शादी का सीजन शुरू होने वाला है और घरों में इसकी तैयारियां भी होने लगी हैं। दुल्हन को ब्राइडल मेकअप से लेकर शादी में पहनने वाले कपड़ों तक की शॉपिंग खुद करनी होती है और ऐसे में दिनभर घर से बाहर रहने पर धूप और प्रदूषण के कारण उसके चेहरे का ग्लो कम होने लगता है। हर दुल्हन की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे, इसके लिए परिवार वाले कई तरह के घरेलू नुस्खे भी बताते हैं। हालांकि, आजकल की दुल्हन पार्लर में हजारों रुपए खर्च करके महंगे फेशियल और ब्लीच जैसे कई ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाती हैं, जिनका असर कुछ दिनों तक ही रहता है। इस लेख में हम आपको 5 तरह के होममेड फेस पैक (How to make a bridal face pack at home) बनाने की विधि बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से दुल्हन के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो (Bridal Glow) नजर आएगा।
ब्राइडल ग्लो के लिए होममेड फेस पैक - Homemade Face Pack For Bridal Glow In Hindi
गुलाब फेस पैक - Rose Face Pack
शादी वाले दिन तक अगर आपको अपने चेहरे पर गुलाबी निखार चाहिए तो इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों से बना फेस पैक लगा सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर महीन पीसना होगा। गुलाब की पंखुड़ियों के 2 चम्मच पाउडर में आधा चम्मच मलाई मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। समय पूरा होने पर फेस पैक को ताजे पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में कम से कम 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार
टमाटर फेस पैक - Tomato Face Pack
शादी से पहले चेहरे के दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए आपको एक छोटे टमाटर की ताजी प्यूरी और 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर चाहिए होगा। दोनों को सही मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। 10 मिनट के बाद चेहरा साफ करें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में कम से कम 2 बार लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक - Multani Mitti face Pack
चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें और इसमें दही और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद ताजे पानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: होंठों पर कैस्टर ऑयल लगाने से मिलते हैं कई फायदे, नैचुरली पिंक होंगे लिप्स
केले का फेस पैक - Banana Face Pack
बेदाग स्किन पाने के लिए दुल्हन शादी से पहले केले के फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए 1 केले को मैश करें और इसमें जरूरत अनुसार मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट के बाद साफ करें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।
शहद फेस पैक - Honey Face Pack
दाग-धब्बे या पिगमेंटेशन दूर करने के लिए शहद का फेस पैक कारगर साबित होता है। इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और इससे अपने चेहरे पर अच्छे से 2 से 3 मिनट मसाज करें। इसके बाद सूखने तक चेहरे पर लगा रहने दें और आखिर में ताजे पानी से चेहरा साफ करें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो नजर आएगा।