पेडियाट्रिक, श्री बालाजी मेडिकल इंस्टिट्यूट) बता रहें हैं, कुछ जरूरी बातें।

  

दूध पिलाने का तरीका बदलें 

सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है शिशु की त्‍वचा आपके स्तनों से भी नाजुक और कोमल होती है। ऐसे में कोशिश करें कि स्तनपान के दौरान निप्पल का पूरा भाग शिशु के मुंह में हो। ऐसा करने पर शिशु को दूध पीने में आसानी होगी और वो निप्पल को दांत से काट भी नहीं पाएगा। अगर आपका बच्‍चे का दांत काटना महसूस होने लगे तो तुरंत आप अपना पो‍जीशन बदल दें। 

शिशु को दें सीख 

जैसे-जैसे शिशु बड़े होने लगते हैं उनमें सीखने का गुण विकसित होने लगता है। कई बार जब बच्‍चे का पेट भर जाता है तो वह स्‍तनों से खेलने लगते हैं और कई बार काट भी देते हैं। ऐसे में आप उसे तुरंत ही रोकें और सिखाएं कि वो ऐसा दोबारा न करे। जब भी वह स्तन पर काटने की कोशिश करें, तो आप सावधानी से किनारे की तरफ से उसके मुंह के अंदर अपनी एक उंगली डालें। आप बच्चे के जबड़े को पकड़कर धीरे-धीरे छुड़ाने का प्रयास करें। बच्चा जब भी ऐसी हरकत करे, तो आप भी उसे ऐसे ही समझाएं। 

इसे भी पढ़ें: छोटी-छोटी बातों पर पाबंदी बच्‍चों पर डालती है बुरा असर, जानें क्‍या चाहते हैं आपके बच्‍चे

बच्चे को जगा कर रखें

कई बार बच्‍चा स्तनपान करने के दौरान सो जाते हैं। जब उन्हें नींद आती है तो वह स्तनों को काट देते हैं। इससे बचने के लिए जैसे ही आपको लगे कि बच्चे को नींद आने वाली है, तो उसके साथ खेल खेलना शुरू कर सकती हैं। इससे बच्‍चे को नींद नहीं आएगी। 

इसे भी पढ़ें: बच्‍चों के दांतों को सड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 आसान उपाय, दांत हमेशा रहेंगे मजबूत

उनकी आदतों को समझे

कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो दूध पीने के बाद ही निप्पल को काटते हैं। ये एक तरह का संकेत है कि बच्‍चे का पेट भर गया है अब उसे और दूध की आवश्‍यकता नहीं है। इसके बाद भी अगर बच्चे की स्तनपान करने पोजीशन नहीं बदलती तो वह दोबारा काट सकता है। इससे पहले कि वो अपनी आदत को दोहराए, आप समझकर उसे स्‍तनों से दूर कर दें। 

Read More Articles On Parenting In Hindi 

Read Next

बच्‍चों के दांतों को सड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 आसान उपाय, दांत हमेशा रहेंगे मजबूत

Disclaimer