Health Tips: चाय या दूध के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, पड़ सकता है सेहत पर बुरा असर

आपको चाय या दूध के साथ आयरनयुक्‍त खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए, यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Health Tips: चाय या दूध के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, पड़ सकता है सेहत पर बुरा असर

कुछ खाद्य पदार्थों को एक साथ खाने से उनसे मिलने वाले पोषक तत्‍वों को कम कर सकता है और आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। क्‍योंकि कुछ खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं, जो एक दूसरे के विपरीत होते हैं और यदि उन्‍हें साथ में खाया जाए, तो उसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। वैसे तो कुछ सामान्‍य सी चीजें हम सभी को पता हैं, जैसे कि मछली के साथ दही और चिकन या मटन के साथ दूध पीना नुकसान भरा हो सकता है। आइए यहां हम आपको यहां बता रहे हैं कि आपको चाय या दूध के साथ किन खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। 

चाय के साथ न खाएं नट्स या हरी सब्जियां 

खाली पेट चाय का सेवन ही नहीं, बल्कि आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के साथ चाय पीना भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। चाय में पाए जाने वाले कुछ यौगिकों को टैनिन और ऑक्सालेट्स कहा जाता है, जो कि आयरन के अवशोषण को रोक सकते हैं, खासकर प्‍लांट-बेस्‍ड आयरन को। ये यौगिक शरीर के अंदर आयरन के अवशोषण को रोक सकते हैं। टैनिन की सबसे अधिक मात्रा ब्लैक टी में होती है और ग्रीन टी, व्हाइट टी और ओलोंग टी में भी इसकी मात्रा होती है। इसलिए आप कभी भी चाय के साथ प्‍लांट-बेस्‍ड आयरन जैसे कि नट्स, सूखें मेवे या बीज, हरी पत्‍तेदार सब्जियां, साबुत अनाज और बीन्‍स के सेवन से बचें। 

इसे भी पढ़ें: बासी बचे खाने की बर्बादी के बजाय करें इन 5 तरीकों से खाने का दोबारा इस्‍तेमाल

Nuts With Tea

कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों के साथ बिना भिगोए हुए नट्स

अधिकांश नट्स में बाहरी सतह में एक यौगिक होता है, जिसे फाइटिक एसिड कहा जाता है। यह एक एंटी-पोषक तत्व माना जाता है और खाने से कैल्शियम, आयरन और जस्ता के अवशोषण को कम कर सकता है। बादाम में फाइटिक एसिड सबसे अधिक मात्रा होती है। इयलिए कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थों के साथ आप बिना भिगोए नट्स न खाएं। यह भी एक वजह है कि नट्स को भिगोकर खाने की सलाह दी जाती है, रात भर भिगोए नट्स में फाइटिक एसिड की मात्रा कम हो सकती है और खनिज अवशोषण में वृद्धि हो सकती है।

दूध के साथ दही 

आप कभी भी दूध और दही को एक साथ न खाएं। भले ही दही और दूध एक ही स्रोत से प्राप्त होते हैं लेकिन दूध और दही के संयोजन से कुछ लोगों में गैस्ट्रिक जलन या अपच की समस्‍या हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इन दोनों को एक साथ सेवन करने से बचें। 

Milk With Yogurt

दूध और आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ

जैसे कि चाय के साथ आयरन युक्‍त खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए, वैसे ही दूध के साथ भी। क्‍योंकि कभी भी डेयरी प्रॉडक्‍ट के साथ आयरन युक्त खाद्य पदार्थों या आयरन सप्लीमेंट का सेवन करना नुकसान भरा हो सकता है। दूध या डेयरी प्रॉडक्‍ट में मौजूद कैल्शियम आतों में आयरन के अवशोषण को कम कर सकता है, इसलिए इन्‍हें एक ही समय के बजाय, अलग-अलग समय में सेवन करना ही अच्‍छा विचार है। 

इसे भी पढ़ें: स्‍वाद भी बना रहेगा और सेहत भी अगर इन 5 तरीकों से खाने को बनाएंगे हेल्‍दी

खाने के गलत कॉम्‍बीनेशन के नुकसान

यदि आप खाद्य पदार्थों का गलत कॉम्‍बीनेशन रखते हैं, तो आपकी सेहत पर कई बुरे असर पड़ सकते हैं:  

वात, पित्‍त और कफ में गड़बड़ी 

अपच या इंफ्लमेशन 

कब्ज या दस्त

एलर्जी 

शरीर में पोषक तत्वों की कमी

Read More Article On Healthy Diet In Hindi

Read Next

Desi Indian Diet: इम्यूनिटी बूस्टर है राजमा चावल, शेफ विक्की रत्नानी से जानें राजमा चावल खाने के फायदे

Disclaimer