
eating habits to improve work productivity in hindi : कई बार आपके साथ ऐसा होता होगा कि काम के दौरान अच्छी तरह कनसंट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं या फिर काम पर फोकस करते हुए परेशानी महसूस कर रहे हैं। इस वजह से न चाहते हुए भी काम देरी से खत्म होता है और दिन के अंत में यह अनुभव होता है कि काम की प्रोडक्टिविटी बहुत कम है। इसकी एक मुख्य समस्या यह है कि आपकी ईटिंग हैबिट्स सही नहीं है, जो आपको काम पर फोकस नहीं करने देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़े, तो अपनी ईटिंग हैबिट्स को बेहतर बनाना होगा। ध्यान रखें कि काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप फोकस्ड रहें और फोकस बढ़ाने के लिए आपको अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहने की जरूरत होती है और ऊर्जा की मात्रा कम नहीं होनी चाहिए। क्या आप जानना चाहते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है! तो इस लेख को आगे पढ़िए।
मील प्लान करें
आमतौर पर लोग अपने मील को प्लान नहीं करते हैं। इस वजह से पूरे दिन कुछ भी खा लेते हैं। जबकि ऐसा करना सही नहीं है। जब आप बिना प्लान के मील खाते हैं तो उसमें अनहेल्दी फूड आइटम्स ज्यादा शामिल होते हैं, जो आपको पूरे दिन सुस्त रखते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि काम के दौरान आप आलसपना महसूस करते हैं। इसके बजाय अगर आप मील प्लान करेंगे, तो अपनी डाइट में ज्यादा हेल्दी चीजें शामिल करेंगे, जो आपको एक्टिव बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। मील प्लानिंग की मदद से आपकी अच्छे फूड हैबिट्स भी इंप्रूव होते हैं।
इसे भी पढ़ें : क्या आप भी बिना ध्यान अंजाने में ही कुछ-न-कुछ खाते रहते हैं? जानें कितनी खतरनाक हो सकती है अनकॉन्शियस ईटिंग
घर का बना खाना खाएं
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो बाहर से खरीदा हुआ खाना खाना पसंद करते हैं। जबकि यह एक ऐसी आदत है, जो न सिर्फ आपको शारीरिक रूप से कमजोर बनाती है बल्कि सुस्त भी बनाती है। दरअसल बाहर के बने खाने में न तो साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है और न ही उनमें पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए जब भी आप बाहर का खाना खाते हैं, तो आपको एसिडिटी, हार्ट बर्न जैसी प्रॉब्लम होने लगती है। इससे अलग, अगर आप नियमित रूप से घर का बना खाना खाते हैं, तो आप एक्टिव रहते हैं और इससे आपकी इम्युन पॉवर भी मजबूत होती है। यानी आप कम बीमार पड़ते हैं और हेल्दी खाने की वजह से काम में अच्छी तरह फोकस्ड भी रह पाते हैं।
हेल्दी स्नैक्स खाएं
अक्सर देखने में यह आता है कि ज्यादातर लोग अपने वर्किंग टेबल पर बैठे-बैठे बहुत कुछ खाते रहते हैं। इनमें ज्यादातर आलू के चिप्स, चॉकलेट, सैंडविच जैसी चीजें शामिल होती हैं। ये सभी अनहेल्दी स्नैक्स कहलाते हैं। अनहेल्दी स्नैक्स खाने की वजह से भले आपको पेट भरे होने का अहसास होता है, लेकिन ये आपके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होते हैं। आपको चाहिए कि स्नैक्स टाइम पर हेल्दी स्नैक्स खाएं। हेल्दी स्नैक्स में मखाने, दाल के स्प्राउट्स, स्मूदी आदि शामिल हैं। इन्हें खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मिलेंगे और आप सुस्त भी महसूस नहीं करेंगे।
image credit : freepik