children gut, gut microbiota बच्चों में बड़ों के मुकाबले एलर्जी के मामले अधिक देखे जाते हैं। कई बार यह एलर्जी आम होती है, लेकिन कुछ मामलों में यह बच्चों के पेट और आंत से जुड़ी हो सकती है। हाल ही में नेचर कम्युनिकेशन्स जर्नल में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक बच्चों में बचपन में होने वाली एलर्जी आंतों में मौजूद बैक्टीरिया के कारण भी हो सकती है।
अस्थमा और एग्जिमा की भी रहती है समस्या
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया एंड बीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल द्वारा की गई इस स्टडी के मुताबिक बच्चों में गट माइक्रोबियम एलर्जी के साथ ही अस्थमा, एग्जिमा, फूड एलर्जी या फिर अन्य समस्याओं का भी कारण बन सकता है। शोधकर्ताओं द्वारा स्टडी में 1115 बच्चों को शामिल किया गया। इसमें नवजात से लेकर उनके 5 साल के हो जाने तक उन्हें फॉलोअप किया गया। इनमें से 592 बच्चों में गट माइक्रोबियम के कारण एलर्जी की समस्या देखी गई। बच्चों के स्टूल का सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया, जिसमें इस समस्या का पता लग सका।
यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की वेबसाइट के मुताबिक गट माइक्रोबायोटा न केवल एलर्जी बल्कि, इम्यून सिस्टम और ब्रेन को भी प्रभावित कर सकता है। यह बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य में बाधा बनने के साथ ही उनकी शारीरिक विकास और न्यूरोकॉग्नेटिव विकास को भफी प्रभावित कर सकता है। ऐसी स्थिति होने के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। ऐसे में मां के दूध पिलाने के तरीके, बच्चों द्वारा ली जाने वाली डाइट, उनके पैदा होने की स्थिति आदि पर भी निर्भर कर सकता है। शरीर में सैकड़ों लाखों ओर्गेनिज्म पाए जाते हैं, जिन्हें माइक्रोबायोटा के नाम से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों में क्रोंस बीमारी के इन 10 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, जानें इसके कारण, खतरे, जांच और बचाव के टिप्स
बच्चों को एलर्जी से कैसे बचाएं?
इस विषय में अधिक जानकारी पाने के लिए हमने एससीपीएम हॉस्पिटल के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ सुमन से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बच्चों में एलर्जी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए बच्चों को बाहर का खाना बिलकुल न दें। उनकी डाइट को पूरी तरह से हेल्दी रखें। अगर उन्हें स्किन एलर्जी हुई है तो ऐसे में बर्फ से स्किन की सिकाई कर सकते हैं।