#शर्म_छोड़ो: छिपाकर या छांव में अंडर गारमेन्ट्स सुखाने से कई यौन रोगों का खतरा, जानें कारण

महिलाओं का अंडगारमेंट्स को खुले में सुखाना शर्म की नजर से देखा जाता है। जबकि हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि अंडगारमेंट्स को अच्‍छी धूप और हवा में सुखाना बहुत जरूरी है। यदि आप पैंटी को धूप में ठीक से नहीं सुखाते, तो आपको विभिन्‍न प्रकार के यौन रोगों का खतरा हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
#शर्म_छोड़ो:  छिपाकर या छांव में अंडर गारमेन्ट्स सुखाने से कई यौन रोगों का खतरा, जानें कारण

हमारे समाज में अंडरगारमेंट्स को खुले में रखना या सुखाना शर्म की नजर से देखा जाता है। अधिकतर मां अपनी बेटियों को खुले में अंडरगारमेंट्स सुखाने पर डांटती हैं। अब वह चाहे वह गांव में हो या शहर में। महिलाएं पैंटी या ब्रा को बाकी कपड़ों की तरह खुले में नहीं सुखाती। वह हमेशा उसे किसी कपड़े या चुन्‍नी से ढक कर ही सुखाती हैं, जिससे घर के पुरूषों या बा‍की लोगों की नजर उन पर ना पड़े। लेकिन चिकित्‍सकों का मानना है कि हमेशा अंडरगारमेंट्स को खुले में अच्‍छी धूप में सुखाना चाहिए। क्‍योंकि अक्‍सर महिलाएं अंडरवियर को धोने के बाद किसी कपड़े से ढक कर सुखाती हैं, जो महिलाओं में कई बीमारियों और संक्रमण का कारण बनता है। क्‍योंकि अंडरवियर को धूप और हवा न मिल पाने और जननांगों के लगातार संपर्क मे रहने की वजह से अंडवियर में बहुत से कीटाणु पनपते हैं। यदि पैंटी को ठीक से नहीं सुखाया जाता है, तो बैक्‍टीरिया को बढ़ने का मौका मिलता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए अंडरगारमेंट्स को धूप में सुखाना और उनकी सफाई करना बहुत जरूरी है। यदि आप भी पर्सनल हाइजीन के प्रति ऐसी लापरवाहियां करते हैं, तो आप भी सावधान हो जाइए। क्‍योंकि अंडरवियर से जुड़ी लापरवाहियों से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

यूटीआई इंफेक्शन

आमतौर पर गंदे अंडवियर या प्राईवेट पार्टस की सफाई न रखने के कारण महिलाओं में यूटीआई इंफेक्‍शन यानि मूत्र मार्ग में संक्रमण होने का खतरा र‍हता है। अंड‍वियर के धूप और हवा से दूर और जननांगों के लगातार संपर्क में रहने से उसमें बहुत से कीटाणु पनपते हैं। जिस कारण वेजाइना को हेल्‍दी रखने के लिए प्राइवेट पार्टस की सफाई और अंडरगारमेंट्स को हमेशा खुले में सुखाना चाहिए जिससे उसे हवा और धूप दोनों मिल सके और उसमें किसी भी तरह के कीटाणु मौजूद न रहे। ऐसा करने से आपको यूटीआई इंफेक्‍शन का खतरा कम रहेगा।  

इसे भी पढें: साबुन का इस्‍तेमाल है वेजाइना के लिए है घातक, ध्‍यान रखें ये 10 बातें

किडनी स्‍टोन

जननांगों व अंड‍रवियर की सफाई न रखने के कारण भी किडनी स्‍टोन यानि किडनी में पथरी या संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसके अलावा महिलाओं में असुरक्षित यौन संबंध व गंदें अंडवियर पहनने के कारण होने वाला संक्रमण महिलाओं में किडनी स्‍टोन के खतरे को बढ़ा देता है। अंडवियर में मौजूद गंदगी व कीटाणुं ब्‍लैडर में चले जाते हैं, जो किडनी स्‍टोन की वजह बनते हैं। इसलिए हमेशा जननांगों की सफाई के साथ रोजाना या दूसरे दिन अंडरवियर जरूर बदलें। 

स्किन इंफेक्शन

कई बार एक ही अंडवियर को ज्‍यादा दिन पहनने के कारण उसमें कुटाणुं पनपने लगते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं। जिससे न केवल शरीर से अजीब बदबू आने लगती है बल्कि कई संक्रामक बिमारियों का खतरा भी होता है। गंदे अंडरवियर पहनने और साफ-सफाई न रखने के कारण प्राइवेट पार्टस के आस-पास स्किन इंफेक्‍शन भी हो सकता है। जिससे खुजली रैशेज की समस्‍या पैदा होती है।     

इसे भी पढें: पीरियड्स के दौरान जरूर बरतें ये 5 सावधानियां, कई तरह के रोगों से बच जाएंगी आप

ऐसे रोकिये प्राइवेट पार्टस में होने वाला इंफेक्‍शन 

  • हमेशा प्राइवेट पार्टस की सफाई रखें और साफ-सुथरी अंडवियर पहनें। 
  • वेजाइना यीस्‍ट इंफेक्‍शन से बचने के लिए सूती अंडवियर का इस्‍तेमाल करें। इससे हवा आर-पार होती रहती है और यह वेजाइना में होने वाली नमी को अवशोषित कर लेता है। इसे अलावा नायलॉन के अंडरवियर का इस्‍तेमाल कम ही करें।
  • साफ अंडरगारमेंट्स को नमी से दूर सूखी जगह रखें। इसके अलावा अंडवियर को अच्‍छे से धूप में सुखाएं।     

Read More Article On Women Health In Hindi 

Read Next

गर्भपात की दवा लेने से पहले कौन सी सावधानियां हैं जरूरी? कितने दिनों के भीतर ले सकते हैं दवा?

Disclaimer