बदलती लाइफस्टाइल का असर हमारे शरीर पर भी पड़ता है जिसका एक बुरा प्रभाव है हेयरफॉल की समस्या। अगर आप लगातार बालों को कम होता देख रहे हैं तो सावधान हो जाएं, ये समस्या इतनी बड़ी नहीं है कि इसे ठीक न किया जा सके पर इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि हेयरफॉल को अगर आपने लंबे समय तक नजरअंदाज किया तो आगे चलकर बाल कम हो जाएंगे। बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप एसेंशियल ऑयल की मदद से घर पर हेयर टॉनिक बना सकते हैं। हेयर टॉनिक से बालों की ग्रोथ भी होगी और बालों की समस्याओं से आपको छुटकारा भी मिलेगा। इस लेख में हम 5 एसेंशियल ऑयल की मदद से हेयर टॉनिक बनाने का तरीका और फायदे जानेंगे।
image source:shopify
5 एसेंशियल ऑयल से बनाएं हेयर टॉनिक (Mixing essential oils to make hair tonic)
1. रोज़मेरी ऑयल: इस ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, ये बाल की ग्रोथ में मदद करता है और बाल को सफेद होने से बचाता है।
2. टी ट्री ऑयल: टी ट्री ऑयल में रोगाणुरोधी गुण होते हैं, इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और बाल लंबे होते हैं।
3. देवदार ऑयल: देवदार ऑयल में एंटीफंगल गुण होते हैं, स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में ये मददगार है।
4. लेमनग्रास ऑयल: ये ऑयल बाल के रोम को मजबूत करता है, इसमें एस्ट्रिंजेंट गुण भी होते हैं जिससे खुजली की समस्या दूर होती है।
5. लैवेंडर ऑयल: लैंवेंडर ऑयल में माइक्रोबियल गुण होते हैं, इससे डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- बालों के लिए विटामिन: बालों को तेजी से बढ़ाने में मददगार हैं ये 6 विटामिन्स, जानें किन फूड्स से मिलेंगे ये
टॉप स्टोरीज़
घर के बने हेयर टॉनिक के फायदे (Benefits of homemade hair tonic)
- घर के बने हेयर टॉनिक को इस्तेमाल करने से बाल झड़ना कम होते हैं।
- एसेंशियल ऑयल से बने हेयर टॉनिक को लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
- जिन लोगों के स्कैल्प में खुजली की समस्या है वो भी दूर होती है।
- अगर बाल मुरझाए नजर आते हैं तो हेयर टॉनिक लगाकर बालों में शाइन नजर आती है।
- अगर बाल ड्राय रहते हैं तो हेयर टॉनिक लगाएं, बाल मुलायम हो जाएंगे।
हेयर टॉनिक कैसे बनाएं? (How to make hair tonic)
image source:google
सामग्री: सभी जरूरी एसेंशियल ऑयल, कैरियर ऑयल
तरीका:
- हेयर टॉनिक बनाने के लिए नारियल के तेल में लैवेंडर ऑयल, रोज़मेरी ऑयल, टी ट्री ऑयल, देवदार ऑयल, लेमनग्रास ऑयल को मिक्स करें।
- सब तेल की 4-4 बूंद आपको एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करनी है।
- अब आप कैरियर ऑयल के रूप में बादाम या नारियल का तेल मिला सकते हैं।
- कैरियर की मात्रा एसेंशियल ऑयल की कुल मात्रा से आधी रहेगी।
- अब एक शिशी या स्प्रे बॉटल लें, उसमें मिश्रण को डालकर अच्छी तरह से शेक करें।
- आपको हेयर टॉनिक में थोड़ा सा उबला हुआ पानी भी मिलाना है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ का कारण बनती हैं आपकी ये 5 गलतियां, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें 10 टिप्स जो दूर करेंगी रूसी
हेयर टॉनिक इस्तेमाल करने का तरीका (How to use hair tonic)
- आपका हेयर टॉनिक तैयार है, आप इसे हल्के गीले बालों पर एप्लाई करें।
- अपने बालों को शैम्पू करने के बाद हेयर टॉनिक को पूरे स्कैल्प पर स्प्रे कर लें।
- आप ड्रॉपर की मदद से भी स्कैल्प में हेयर टॉनिक लगा सकते हैं।
- एयरटाइट बॉटल का इस्तेमाल करें, ध्यान रखें कि बॉटल अंदर और बाहर से साफ हो।
- हेयर टॉनिक का इस्तेमाल करने से पहले हर बार बॉटल को शेक करें ताकि मिश्रण अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
- स्कैल्प के उन हिस्सों में जरूर स्प्रे करें जहां बाल कम हों।
- अगर आपने बालों को शैम्पू नहीं किया है और हेयर टॉनिक का इस्तेमाल करना है तो पहले बालों पर पानी स्प्रे करें फिर टॉनिक लगाएं।
- अपनी उंगलियों से स्कैल्प को मसाज करें, और हाथ को सर्कुलर मोशन में घुमाएं, कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें।
अगर आपके बालों में ज्यादा हेयर टॉनिक लग जाए और बाल चिपके हुए नजर आएं तो आप एक्सट्रा ऑयल निकालने के लिए बालों पर गुनगुने पानी का स्प्रे करें और साफ तौलिए से बालों को पोछें तो एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा।
main image source:squarespace