जानें ब्लीच से सफाई के समय क्या करें क्या नहीं

हमारे लिए यह जानना बहुत अधिक आवश्यक है कि ब्लीच को किस प्रकार प्रयोग किया जाये व प्रयोग के समय क्या करें और क्या करने से बचें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
जानें ब्लीच से सफाई के समय क्या करें क्या नहीं


आप को पता होगा कि ब्लीच एक क्लींजिंग एजेंट है अर्थात ब्लीच के साथ हम किसी भी पुराने जमे हुए दाग या धब्बे को निकाल सकते हैं। परन्तु ब्लीच एक खतरनाक चीज भी है। यदि इसका प्रयोग बिना सावधानी बरते किया जाए तो यह आप के साथ साथ आप के घर में भी बहुत अधिक नुक़सान पहुंचा सकता है। हालांकि यह उन सतहों को कीटाणुरहित करने का एक अच्छा तरीका है जिन्हें आप बहुत छूते हैं। जैसे दरवाजे के हैंडल, काउंटरटॉप्स या लाइट स्विच आदि।

bleach

इसका प्रयोग हर समय न करें (don't use all time)

ब्लीच एक बहुत स्ट्रॉन्ग एजेंट होता है। यह हर प्रकार के दाग धब्बे जैसे खून, उल्टियां या आदि जमे हुए दागों को साफ करने के साथ साथ किसी भी इंफेक्टेड सर्फेस को डीसिंफेक्ट करने में भी सक्षम है। परंतु इसका प्रयोग रोज रोज करने से बचना चाहिए। इसका प्रयोग केवल जिद्दी दागों को निकालने के लिए ही करना चाहिए।

इसे अमोनिया के साथ न मिलाएं (Don't mix with ammonia)

यदि ब्लीच को अमोनिया के साथ मिलाते हैं तो एक विषैली गैस जिसका नाम क्लोरैमाइन है वह बनती है। यह गैस आप की आंखों, गले, नाक व फेफड़ों के लिए बहुत नुक़सान दायक होती है। अतः कभी भी ब्लीच में अमोनिया को न मिलाएं। आप इसकी जगह पानी का प्रयोग कर सकते हैं। 

अपने कपड़ों पर इसका अधिक प्रयोग न करें (Don't Put Too Much in Your Laundry)

आप को कपड़े धोते वक़्त डायरेक्ट उन पर ब्लीच का प्रयोग नहीं करना चाहिए।  न ही इसे अधिक प्रयोग करना चाहिए सिर्फ निर्देशानुसार ही काम में लें। ब्लीच एक अच्छा दाग हटाने वाला एजेंट है, लेकिन आप इसे हर चीज पर जैसे स्पैन्डेक्स, ऊन, रेशम, या चमड़े पर प्रयोग नहीं कर सकते। हमेशा  कपड़े धोने से पहले निर्देशों के लिए लेबल की जाँच करें।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें मगर न करें ये गलतियां, WHO ने वीडियो जारी कर बताया कौन सी गलती कर रहे हैं आप

अपने फोन को ब्लीच से साफ न करें (don't Clean Your Phone With Bleach)

ब्लीच आप के फोन के साथ साथ आप के फिंगर प्रिंट सेंसर को भी नष्ट कर सकता है। अतः आप अपने फोन को साफ करने के लिए ब्लीच की बजाए एल्कोहल का प्रयोग कर सकते हैं। परंतु कम्पनी व दिशा निर्देशों का ध्यान अवश्य रखें। साफ करते वक्त आस पास किसी तरह का मॉइश्चर या पानी आदि का प्रयोग न करें। 

स्वयं की सुरक्षा का भी ख्याल रखें (Do Protect Yourself)

एक स्ट्रॉन्ग ब्लीच आप की स्किन को पूरी तरह जला सकता हैं। अतः इससे बचने के लिए आप को आंखो की सुरक्षा के लिए काला चश्मा, मुंह की सुरक्षा के लिए मास्क व हाथों की सुरक्षा के लिए ग्लव्स का प्रयोग करना चाहिए। ध्यान रखें कि आप ब्लीच का प्रयोग करते समय शॉर्ट्स न पहने। पूरी बाजुओं की शर्ट व पूरी पैंट का ही प्रयोग करें। याद रखें कि ब्लीच आपके कपड़ों पर दाग लगा भी सकता है, इसलिए ऐसा कुछ भी न पहनें जिसके खराब होने पर दुख हो। 

इसे भी पढ़ें: जानें क्‍या है अब्सेंस सेप्टम पेलुसीडियम के लक्षण और इलाज

इसे एसिड्स के साथ न मिलाएं (Don't Mix With Acids)

यदि आप ब्लीच को एसिड्स के साथ मिलाते हैं तो क्लोरीन गैस बनती है। यदि आप इसे अपने अंदर इन्हेल करते हैं तो यह आप के शरीर के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है। इससे आप की आंखें, नाक व गले को भी नुक़सान पहुंच सकता है। अतः ऐसा करने से बचें।

मेटल्स पर इसका प्रयोग न करें (Don't Use It on Metal)

ब्लीच करोसिव(संक्षारक) होती है। यह मेटल सर्फेस को खोखला बना सकती है। इसका प्रयोग कॉपर, स्टेलनेस स्टील, एल्युमिनियम जैसी अन्य धातुओं पर बिल्कुल भी न करें। न ही ब्लीच का प्रयोग जंग उतारने के लिए करें। अन्यथा वह दाग हमेशा के लिए वैसा ही रहेगा। 

 

Read More Article On Miscellaneous In Hindi 

 

Read Next

कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें मगर न करें ये गलतियां, WHO ने वीडियो जारी कर बताया कौन सी गलती कर रहे हैं आप

Disclaimer