Fact Checked

Fact Check: क्या ब्रेस्ट साइज बड़ा होने से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से सच्चाई

Does Breast Size Affect Your Risk of Breast Cancer: क्या ब्रेस्ट साइज बड़ा होने की वजह से भी कैंसर हो सकता है? जानें इसको लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर।
  • SHARE
  • FOLLOW
Fact Check: क्या ब्रेस्ट साइज बड़ा होने से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से सच्चाई


Does Breast Size Affect Your Risk of Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर या स्तन कैंसर की वजह से हर साल लाखों मरीजों की मौत होती है। साईटकेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर 28 में से 1 महिला ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती है। इस घातक बीमारी का सही समय पर पता नहीं चल पाता है और इसकी वजह से इलाज में देरी के कारण मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है। शरीर के किसी भी हिस्से में कोशिकाओं की असामान्य और अनियंत्रित वृद्धि होने के कारण कैंसर की समस्या हो जाती है। जब कैंसर कोशिकाएं ब्रेस्ट में बनने लगती हैं, तो ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत होती है। ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी को लेकर लोगों में जानकारी की कमी है। लोगों को लगता है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं में ही होता है, जबकि ऐसा नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी महिला और पुरुष दोनों को हो सकती है। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि ब्रेस्ट साइज बड़ा होने पर आपको इसका खतरा बढ़ जाता है।

सेहत और खानपान से जुड़ी ऐसी बातों की सच्चाई बताने के लिए हम 'धोखा या हकीकत' नाम से एक सीरीज चला रहे हैं। इसके तहत हम आपको ऐसी ही बातों की सच्चाई डॉक्टर या एक्सपर्ट के जरिए देने की कोशिश कर रहे हैं। ओनलीमायहेल्थ की स्पेशल Fact Check सीरीज 'धोखा या हकीकत' में आइए जानते हैं, क्या वाकई ब्रेस्ट साइज बड़ा होने पर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है या यह बात सिर्फ मिथक मात्र है।

क्या ब्रेस्ट साइज बड़ा होने से कैंसर हो सकता है?- Does Breast Size Affect Your Risk of Breast Cancer in Hindi

ऐसा कहा जाता है कि ब्रेस्ट साइज बड़ा या हैवी होने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसको लेकर दुनियाभर में तमाम रिसर्च और अध्ययन भी हुए हैं, लेकिन वैज्ञानिक इसको लेकर किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप सिंह कहते हैं कि, "ऐसे ब्रेस्ट जिनकी डेंसिटी ज्यादा होती है और फैट कम होता है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर विकसित होने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे लोगों को नियमित रूप से कैंसर स्क्रीनिंग कराने की सलाह दी जाती है।"

Does Breast Size Affect Your Risk of Breast Cancer

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ये 8 मिथक हैं बहुत कॉमन, डॉक्टर से जानें सच्चाई

ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी लाइफस्टाइल और डाइट के अलावा जीन, हेल्थ हिस्ट्री, फैमिली हिस्ट्री समेत कई चीजों के कारण होती है। इसके पीछे उम्र, वजन और शरीर के हार्मोनल लेवल का भी अहम रोल होता है। जेनेटिक वेरिएशन के कारण भी महिलाओं के स्तन के आकार में बदलाव होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि बड़े ब्रेस्ट होने से कैंसर हो सकता है। हर मरीज में ब्रेस्ट कैंसर के लिए अलग-अलग कारण जिम्मेदार होते हैं। 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण- Breast Cancer Symptoms in Hindi

ब्रेस्ट कैंसर में स्तन की कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि या परिवर्तन होता है। मरीज में ब्रेस्ट कैंसर होने पर प्रमुख रूप से ये लक्षण दिखाई देते हैं- 

  • ब्रेस्ट में सूजन और गांठ
  • गांठ का बढ़ना
  • न‍िप्‍पल एर‍िया में खुजली 
  • ब्रेस्‍ट के आकार में बदलाव
  • ब्रेस्‍ट में दर्द होना
  • ब्रेस्ट में लालिमा और रैशेज

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों में तमाम तरह के मिथक प्रचलित हैं, ऐसी किसी भी बात पर भरोसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको हेल्दी डाइट और अच्छी जीवनशैली अपनानी चाहिए। इसके अलावा वजन को नियंत्रित रखने से भी आप इस समस्या से बच सकते हैं। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत एक्सपर्ट चिकित्सक की देखरेख में जांच करानी चाहिए। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

World Breast Cancer Awareness Month: स्टेज 4 स्तन कैंसर के क्या लक्षण होते हैं? जानें डॉक्टर से

Disclaimer