Expert

मोटापे का कारण बन सकते हैं ये 7 हेल्दी फूड्स, जानें कारण

वेट लॉस के दौरान कुछ ऐसे हेल्दी फूड्स हैं, जिनका सेवन करने से वजन घटने के स्थान पर बढ़ सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मोटापे का कारण बन सकते हैं ये 7 हेल्दी फूड्स, जानें कारण


Healthy Foods To Avoid During Weight Loss- मोटापा न सिर्फ कई बीमारियों का कारण बन सकता है, बल्कि ये आपके लुक्स को भी खराब करता है। ऐसे में कई लोग बढ़ते वजन को कम करने के लिए डाइटिंग और एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करते हैं। डाइटिंग करने के दौरान अक्सर वे अपनी डाइट में सिर्फ हेल्दी फूड्स को ही शामिल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई बार वे अपना वजन घटाने में नकामयाब रहते हैं। जिसका कारण वे हेल्दी फूड्स हैं, जिनमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में आइए डायटिशियन काजल अग्रवाल से कुछ ऐसे ही खाद्य पदार्थों के बारे में जानते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हेल्दी होता है, लेकिन वजन कम न होने का कारण बन सकता है। 

वजन कम करने के दौरान कौन-से हेल्दी फूड्स नहीं खाने चाहिए? - Which Healthy Foods To Avoid That Lead To Weight Gain In Hindi?

1. पीनटबटर, सीड्स और ड्राई फ्रूट्स 

ये सभी खाद्य पदार्थ हेल्दी फेट, फाइबर और फैट से भरपूर होते हैं, जो पेट को देर तक भरा हुआ महसूस कराने और समग्र स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करते हैं, लेकिन ये सभी चीजें कैलोरी से भरपूर होती हैं। इन चीजों के कम सेवन से भी आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा तेजी से बढ़ सकती है। इसलिए अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो अपनी डाइट में इन चीजों को एक सीमित मात्रा में शामिल करें। 

2. स्मूदी और फलों का जूस 

वजन कम करने के दौरान अक्सर हेल्दी रहने और पोषक तत्वों की कमी पूरी करने के लिए आप अपनी डाइट में स्मूदी या जूस को शामिल करते हैं। लेकिन हेल्दी लगने वाली ये चीजें वजन बढ़ाने का काम कर सकती हैं। स्मूदी और फलों के जूस में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है, जो आपके शरीर में फाइबर की कमी और कैलोरी की मात्रा बढ़ाने का काम करते हैं और वजन न घटने का कारण बन सकते हैं। इसलिए वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में स्मूदी और जूस के स्थान पर आप साबूत फलों का सेवन करें। 

इसे भी पढ़ें- क्या खराब मेंटल हेल्थ के कारण भी वजन घटाने में आती है परेशानी? जानें डॉक्टर से

3. सलाद ड्रेसिंग 

कई सलाद ड्रेसिंग, खासकर क्रीम या ऑयल कैलोरी से भरपूर होते हैं, जो एक हेल्दी सलाद को हाई कैलोरी वाले फूड में बदल सकते हैं। इसलिए अपने सलाद को स्वादिष्ट बनाने के लिए ड्रेसिंग का उपयोग करने के स्थान पर आप सादे सलाद का सेवन करने पर जोर दें। ताकि वजन कम करने की इस जर्नी को आप आसान बना सकें। 

4. अंडे

अंडा एक हेल्दी फूड है, जो प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का एक अच्छा स्रोत होता है, जो आपकी डाइट को ज्यादा पोष्टिक बनाने में मदद करता है। लेकिन अंडे में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में अंडा सीमित मात्रा में शामिल करें। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप कम कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इसलिए अपनी डाइट में किसी भी खाद्य पदार्थ को शामिल करने से पहले डायटिशियन या न्यूट्रिशनिस्ट से सलाह जरूर लें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

टीनएज में वजन घटाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, जल्दी दिखेगा असर

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version