
कई बार गंदगी और अन्य कारण की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं और इंफेक्शन हो जाता है। इसी तरह कान की त्वचा पर एक्जिमा की समस्या देखने को मिलती है। एक्जिमा की समस्या बच्चों, वयस्कों और बुजुर्गों को किसी भी समय हो सकती है। एक्जिमा की समस्या में कान की त्वचा सूख जाती है। इसके साथ ही त्वचा पर खुजली लगती है। लोगों को कान के पीछे व कान के बाहरी हिस्से की त्वचा पर एक्जिमा की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या में कान में सूजन भी आ सकती है। अगर इस समस्या का सही समय पर इलाज न किया जाए तो इससे कान की अन्य समस्या हो सकती है। इस लेख में आपको कान में एक्जिमा होने के कुछ मुख्य कारण और लक्षण बताए गए हैं। साथ ही आपको इसके बचाव के कुछ तरीकों को भी बताया गया है।
कान में एक्जिमा क्या है? What is Ear Eczema In Hindi
एक्जिमा एक बेहद ही आम समस्या है, जो किसी को भी किसी समय हो सकती है। इस समस्या में कान की त्वचा पर लाल रंग के दाने हो जाते हैं। व्यक्ति को इसमें खुजली रहती है। एक्जिमा की समस्या ईयर कैनाल के बाहरी त्वचा या अंदर की त्वचा पर हो सकती है। जिन लोगों को सोरायसिस की समस्या होती है उनको एक्जिमा होने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार बैक्टीरिया की वजह से भी स्किन पर इंफेक्शन और एक्जिमा की समस्या हो सकती है। जब किसी बैक्टीरिया व जीवाणु की वजह से एक्जिमा होता है, तो उसे कांटेक्ट डर्मेंटाइटिस कहा जाता है। वैसे यह समस्या संक्रामक नहीं होती है। जिस वजह से एक से दूसरे में फैलने की संभावना कम होती है।
कान में एक्जिमा होने पर क्या लक्षण महसूस होते हैं? Ear Eczema Symptoms In Hindi
कान का एक्जिमा होने पर मरीज कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं। इसके लक्षण आगे बताए गए हैं।
- कान की त्वचा पर पपड़ी बनना,
- ईयर कैनाल (कान का अंदुरुनी हिस्सा) की त्वचा सूखना,
- कान की त्वचा में लालिमा होना,
- कान में सूजन आना,
- कान में खुजली होना,
- कान से सफेद रंग का डिस्चार्ड होना,
वैसे तो इसके लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसा आवश्यक नहीं है कि एक व्यक्ति में सारे लक्षण दिखाई दें। कुछ लोगों को गंभीर लक्षण महसूस हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : इन कारणों से हो सकता है आपको एक्जिमा (खुजली) की समस्या, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
कान में एक्जिमा के क्या कारण हो सकते हैं? Causes Of Ear Eczema In Hindi
कान में एक्जिमा होने का कोई निश्चित कारण नहीं होता है। इस समस्या के लिए कई कारक जिम्मेदार हो सकते हैं। इसमें व्यक्ति के जीन में बदलाव (gene mutation) को भी शामिल किया जा सकता है। इसमें त्वचा को सुरक्षित रखने वाला प्रोटीन फिलाग्रेन प्रभावित होता है, जिसकी वजह से त्वचा पर एक्जिमा की समस्या हो सकती है। इसमें व्यक्ति को जलन हो सकती है।
कान का एक्जिमा होने के कुछ सामान्य कारक
- एलर्जी की समस्या होना,
- कान में ईयररिंग व अन्य आभूषण से रिएक्शन होना,
- कान की त्वचा में परफ्यूम से रिएक्शन,
- साबुन की वजह से त्वचा पर संक्रमण होना,
- धूम्रपान अधिक करना,
- चिंता व तनाव,
- त्वचा का संक्रमण, आदि।
इसे भी पढ़ें : एक्जिमा के कारण खुजली से हैं परेशान, तो इन तरीकों से पाएं राहत
कान के एक्जिमा का इलाज कैसे किया जाता है? Treatment Of Ear Eczema In Hindi
कान का एक्जिमा की समस्या होने पर आप कान के विशेषज्ञ से मिलें। इस समस्या में डॉकटर आपको एक्जिमा की स्थिति के आधार पर एंटी फंगल क्रीम दे सकते हैं। इसके अलावा स्किन की जांच कर एक्जिमा के इलाज के लिए कुछ दवाएं दी जा सकती हैं। डॉक्टर कुछ मामलों में फोटो थेरेपी का भी उपयोग कर सकते हैं।
कान में किसी भी तरह की समस्या में घरेलू उपाय अपनाने की बजाय डॉक्टर से संपर्क करें। घरेलू उपायों से बेशक आपको दर्द या इंफेक्शन में थोड़ा आराम मिल सकता है। लेकिन आपको समस्या का पूर्ण इलाज कराने के लिए डॉक्टर से ही संपर्क करना चाहिए।