
Hoarse Voice Causes And Treatment In Hindi : अक्सर लोगों को सर्दी व जुकाम की वजह से गला बैठ जाता है। इस समस्या में लोगों को बोलने में परेशानी होती है और उनकी आवाज पहले की अपेक्षा भारी या खराब हो जाती है। जब आप ज्यादा तेजी से बोलते हैं या कुछ समय के लिए गले पर जोर देकर गाना गाते हैं तो इससे भी आपका गला बैठ जाता है। गला बैठने पर बोलते समय आपको गले पर जोर लगाकर बोलना पड़ता है। ये एक तरह की मेडिकल स्थिति है, जिसके कई कारण होते हैं। इस समस्या का इलाज कराने से आप आवाज को ठीक कर सकते हैं। इस लेख में आपको गला बैठने और आवाज फटने के कुछ मुख्य कारण और इलाज के विषय को विस्तार से बताया गया है।
इस समस्या पर हमने मैक्स अस्पताल (बीएलके-सुपर स्पेशिएलिटी) के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ निदेशक और प्रोफेसर डॉ. डब्लूवीबीएस रामलिंगम से बात की, जिस पर उन्होंने गला बैठने व आवाज फटने के कुछ मुख्य कारण और इलाज को आगे विस्तार से समझाया है।
गला बैठने और आवाज फटने के कारण - Causes Of Hoarse Voice In Hindi
गला बैठने या आवाज फटने के कारण में डॉक्टर एक्यूट लैरींगाइटिस, वोकल नोड्यूल्स, वोकल कॉर्ड पॉलीप्स, वोकल कॉर्ड पेपिलोमा या सिस्ट, लैरींगो-ग्रसनी रिफ्लैक्स, वोकल एब्यूज और वोकल कॉर्ड पैरालिसिस को शामिल किया जाता है। इसके अलावा गला बैठने के निम्न कारण भी हो सकते हैं।
- लंबे समय तक के लिए बोलने पर,
- कोल्ड और साइनस इंफेक्शन,
- गर्ड (जीईआरडी-GERD) पेट में गैस एसिड और सीने में जलन,
- तंत्रिका तंत्र में विकार होना,
- गले का कैंसर होगा, आदि।
इसे भी पढ़ें : आवाज फटने या गला बैठने पर अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे, मिलेगा जल्द आराम
गला बैठने और आवाज फटने का इलाज कैसे होता है? Treatment Of Hoarse Voice In Hindi
गला बैठने पर डॉक्टर मरीज का फिजिकल जांच करते हैं। इसके अलावा गला बैठने की जांच के लिए एमआरआई और सीटी स्कैन की सलाह भी दी जा सकती है। इस समस्या के इलाज के मुख्य कारण को जानने के बाद डॉक्टर दवाओं से इलाज करते हैं। इसके अलावा स्पीच थेरेपी, वोकल रिहैबिलिटेशन और सर्जरी के द्वारा गला बैठने का इलाज किया जाता है। इलाज रोगी की समस्या के आधार पर दो सप्ताह तक चल सकता है।
इसे भी पढ़ें : गला खराब होने पर इन 6 फूड्स का करें सेवन, जानें किन चीजों से करना चाहिए परहेज
गला बैठने में बचाव कैसे करना चाहिए - Prevention Of Hoarse Voice In Hindi
- धुम्रपान न करें,
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं,
- कैफीन का सेवन कम से कम करें,
- गर्म पानी से स्नान करें, आदि।
गला बैठने और आवाज फटने की समस्या अक्सर सर्दी की वजह से हो जाती है, जो सर्दी ठीक होते ही अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन ये समस्या ज्यादा समय तक हो तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।