सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसके मरीज हर साल लाखों की संख्या में आते हैं। हर साल इस बीमारी के चलते सैकड़ों लोगों की मौत तक होती है। हालांकि, इसे लेकर सरकार द्वारा लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार बच्चेदानी के मुंह के कैंसर (Cervical Cancer) को लेकर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर सकती है। इसे लेकर मंत्रालय की ओर से से ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) वैक्सीनेशन का कैंपेन चलाया जा सकता है।
9 से 14 साल की उम्र की लड़कियों को लगेगी फ्री वैक्सीन
आमतौर पर 9 से 14 साल की उम्र की लड़कियों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है। इसे देखते हुए इस उम्र की लड़कियों को फ्री वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीनेशन ड्राइव को 3 भागों में बांटकर इसे 3 सालों में पूरा किया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो यह दुनियाभर में चौथे नंबर का सबसे आम कैंसर है। भारत में हर साल 1,20,000 से ज्यादा महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से प्रभावित होती हैं।
टॉप स्टोरीज़
कुछ ही समय में शुरू हो सकती है ड्राइव
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के पास वैक्सीनेशन के लिए 6.5 करोड़ से 7 करोड़ डोज मौजूद है, जिसे लेकर कुछ ही समय में वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले चरण की शुरूआत की जा सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पिछले साल CERVAVAC वैक्सीन लॉन्च की थी। प्राइवेट मार्केट में इस वैक्सीन की कीमत 2,000 रुपये डोज है। महिलाओं को इसकी दो डोज लेने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें - Cervical Cancer Vaccine: भारत में बनी सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन है बिल्कुल सेफ और प्रभावी, नई स्टडी में खुलासा
सर्वाइकल कैंसर से बचने के तरीके
- खराब खान-पान रखने से भी सर्वाइकल कैंसर होने की समस्या बढ़ती है। इसलिए इससे बचने के लिए हेल्दी डाइट लें।
- इस कैंसर से बचने के लिए समय-समय पर टेस्ट कराना भी जरूरी होता है।
- ऐसे में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
- इससे बचने के लिए वैक्सीन लगवाना भी काफी कारगर विकल्प है।
- ऐसे में धूम्रपान और शराब पीने से भी यह समस्या बढ़ सकती है।