Doctor Verified

क्या आंखों में ड्राईनेस की वजह से मोतियाबिंद हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें

Dry Eye and Cataract: आंखों में ड्राईनेस और मोत‍ियाब‍िंद के बीच का संबंध‍ समझने के ल‍िए इस लेख को पढ़ना जारी रखें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आंखों में ड्राईनेस की वजह से मोतियाबिंद हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें

Dry Eye and Cataract: कई लोगों को लगता है क‍ि ड्राई आई के कारण आंखों में मोत‍ियाब‍िंद की समस्‍या होती है। लेक‍िन इनमें क्‍या संबंध‍ है इसे समझने से पहले हमें समझना होगा क‍ि ड्राई आई और मोत‍ियाब‍िंद क्‍या है। ड्राई आई दरअसल आंखों से संबंध‍ित समस्‍या है। यह तब होती है, जब आंख में पर्याप्‍त आंसू नहीं बन पाते, आंसू जल्‍दी सूख जाते हैं और आंसू की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है। मोत‍ियाब‍िंद का मतलब आंख के प्राकृतिक लेंस का धुंधलापन है। यह 40 वर्ष से अध‍िक उम्र के लोगों में धीरे-धीरे दृष्टि हानि का सबसे आम कारण बनता है। यह दुनिया में अंधेपन का मुख्य कारण भी है। मोतियाबिंद किसी एक आंख या दोनों आंखों में हो सकता है। यह फैलने वाली बीमारी नहीं है। चल‍िए जानते हैं मोत‍ियाब‍िंद और ड्राई आई में कोई संबंध है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

can dry eye cause cataract

क्‍या ड्राई आई के कारण मोत‍ियाब‍िंद की समस्‍या होती है?- Can Dry Eye Cause Cataract  

यह दोनों अलग-अलग समस्‍याएं हैं। इनका एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है। कॉर्न‍िया को हेल्‍दी रखने के ल‍िए आंखों की पर्याप्‍त नमी जरूरी है। ड्राई आई की समस्‍या कॉर्न‍िया को खराब करती है। कॉर्न‍िया खराब होने के कारण मोत‍ियाब‍िंद होता है। दोनों समस्‍याएं एक इंसान को हो सकती हैं। मोत‍ियाब‍िंद और ड्राई आई स‍िंड्रोम आंखों के अलग-अलग ह‍िस्‍से पर असर डालता है। दोनों का इलाज भी अलग-अलग होता है। ड्राई आंखों के ल‍िए आई ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। वहीं मोत‍ियाब‍िंद के इलाज के ल‍िए सर्जरी की जाती है। इस सर्जरी में आंखों के नेचुरल लेंस को आर्ट‍ि‍फ‍िश‍ियल लेंस से र‍िप्‍लेस कर द‍िया जाता है। इस आर्टि‍फ‍िश‍ियल लेंस से आपका व‍िजन ठीक हो जाता है। ज‍िन लोगों को ड्राई आई की समस्‍या होती है उनमें मोत‍ियाब‍िंद की समस्‍या देखी जाती है। लेक‍िन एक के कारण दूसरी समस्‍या नहीं होती।

इसे भी पढ़ें- मोतियाबिंद से बचाव में मदद कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, डॉक्टर से जानें इनके बारे में 

आंखों को स्‍वस्‍थ कैसे रखें?- How to Keep Eye Healthy

  • अपनी डाइट में व‍िटाम‍िन-ए, व‍िटाम‍िन-सी और व‍िटाम‍िन-ई र‍िच फूड्स को शाम‍िल करें। 
  • डॉक्टर से न‍ियम‍ित चेकअप कराएं।
  • हेल्दी वेट बनाए रखें।
  • भरपूर नींद लें और एक्‍सरसाइज करें।
  • धूम्रपान से बचें और काला चश्मा पहनें।
  • अपने स्क्रीन का समय प्रतिबंधित करें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

ब्रोंकोनिमोनिया की समस्या क्यों होती है? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के तरीके

Disclaimer