Expert

Amarnath Yatra में बैन किए गए पूड़ी, पराठा जैसे 40 फूड्स, जानें क्यों हैं ये यात्रियों के लिए नुकसानदायक

Food Menu for Annual Shri Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के दौरान तले और मसालेदार खाने पर बैन लगाया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Amarnath Yatra में बैन किए गए पूड़ी, पराठा जैसे 40 फूड्स, जानें क्यों हैं ये यात्रियों के लिए नुकसानदायक


Food Menu for Annual Shri Amarnath Yatra 2023: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। 62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं। इस बार की अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा फूड मेन्यू जारी किया गया है। यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राई और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा जैसी भारी मिठाइयां और पूरियां व छोले-भटूरे जैसी चीजों पर बैन लगा दिया है।

बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस तरह के फूड आइटम तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होती हैं। इन फूड आइटम को बैन करने के साथ ही बोर्ड ने एक विस्तृत भोजन मेनू तैयार किया है, जो तीर्थयात्रियों और सेवा प्रदाताओं को भोजन परोसने और बेचने के लिए यात्रा क्षेत्र में आने वाले लंगर संगठनों, फूड स्‍टॉलों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर लागू होगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के दौरान खाने की किन चीजों पर बैन लगाया है और ऐसा क्यों किया गया है।

इसे भी पढ़ेंः Matcha Tea Benefits : वजन घटाने के लिए पिएं माचा टी, तेजी से पिघलेगी चर्बी

Food-Menu-for-Annual-Shri-Amarnath-Yatra-2023-ins2

अमरनाथ यात्रा पर बैन फूड्स की लिस्ट

बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा के दौरान जिन फूड आइटम पर बैन लगाया है उनमें पिज्जा, पराठा, कोल्ड ड्रिंक, जलेबी, खोया बर्फी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, बर्गर और तले पापड़ शामिल हैं। इसके अलावा स्नैक्स में चिप्स, तली चीजें जैसे समोसा या डीप फ्राई आइटम्स पर भी बैन लगाया गया है। साथ ही, यात्रा के दौरान नॉनवेज, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला और सिगरेट पर भी बैन लगाया गया है।&nbsp

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में पिएं पुदीने की पत्तियों का रस, सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे

अमरनाथ यात्रा के दौरान क्या खा सकेंगे श्रद्धालु

इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु अनाज, हरी सब्जियां, चाय-कॉफी, चावल, पोहा, लेमन ड्रिंक, ड्राई फ्रूट्स खा सकेंगे। इसके अलावा, गुड़ से बनी चीजें, साबूदाना या चावल से बनी खीर, दलिया, तिल के लड्डू, ढोकला, चिक्की, रेवड़ी, मखाने, ड्राई पेठा जैसी चीजों का भी लुत्फ श्रद्धालु उठा सकेंगे।Food-Menu-for-Annual-Shri-Amarnath-Yatra-2023-ins2

यात्रा में क्यों बैन की गयी तली हुई चीजें?

डाइटिशियन पूजा सिंह का कहना है कि जब हम ज्यादा ऊंचाई पर चढ़ते हैं, तो इसका सीधा असर फेफड़े, सिर और हार्ट पर पड़ता है। कई बार ऊंचाई पर चढ़ने की वजह से सिरदर्द के साथ उल्टी, नींद न आना, थकान और चक्कर आने  जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। ऐसे में कोई व्यक्ति अगर तली, मसालेदार और ज्यादा मीठा खाता है, तो इससे हालत और बिगड़ सकती है। कई बार यह हार्ट अटैक और लंग्स में इन्फेक्शन का भी कारण बन सकता है। डाइटिशियन का कहना है कि पहाड़ पर चढ़ने या किसी भी लंबी यात्रा के दौरान ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जो आसानी से पच सके। साथ ही, बॉडी को एनर्जी दे सके।

Image Credit: Instagram

Read Next

बिहार के छपरा में जन्मी अद्भुत बच्ची, 4 हाथ, 4 पैर, 4 कान और 2 हार्ट देख डॉक्टर हुए हैरान

Disclaimer