Doctor Verified

गर्मियों में सोरायसिस की समस्या बढ़ती है या कम होती है? जानें डॉक्टर से

Does Psoriasis Get Better or Worse in Summer in Hindi: सोरायसिस एक ऐसी समस्या या बीमारी है, जिसके इलाज में अगर थोड़ी भी लापरवाही बरती जाए तो यह समस्या बढ़ भी सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में सोरायसिस की समस्या बढ़ती है या कम होती है? जानें डॉक्टर से

Does Psoriasis Get Better or Worse in Summer in Hindi: सोरायसिस त्वचा से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर पपड़ीदार चकत्ते नजर आने लगते हैं। यह त्वचा से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसका इलाज अगर समय पर नहीं कराया जाए तो समय के साथ-साथ यह और बत्तर होती जाती है। सोरायसिस एक ऑटो इम्यून डिजीज की श्रेणी में आता है, जिसमें त्वचा ड्राई और पपड़ीदार हो जाती है। दरअसल, जब हमारे शरीर में मौजूद सेल्स हमारे अपने इम्यून सिस्टम पर अटैक करने लगते हैं तो इससे सोरायसिस हो जाता है।

आमतौर पर खराब खान-पान और अनियंत्रित जीवनशैली फॉलो करना भी इसका बड़ा कारण माना जाता है। सोरायसिस सर्दियों में तेजी से बढ़ता है। लेकिन, क्या यह गर्मियों में भी खतरनाक हो जाता है? अगर आप भी इस विषय के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो ऐसे में इस लेख को जरूर पढ़ें। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में सोरायसिस में सुधार होता है या यह और खराब स्थिति में हो जाता है। हमने इस बारे में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की। आइये जानते हैं इसके बारे में। 

क्या गर्मियों में सोरायसिस में सुधार होता है?

डॉक्टर के मुताबिक सोरायसिस एक ऐसी समस्या या बीमारी है, जिसके इलाज में अगर थोड़ी भी लापरवाही बरती जाए तो यह समस्या बढ़ भी सकती है। देखा जाए तो सोरायसिस के लिए सूरज की रोशनी काफी अच्छी होती है। इसलिए, कुछ लोगों में सोरायसिस गर्मियों में बेहतर भी हो सकता है। सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणें आपके सोरायसिस के लक्षणों के बेहतर करने में मददगार साबित हो सकती हैं। डॉक्टर की मानें तो सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में ज्यादातर मरीज बताते हैं कि गर्मियों में सोरायसिस के कारण उनकी त्वचा पर फैली प्लाक और दाग-धब्बे कम होते हैं। 

psoriosis-inside

गर्मियों में कैसे बेहतर होता है सोरायसिस?

दरअसल, गर्मियों के मौसम में इम्यूनोसप्रेसिव प्रभाव पड़ता है, जो त्वचा को ठीक रखने में मदद करता है। इसके साथ ही गर्म तापमान में त्वचा की ड्राइनेस और छोटी-मोटी समस्याएं कम होती हैं। इसलिए गर्म तापमान में रहने या सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से सोरायसिस के लक्षणों में सुधार देखा जाता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप दोपहर की तेज धूप में बैठें। ऐसा करना कई बार सोरायसिस के लक्षणों को और खराब भी कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें - सोरायसिस होने पर नजर आते हैं ये 5 शुरुआती लक्षण, ऐसे करें इससे बचाव 

सर्दियों में सोरायसिस के लक्षण क्यों बढ़ जाते हैं?

सर्दियों के दौरान अक्सर सोरायसिस की समस्या बढ़ जाती है। सर्दियों के मौसम में त्वचा का नैचुरल मॉइश्चर खोने लगता है, जिससे त्वचा ड्राई और पपड़ीदार होने लगती है। इससे सोरायसिस के लक्षण और तेजी से बढ़ने लगते हैं। इसके साथ ही साथ सर्दियों के मौसम में त्वचा को पर्याप्त धूप नहीं मिल पाती है। दरअसल, सोरायसिस को ठीक रखने में विटामिन डी की अहम भूमिका होती है और सर्दियों में शरीर को पर्याप्त विटामिन- डी नहीं मिल पाता है। इसलिए सोरायसिस और खराब स्थिति में चला जाता है।

Read Next

क्या सोरायसिस बालों के झड़ने का कारण बनता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer