Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में दर्द होने से गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ता है बुरा असर, जानें इनके बारे में

Does Pain During Pregnancy Affect The Baby In Hindi: प्रेग्नेंसी में दर्द होने से गर्भ में पल रहे शिशु पर कई तरह से असर पड़ सकता है। कई बार यह समयपूर्व प्रसव की ओर भी इशारा कर सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में दर्द होने से गर्भ में पल रहे शिशु पर भी पड़ता है बुरा असर, जानें इनके बारे में

Does Pain During Pregnancy Affect The Baby In Hindi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को तरह-तरह के दर्द का अहसास होता है। कभी सिरदर्द, तो कभी पेट दर्द। कभी कमर दर्द, तो कभी कंधे में दर्द। असल में, प्रेग्नेंसी की जर्नी बहुत जटिल होती है। आश्चर्य की बात यह है कि हर गर्भवती महिला के लिए यह अनुभव बिल्कुल अलग और अनोखा हो सकता है। जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि प्रेग्नेंसी में महिला को अलग-अलग किस्म के दर्द होते हैं। ऐसे में प्रेग्नेंट महिला के दिमाग में यह सवाल उठ सकता है कि क्या इसका उनके गर्भ में पल रहे शिशु पर कोई प्रभाव पड़ सकता है? यह सवाल इसलिए भी जरूरी है, ताकि समय रहते महिला सावधानी बरत सके और जरूरी हो, तो डॉक्टर से संपर्क करे। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

प्रेग्नेंसी में दर्द होने से गर्भ में पल रहे शिशु पर क्या असर प्रभाव पड़ता है?- Does Pain During Pregnancy Affect The Baby In Hindi

सिरदर्द होने पर

वैसे तो सिरदर्द होना कोई गंभीर समस्या नहीं है। थोड़ा-सा रेस्ट करने के बाद सिरदर्द अपने आप ठीक हो भी जाता है। लेकिन, अगर प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को सिरदर्द लंबे समय तक बना रहे, तो यह सही संकेत नहीं है। यह प्रेग्नेंसी में दौरान हाई ब्लड प्रेशर होने की ओर इशारा करता है। इस तरह का सिरदर्द अपने आप नहीं जाता है। इसका बुरा प्रभाव शिशु के विकास पर पड़ता है। इससे बच्चे तक ऑक्सीजन की सप्लाई कम होती है और पोषक तत्व भी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या प्लेसेंटा प्रीविया गर्भ में पल रहे शिशु पर कोई असर डालता है? डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

लोअर एब्डमन में दर्द

प्रेग्नेंसी में 18 से 24 सप्ताह के दौरान महिलाओं को लोअर एब्डमन में दर्द की समस्या हो सकती है। वैसे भी जैसे-जैसे प्रेग्नेंसी के माह बढ़ते जाते हैं, महिला को पीठ के निचले हिस्से में दर्द बढ़ सकता है। ऐसा बच्चे का बढ़ते भार के कारण होता है। विशेषज्ञों की मानें, तो अगर आपको रह-रहकर लोअर एब्डमन में दर्द हो रहा है यानी पेट के निचले हिस्से में दर्द और तकलीफ बनी हुई है, तो यह सही नहीं है। यह गर्भाशय के संकुचन की ओर इशारा करता है। इस दौरान कुछ महिलाओं को ब्लीडिंग और दर्द भी हो सकता है। इसकी वजह से मिसकैरेज या स्टिल बर्थ जैसी गंभीर समस्या हो सकती है।

पीठ दर्द

गर्भावस्था में पीठ दर्द होना सबसे सामान्य समस्याओं में से एक है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बच्चे के बढ़ते वजन के कारण कई बार महिला को पीठ में दर्द हो जाता है। आमतौर पर पीठ दर्द का बच्चे की हेल्थ पर कोई असर नहीं पड़ता है। लेकिन, अगर आपको अक्सर पीठ का दर्द बना हुआ है, तो इसे हल्के में न लें। ऐसा यूटराइन कॉन्ट्रैक्शन के कारण हो सकता है। यह समयपूर्व प्रसव की ओर इशारा करता है। ध्यान रखें कि समयपूर्व प्रसव महिला और शिशु के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में शरीर के कौन-से हिस्सों में दर्द होता है? डॉक्टर से जानें

पेट दर्द होना

गर्भावस्था में गैस या पाचन संबंधी समस्या बनी रहती है। इस वजह से अक्सर पेट दर्द होता है। विशेषज्ञों के अनुसार यह कोई गंभीर समस्या नहीं है। पर्याप्त रेस्ट करके इस तरह की समस्या से निजात पाया जा सकता है। लेकिन, अगर पेट दर्द के साथ-साथ ब्लीडिंग, बुखार और जी मिचलाने की समस्या हो, तो इसे हल्के मेंन लें। ऐसे मे महिला को उल्टी भी हो सकती है। इससे डिहाइड्रेशन हो सकता है, जो गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए सही नहीं है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

साल 2025 में कर रहे हैं पैरेंट्स बनने की तैयारी? तो काम आएंगे डॉक्‍टर के बताए ये 7 फर्टिलिटी टिप्स

Disclaimer