Doctor Verified

क्या विटामिन-डी से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है? एक्सपर्ट से जानें

कई लोग शरीर में विटामिन-डी की कमी की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या विटामिन-डी से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या विटामिन-डी से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है? एक्सपर्ट से जानें


Does Vitamin D Increase The Risk Of Kidney Stones In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग शरीर में विटामिन-डी की कमी से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोग शरीर में कमजोरी, इम्यूनिटी के कमजोर होने की समस्या से परेशान रहते हैं। बता दें, विटामिन-डी हड्डियों को मजबूती देने, कैल्शियम को अवशोषित करने और इम्यूनिटी को मजबूत करने में सहायक है। लेकिन क्या शरीर में विटामिन-डी का स्तर अधिक होने पर भी लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं? क्या विटामिन-डी से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है। ऐसे में आइए फेलिक्स अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट, डॉ. अनुज जायसवाल (Dr. Anuj Jaiswal, Nephrologist, Felix Hospital) से जानें क्या क्या विटामिन-डी से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है?

क्या विटामिन-डी से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ता है? - Does Vitamin D Increase The Risk Of Kidney Stones?

डॉ. अनुज जायसवाल के अनुसार, विटामिन-डी हड्डियों को स्वस्थ रखने और कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद मिलती है। लेकिन शरीर में इस विटामिन-डी का स्तर (25-हाइड्रॉक्सीविटामिन डी के रूप में) अधिक होने के कारण अधिक कैल्शियम का अवशोषित होता है।ु लोगों को किडनी स्टोन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। विटामिन-डी का स्तर शरीर में अधिक होने के कारण आंतों में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है, जिससे ब्लड में कैल्शियम का स्तर बढ़ जाता है और यह आगे चलकर किडनी स्टोन के खतरे को बढ़ा देता है। 

इसे भी पढ़ें: क्या विटामिन-डी Bone Density को प्रभावित करता है? जानें सच्चाई

does vitamin d increase the risk of kidney stones in hindi 01 (3)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अध्ययन के अनुसर, विटामिन-डी का सीमित मात्रा में सेवन करने से किडनी स्टोन बनने का खतरा नहीं होता है, लेकिन इसका अधिक सेवन करने से किडनी स्टोन के खतरे को खारिज नहीं किया जा सकता है।

विटामिन-डी का सेवन करते समय और किडनी की समस्या से बचने के लिए कुछ बातों का रखें ध्यान - Keep Some Things In Mind While Consuming Vitamin D And To Avoid Kidney Problems In Hindi

सलाह के अनुसार लें

विटामिन-डी का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार, सीमित मात्रा में करें। इसको नियंत्रित मात्रा में न लेने से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में विटामिन-डी सप्लीमेंट की मात्रा का खास ध्यान रखें।

शरीर को हाइड्रेट रखें

अक्सर लोगों को दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है। इससे शरीर को हाइड्रेट रखने, यूरिन के जरिए शरीर से पथरी बनाने वाले मिनरल्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे किडनी स्टोन के खतरे को कम करने में मदद मिलती है।

बैलेंस डाइट लें

किडनी स्टोन की स्टोन की समस्या से बचाव करने के लिए डाइट में ज्यादा कैल्शियम युक्त फूड्स को न खाएं, लेकिन सीमित मात्रा में कैल्शियम युक्त फूड्स खाएं। इससे ऑक्सालेट पत्थरी से बचा जा सकता है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • विटामिन डी की कमी से शरीर में क्या परेशानी होती है?

    शरीर में विटामिन-डी की कमी होने पर लोगों को हड्डियों के कमजोर होने, मांसपेशियों में दर्द होने या हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शरीर में विटामिन-डी की कमी को नजरअंदाज न करते हुए हेल्दी डाइट लें।
  • विटामिन डी बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?

    शरीर में विटामिन-डी की कमी को दूर करने के लिए डाइट में दूध, जूस, अनाज, बादाम, मछली, अंडे की जर्दी, फोर्टिफाइड दूध या अनाज, दही, पनीर, मशरुम और ऑरेंज जूस को डाइट में शामिल किया जा सकता है। इनसे स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।
  • विटामिन डी की कमी से कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं?

    शरीर में विटामिन-डी की कमी होने पर लोगों को हड्डियों के कमजोर होने, मांसपेशियों के कमजोर होने, हड्डियों से जुड़ी रिकेट्स और ऑस्टियोमलेशिया जैसी गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में शरीर में विटामिन-डी की कमी को नजरअंदाज न करें। 

 

 

 

Read Next

बारिश में भीगने के कारण होने लगी है गले में खराश, ये 4 उपाय करेंगे मदद

Disclaimer

TAGS