हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकती हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, डाइट में ऐसे करें शामिल

शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल तब बढ़ता है जब लोग फिजिकली एक्टिव नहीं होते हैं और ज्यादा तेल, मसालेदार खाना खाते हैं। 

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 19, 2023 13:30 IST
हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकती हैं ये 5 जड़ी-बूटियां, डाइट में ऐसे करें शामिल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Herbs to reduce high cholesterol levels : आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लोग शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से परेशान हैं। कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना यानी कई बीमारियों को न्योता देना। शरीर में ज्यादा कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर और नसों के जुड़ी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। दरअसल, कोलेस्ट्रॉल एक पदार्थ है जो खून की नसों में जमा हो जाता है। खून की नसों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं हो पाता है और ये कई बीमारियों की वजह बनता है। 

सीडीसी के मुताबिक शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल तब बढ़ता है जब लोग फिजिकली एक्टिव नहीं होते हैं और ज्यादा तेल, मसालेदार खाना खाते हैं। कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होने के बाद लोग डॉक्टर के पास जाते हैं और कई तरह की दवाओं का सेवन करते हैं। यदि आप भी कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो अपने खानपान में कुछ हर्ब्स को शामिल कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे हर्ब्स के बारे में जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में रहना हेल्दी और फिट, तो फॉलो करें ये 5 आदतें

हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने वाले 5 हर्ब्स - Herbs to reduce high cholesterol levels

Herbs to reduce high cholesterol levels अदरक

अदरक

अदरक कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। अदरक में बायोएक्टिव पाया जाता है, जो खून में कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाने में मदद करता है। नियमित तौर पर एक छोटा सा टुकड़ा अदरक खाने से कई बीमारियों और संक्रमण से बचाव करने में मदद मिलती है। 

मेथी दाना 

शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मेथी दाना बहुत फायदेमंद माना जाता है। मेथी दाना में विटामिन सी और फाइबर पाया जाता है जो कई बीमारियों से बचाव करने में भी मददगार साबित हो सकता है। आप मेथी दाना का पानी या इसे अपनी सब्जी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं। 

आंवला

आंवला में विटामिन, फाइबर, फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट्स, फास्फोरस, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। नियमित तौर पर आंवले का सेवन करने से शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित करने में मदद मिलती है। कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए आप प्रतिदिन आधे आंवले का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी डाइट में आंवले के जूस, आंवले का मुरब्बा और आंवले की चटनी जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं। 

Herbs to reduce high cholesterol levels अदरक

तुलसी

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद माने जाते हैं। तुलसी के पत्तों में जेनॉयल नामक तत्व हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करता है। तुलसी के पत्तों पर हुई रिसर्च में ये बात सामने आई है इसमें मौजूद बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण शरीर से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करते हैं। आप अपनी रोजाना ही डाइट में तुलसी के पत्तों का काढ़ा, तुलसी के पत्तों की चाय का तुलसी के पत्तों की कैंडी को आसानी से शामिल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः बेल का मुरब्बा खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल यानी की जैतून का तेल स्वास्थ्य लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है। ऑलिव ऑयल में मोनो अनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जो शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल पर हुई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि नियमित तौर पर इसका सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। 

 

Pic Credit: Freepik.com

 

Disclaimer