जांघ की भीतरी तरफ होने वाले फोडे़-फुंसियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

क्या आपकी जांघों के अंदरूनी हिस्सेंं में फुंसी होती हैं? तो आइए यहां इससे निपटने के उपाय बताए गए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
जांघ की भीतरी तरफ होने वाले फोडे़-फुंसियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

जांघो के अंदरूनी हिस्सों  में होने वाले फोड़े-फुंसी काफी दर्दनाक हो सकते हैं। क्योंकि यह फुंसी त्वचा के नीचे बालों के रोम की सूजन के कारण होते हैं। इसके अलावा, जांघों के अंदरूनी हिस्से में खरोंच या कपड़े की रगड़ भी फोड़े-फुंसी का कारण बन सकती है। यह खासकर आपकी जांघों के संवेदनशील क्षेत्रों में हो सकते हैं। इन फुंसियों में खुजली की समस्या होती है और लंबे समय तक नजरअंदाज करने से इनमें मवाद भी भर सकता है। आइए यहां हम आपको जांघों के अंदरूनी हिस्‍सों में होने वाली फुंसियों के कारण और इससे निपटने के उपाय बतात हैं। 

 5 home remedies

जांघों के अंदरूनी हिस्से में फोड़े-फुंसी होने के कारण 

आमतौर पर जब त्वचा पर कोई कट-फट या खरोंच आती हैं, तो त्वचा की सतह पर मौजूद खास बैक्टीरिया स्टेरफिलोकोकस ऑरियस, बालों के रोम तक पहुंचते हैं। यह बैक्टीरिया संक्रमण का कारण बनते हैं जिसके कारण या त्वचा में जैसे कि जांघ के आसपास फोड़े-फुंसी होने लगते हैं। आइए यहां हम आपको जांघों के अंदरूनी हिस्से में होने वाले फुंसियों से निपटने के उपाय बता रहे हैं। 

हल्दी

हल्दी एक औषधीय जड़ी-बूटी है, जो आपकी कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। ऐसा माना जाता है कि हल्दी में करक्यूूमिन होता है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए वरदान के समान है। यह एक एंटीबायोटिक के रूप में काम करता है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। यही वजह है कि हल्दी फोड़े-फुंसी को दूर करने में मदद करती है। जांघों के अंदरूनी हिस्सों में होने वाले फोड़े-फुंसी से निपटने के लिए आप 1 चम्मदच हल्दी पाउडर लें। अब आप उसमें अदरक का रस डालें और पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप नारियल का तेल मिलाएं और फिर इस पेस्ट को उंगली से फुंसियों में लगाएं। अब आप 15 मिनट इसे लगा रहने दें और फिर इसे साफ कर लें। 

एप्सम सॉल्ट  

एप्सम सॉल्ट आपकी जांघों में होने वाली फुंसियों से निपटने का एक अच्छा उपाय है। यह आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है। एप्सम सॉल्ट जांघों में होने वाले फोड़े-फुंसियों के लिए जिम्मेदार बैक्टीबरिया के विकास को रोकने में मददगार है। आप गर्म पानी में एप्सम सॉल्ट मिलाएं और फिर आप एक कपड़े को इस पानी में भिगोएं। फिर आप कपड़े को निचोड़ लें और उसे प्रभावित जगह पर लगाएं। आप एप्सम सॉल्ट को अपने नहाने के पानी में भी मिला सकते हैं।

लहसुन 

लहसुन में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपको फोड़े-फुंसियों से राहत दिला सकते हैं। लहसुन के रस में एंटीबैक्टीऐरियल और एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं। जिसकी वजह से जांघो में होने वाली फुंसियों को ठीक करने में मददगार माना जाता है। इसलिए आप 4 या 5 लहसुन की कलियां लें और फिर इनको कुचल लें। 

  • इसके बाद आप इसका रस अपनी अंदरूनी जांघो में जहां फुंसी हैं, वहां लगाएं। 
  • 30 मिनट रखने के बाद आप इसे साफ कर दें। ऐसा आप हफ्ते में 2 या 3 बार कर सकते हैं। 

प्याज

प्याज का रस आपके बालों से लेकर आपकी त्वचा तक के लिए फायदेमंद है। प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। 

आप एक प्याज लें और उसे पीस लें। अब आप इस पीसे हुए प्याज को रूई में रखें और फिर इसे अपने फोड़े-फुंसी पर लगा लें। यह आपके जांघो में होने वाली फुंसियों का इलाज करने में मदद करेगा।  

इसे भी पढ़ें- मेथी दाना हो या दालचीनी, खीरा हो या शलजम, मधुमेह के मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद, डायटीशियन से जानें

नीम

  • कड़वे स्वाद वाली नीम आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं। जिसकी वजह से ये त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन से लेकर फोड़े-फुंसी की समस्या में मददगार हो सकती है। 
  • इसके लिए आप नीम की पत्तियां लें और उन्हें  पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को आप प्रभावित जगह में लगा लें। इस पर आप पट्टी भी लगा सकते हैं। 

इस तरह ये कुछ घरेलू उपाय हैं, जो आपको पैरों के अंदरूनी हिस्सों  में होने वाले फोड़े और फुंसियों को दूर करने में मददगार हैं। 

Read More Article On Home Remedies In Hindi

Read Next

Elderberry Benefits: जुखाम और फ्लू से लेकर हार्ट हेल्‍थ के लिए फायदेमंद है एल्डरबेरी, जानें इसके अन्‍य फायदे

Disclaimer