Keloids In Ears: कई जाने-अनजाने लोगों को चोट या खरोंच लग जाती है। वैसे तो समय के साथ चोट के घाव भर जाते हैं, लेकिन कई बार इन घावों के निशान स्किन पर बने रह जाते हैं। कई बार यह स्कार बढ़ने लगते हैं और चर्बी की गांठ की तरह बन जाते हैं। इसे केलॉइड कहा जाता है। केलॉइड किसी चोट या कट के निशान से बना घाव का निशान है, जो समय के साथ एक बड़ा निशान और गांठ की तरह दिख सकता है। अक्सर यह घाव छाती, बांह, हाथ की ऊपरी हिस्से पर देखने को मिलता है। इस लेख में आपको कान के पास होने वाले केलॉइड्स के बारे में बताएंगे। साथ ही, इसके मुख्य कारण और इलाज के तरीके को भी बताया गया है।
कान में केलॉइड्स होने के कारण - Causes Of Keloids in Ears In Hindi
कान में केलॉइड होने का मुख्य कारण कान को छिदवाना माना जाता है। यर्थाथ अस्पताल के ईएनटी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर शिखा शर्मा के अनुसार कान में किसी तरह की चोट भी केलॉइड्स की वजह हो सकती है। जब किसी का कान छिदवाया जाता है तो, तो घाव ठीक होने की प्रक्रिया के दौरान स्किन एक जगह इकट्ठा होकर निशान बना देती है। कान पर केलॉइड्स कान के छेद के पास ही उभरता है। कभी-कभी यह तेजी से विकसित होते हैं, तो कई बार उनके बनने में कई महीनों का समय लगता है।
कान पर केलॉइड्स होने के अन्य कारण - Other Causes Of Keloids in Hindi
आपकी त्वचा पर किसी भी प्रकार की चोट से केलॉइड बन सकता है। कान पर उभरने वाले केलॉइड्स की कुछ वजह आगे बताई गई हैं।
- मुंहासे होना
- चिकन पॉक्स
- किसी सर्जरी के निशान
- कीड़े का काटना
- टैटू बनाना, आदि।
कान के केलॉइड्स का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment Of Keloids in Ear In Hindi
सर्जरी
डॉक्टर केलॉइड्स को हटाने के लिए सर्जरी का विकल्प चुन सकते हैं। लेकिन, यदि केवल सर्जरी को ही चुना जाता है, तो इससे केलॉइड्स कान पर दोबारा से उभर सकता है। इसी वजह से अन्य इलाज प्रक्रिया के साथ सर्जरी की जाती है।
प्रेशर इयररिंग
यदि आपने कान के केलॉइड को हटाने के लिए सर्जरी की है, तो आपका डॉक्टर प्रक्रिया के बाद प्रेशर इयररिंग पहनने की सलाह दे सकते हैं। ये इयररिंग आपके कान के हिस्से पर एक समान दबाव डालती हैं, जो सर्जरी के बाद केलॉइड को बनने से रोकने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, अधिकांश लोगों के लिए प्रेशर इयररिंग्स भी बहुत असुविधाजनक होता है, और उन्हें 6 से 12 महीनों तक प्रतिदिन 16 घंटे पहनने की आवश्यकता होती है।
कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स और अन्य इंजेक्शन
डॉक्टर केलॉइड्स को कम करने व लक्षणों से राहत देने के लिए कुछ दवाएं दे सकते हैं। साथ ही, इसे नरम बनाने में मदद करने के लिए आपके केलॉइड में दवाएं इंजेक्ट कर सकते हैं। केलॉइड में सुधार होने तक आपको हर तीन से चार सप्ताह में इंजेक्शन लागने होते हैं।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में हो जाते हैं फोड़े-फुंसियों से परेशान, तो आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
इसके अलावा, आप केलॉइड्स को दूर करने के लिए लेजर थेरेपी व अन्य दवाएं घाव के निशान पर लगा सकते हैं। हाल में उभरे केलॉइड्स को जल्द ठीक किया जा सकता है। जबकि, लंबे समय के बाद केलॉइड्स को ठीक करने में ज्यादा समय लग सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version