मानसून में स्कैल्प एक्ने से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

Scalp Acne In Monsoon: बारिश के मौसम में अक्सर स्कैल्प पर एक्ने हो जाते हैं। जानें इनसे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय -
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में स्कैल्प एक्ने से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

Scalp Acne In Monsoon In Hindi: बारिश के मौसम में कई तरह की स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में नमी, पसीने और गंदगी से त्वचा के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं, जिसके कारण एक्ने यानी मुंहासे होने लगते हैं। ये मुंहासे सिर्फ चेहरे पर ही नहीं, बल्कि स्कैल्प पर भी हो सकते हैं। स्कैल्प (खोपड़ी) पर होने वाले छोटे-छोटे दानों या मुंहासों को ही स्कैल्प एक्ने कहते हैं। बालों में डैंड्रफ, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या बालों की सही ढंग से सफाई न करने के कारण भी स्कैल्प एक्ने की समस्या हो सकती है। इसके कारण सिर की त्वचा में खुजली, जलन और दर्द भी होने लगता है। अगर आप भी मानसून में स्कैल्प एक्ने की समस्या से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में विस्तार से -

मानसून में स्कैल्प एक्ने दूर करने के घरेलू उपाय - Scalp Acne Home Remedies In Monsoon

हल्दी

स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप नारियल तेल में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी और शैंपू से बालों को धो लें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्कैल्प पर मौजूद डेड स्किन, बैक्टीरिया और डैंड्रफ को हटाने में मदद करता है, जिससे स्कैल्प एक्ने की समस्या दूर होती है। इसमें कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसकी वजह से यह स्कैल्प की जलन को भी शांत करता है। स्कैल्प के एक्ने हटाने के लिए आप ताजे एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं। आधे से एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Scalp-Acne-Home-Remedies

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका भी स्कैल्प एक्ने के उपचार में बहुत प्रभावी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो सिर की त्वचा पर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया और अतिरिक्त तेल को साफ करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक जग में पानी लें। इसमें 2 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से सिर धो लें।

इसे भी पढ़ें: बारिश में भीगने के बाद सिर और स्कैल्प पर हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प के संक्रमण और खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। अगर आपके सिर पर पिंपल्स हो गए हैं, तो आप टी ट्री ऑयल को थोड़े पानी में मिला लें। अब इसे हाथों की मदद से पूरे स्कैल्प पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेथी

स्कैल्प एक्ने की समस्या से निजात पाने के लिए आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच मेथी दाना को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें दो चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। मेथी स्कैल्प एक्ने दूर करने के साथ-साथ आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी भी बनाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन होने पर इन 4 तरीकों से करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल, दूर होगी खुजली और जलन

स्कैल्प एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांक,  अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको कोई एलर्जी है, तो इनका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

मॉनसून में स्किन रैश से हैं परेशान? दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

Disclaimer