
कान में खुजली (itching ears) हो जानें पर अकसर व्यक्ति असामान्य महसूस करता है। कभी-कभी इस समस्या के चलते व्यक्ति को लगता है कि उसके कान से पानी आ रहा है। ये समस्या किसी भी कारण से हो सकती है जैसे- कान में पानी चले जाने के कारण या मैल के कारण। ऐसे में इस समस्या को तुरंत ठीक करना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे घर पर कान की खुजली को (home remedies of itching ears) ठीक कर सकते हैं। साथ ही हम इन घरेलू उपायों को इस्तेमाल करने का तरीका भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...
1 - कान की खुजली के लिए सूखी सिकाई
कान की खुजली को दूर करने के लिए आप गर्म सिकाई का सहारा ले सकते हैं। बता दें कि जब कान में मैल इकट्ठा हो जाता है तो इसके कारण कान में खुजली शुरू हो जाती है। ऐसे में काफी सुरक्षित उपाय है कान की सकाई। सबसे पहले आप गर्म तवे पर एक मुलायम सा कपड़ा रखें और उसे थोड़ा सा गर्म होने दें। अब उस कान पर उस कपड़े को रखें। अब अपने हाथों से छूकर देख सकते हैं कि कपड़ा ज्यादा गर्म ना हो। अब थोड़े सेकेंड के लिए उसे अपने कान पर रखने के बाद फिर से उस कपड़े को तवे पर रखें। इस प्रक्रिया को बार-बार दौहराएं। लगभग 10 मिनट तक ऐसा करने के बाद कान की खुजली दूर हो जाएगी।
2 - कान की खुजली के लिए सफेद सिरका
अगर कान की खुजली को दूर करना चाहते हैं तो उसके लिए सफेद सिरका आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि आपके पास सफेद सिरके के अलावा अल्कोहल भी होना चाहिए। अब सफेद को अल्कोहल के साथ मिलाएं और रुई की मदद से कान साफ करें। आप इसकी बूंदों का प्रयोग अपने कानों पर कर सकते हैं। ऐसा करने से कान के अंदर जमा महल बाहर आ जाएगा। साथ ही कान की खुजली भी बंद हो जाएगी। लेकिन आप बता दें कि अल्कोहल का कान में इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Tonsil Home Remedies: टॉन्सिल की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय
3 - कान की खुजली के लिए एलोवेरा जेल
एलोवेरा की मदद से भी कान की खुजली को दूर किया जा सकता है। बता दें कि इसके अंदर सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं जो कानों में आई सूजन को दूर कर सकते हैं। अगर समस्या खुजली की है तो आप एलोवेरा के जेल की कुछ बूंदों को कानों में डालें और थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें। लेकिन इस उपाय का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। क्योंकि कान के पर्दे नाजुक होते हैं, ऐसे में किसी भी चीज का प्रयोग कान में करने से पहले में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
4 - कान की खुजली के लिए भाप और हल्दी का दूध
जब कान में खुजली होती है तो गरारे और भाप की मदद से भी खुजली को दूर किया जा सकता है। बता दें कि गरारे करने के बाद भाप लेना एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में आप नमक के पानी से गागल करें। उसके बाद गर्म पानी करके उसमें तौलिया डालें और उसे अच्छे से नीचोड़कर सिर पर रखें। ऐसा करने से कान में खुजली दूर हो जाएगी। अगर खुजली सर्दी- जुकाम के कारण हो रही है तो आप हल्दी के दूध का प्रयोग भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Heel Pain Home Remedies: एड़ी के दर्द से हैं परेशान? ये 7 घरेलू उपाय आएंगे काम
5 - कान की खुजली के लिए हल्दी और सरसों का तेल
गर्म तेल की बूंदों को कान में डालने से कान की खुजली दूर हो जाती है। सवाल है कि कौन सा तेल? आमतौर पर आप सरसों के तेल को गर्म करके उसमें हल्दी मिलाकर कान में दो बूंद डाल सकते हैं। इसके अलावा आप नारियल तेल, जैतून का तेल, लहसुन का तेल आदि का प्रयोग कर सकते हैं। आप हल्दी और सरसों के तेल से बनें मिश्रण को रूई की मदद से भी कानों में लगा सकते हैं। लेकिन रूई मोटी होनी चाहिए।
6 - शहद के माध्यम से भी आप इस खुजली की समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले शहद में रूई को भिगोना होगा औऱ कानों में लगाना होगा। ऐसा करने से भी खुजली की समस्या दूर हो सकती है।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि कान में खुजली को घरेलू उपाय से रोका जा सकता है। लेकिन किसी भी चीज का प्रयोग कानों में करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह लेनी जरूरी है। अगर ऊपर बताए गए उपायों को अपनाकर भी समस्या दूर नहीं हो रही है तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
Read More Articles on home remedies in hindi