Doctor Verified

घाव में संक्रमण की जांच कैसे करें?

Wound Infection: घाव में संक्रमण होने पर कई लक्षण नजर आते हैं, ज‍िन्‍हें पहचानकर संक्रमण बढ़ने से रोक सकते हैं। जान‍िए संक्रमण का पता लगाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
घाव में संक्रमण की जांच कैसे करें?


हमें अक्‍सर चोट या त्‍वचा में घाव हो जाता है। आमतौर पर हम उस पर ध्‍यान नहीं देते ज‍िसके कारण घाव संक्रम‍ित हो सकता है। घाव में संक्रमण का इलाज जल्‍द से जल्‍द क‍िया जाना चाह‍िए। घाव में बैक्‍टीर‍िया प्रवेश करने के बाद आपकी तकलीफ बढ़ सकती है इसल‍िए घाव में संक्रमण के लक्षणों को जरूर पहचानें। इस लेख हम जानेंगे क‍ि क‍िसी घाव में संक्रमण की जांच कैसे की जाती है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

redness in wound

घाव में सूजन या लाल‍िमा नजर आना- Swelling and Redness in Wound 

आप घाव को देखें और गौर करें क‍ि कहीं घाव में लाल‍िमा या सूजन नजर न आ रही हो। अगर घाव का रंग अचानक बदल गया है या घाव ज्‍यादा लाल नजर आ रहा है, तो ये संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। घाव के आसपास के ह‍िस्‍से में ल‍िम्‍फ नोड्स की भी जांच करें। संक्रमण के कारण ल‍िम्‍फ नोड्स का साइज बढ़ जाता है।          

घाव में असहनीय दर्द होना- Pain in Wound   

अगर आपको घाव में असहनीय दर्द हो रहा है, तो ये संक्रमण का लक्षण हो सकता है। घाव में दर्द बढ़ना भी संक्रमण का लक्षण है। ऐसे लक्षण नजर आने पर आप डॉक्‍टर से संपर्क करें। घाव में लाल रेखाएं भी संक्रमण का लक्षण होता है, उसे भी चेक करें। 

इसे भी पढ़ें- गुलाब के फूल से करें घाव का इलाज, आयुर्वेद एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का तरीका       

मवाद की जांच करें- Check Pus in Wound 

त्‍वचा में पस बनना, खून बहना, लाल‍िमा, सूजन नजर आने का मतलब है त्‍वचा में संक्रमण है। ध्‍यान दें क‍ि कहीं घाव से हरे या पीले रंग का मवाद, तो नहीं न‍िकल रहा है। संक्रम‍ित घाव से बदबू भी आती है। अगर आपको मवाद या घाव में तरल पदार्थ नजर आ रहा है, तो घरेलू उपाय अपनाने के बजाय डॉक्‍टर से इलाज करवाएं।  

संक्रमण के कारण बुखार आना- Fever 

गौर करें क‍ि कहीं चोट या घाव होने के कारण आपको बुखार, तो नहीं आया है। घाव में संक्रमण होने पर बुखार के लक्षण नजर आ सकते हैं। घाव में संक्रमण के कारण स‍िर में दर्द, चक्‍कर आना, पेट खराब होना और उल्‍टी आद‍ि लक्षण भी नजर आ सकते हैं।  

इन बातों का ख्‍याल रखें  

  • न‍िरीक्षण करने के ल‍िए हाथों को पहले साफ कर लें।
  • घाव को छून के बाद भी आपको हाथों को साबुन और पानी से धोना चाह‍िए।    
  • घाव की पट्टी गंदी है, तो उसे न‍िकालकर साफ पट्टी घाव पर लगा दें।   
  • घाव को कभी खरोचने की कोश‍िश न करें। नाखून में बैक्‍टीर‍िया के कारण, घाव में संक्रमण बढ़ सकता है। 
  • घाव में संक्रमण हो गया है, तो आप शरीर को हाइड्रेट रखें। पानी का सेवन करते रहें। 
  • जरूरत पड़ने पर रेबीज या ट‍िटनेस का इंजेक्‍शन लें।   
  • स्‍वस्‍थ लोगों में संक्रमण जल्‍दी ठीक हो जाता है इसल‍िए इम्‍यून‍िटी को बेहतर रखें। 

डॉक्‍टर घाव में संक्रमण का इलाज एंटीबायोट‍िक क्रीम और दवाओं की मदद से करते हैं। संक्रमण होने पर खुद से इलाज करने से पहले च‍िकि‍त्‍सा मदद लें।  

Read Next

2015 से अब तक यूपी में डेंगू के 68,965 केस और 145 मौतें हुईं दर्ज, आंकड़ों से समझें राजधानी लखनऊ का हाल

Disclaimer