महिलाओं को गर्भाशय यानी यूट्रेस से जुड़ी समस्याएं कई तरह की अन्य समस्याओं की वजह बन सकती हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि गर्भधारण के लिए महिलाओं की प्रजनन क्षमता और गर्भावस्था से जुड़े सभी अंग स्वस्थ होना महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, आज की बदलती जीवन शैली में महिलाओं को पीसीओएस, पीसीओडी, एंडोमेट्रियोसिस, फाइब्रोइड आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह समस्याएं महिलाओं की गर्भधारण की संभावनाओं को प्रभावित करती हैं। ठीक इसी तरह गर्भाशय की सूजन (Bulky Uterus) भी महिलाओं के लिए चिंता का विषय बन सकती है। कई महिलाओं में यह परेशानी गर्भधारण करने की क्षमता को कम कर सकती है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉ. विभा बंसल से जानते हैं कि गर्भाशय में सूजन (Bulky Uterus) क्या होता है और यह किस तरह से गर्भधारण को प्रभावित कर सकता है?
गर्भाशय में सूजन की क्या वजह होती है? - Causes Of Bulky Uterus In Hindi
जब किसी कारण वश महिला के गर्भाशय का आकार सामान्य से बढ़ जाता है, तो इसको ब्लकि यूट्रेस के नाम से जाना जाता है। फाइब्रॉइड्स और एडेनोमायोसिस इस समस्या की मुख्य वजह मानी जाती है।
फाइब्रॉइड्स (Fibroids)
गर्भाशय की दीवारों पर उगने वाले छोटे-छोटे गैर-कैंसरयुक्त ट्यूमर, जिन्हें फाइब्रॉइड्स कहा जाता है, गर्भाशय के आकार में बढ़ोतरी का सबसे सामान्य कारण माने जाते हैं। ये गर्भाशय में सूजन को बढ़ा सकते हैं।
एडेनोमायोसिस (Adenomyosis)
जब गर्भाशय की अंदरूनी परत (endometrial tissue) गर्भाशय की मांसपेशियों में बढ़ने लगती है, तो यह uterus के आकार में भारीपन और दर्द का कारण बन सकती है।
हॉर्मोनल असंतुलन
एस्ट्रोजन जैसे हॉर्मोनों का असंतुलन यूट्रेस की लाइनिन को मोटा बना सकता है जिससे यूट्रेस बढ़ा हो सकता है।
पॉलीप्स या सिस्ट
गर्भाशय में छोटे सिस्ट या polyps का निर्माण भी ब्लकि यूट्रेस का कारण हो सकता है।
गर्भाशय में सूजन या संक्रमण
पुराने संक्रमण या यौन संचारित रोग (STI) के कारण भी यूट्रेस में सूजन आ सकती है जिससे उसका आकार बढ़ सकता है।
गर्भाशय में सूजन के लक्षण - Symptoms Of Bulky Uterus in Hindi
बहुत सी महिलाओं को इसके कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते, लेकिन कुछ सामान्य संकेतों को आगे बताया गया है।
- भारी और अनियमित माहवारी (Periods) होना।
- पीरियड्स के दौरान तेज दर्द महसूस होना।
- पेट के निचले हिस्से में भारीपन या सूजन।
- बार-बार पेशाब लगना
- कब्ज या पाचन संबंधी परेशानी
- यौन संबंध के दौरान दर्द, आदि।
क्या गर्भाशय की सूजन से प्रेग्नेंसी में परेशानी होती है? - How Does a Bulky Uterus Affect Pregnancy?
हर बार गर्भाशय की सूजन महिलाओं की प्रेग्नेंसी को प्रभावित नहीं करती। यदि इसका कारण सामान्य है और यूट्रेस का आकार थोड़ा ही बड़ा है, तो महिला बिना किसी जटिलता के गर्भधारण कर सकती है। लेकिन यदि गर्भाशय की सूजन का कारण फाइब्रॉइड्स या एडेनोमायोसिस है, तो यह आगे बताई समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
- गर्भधारण में देरी या इनफर्टिलिटी,
- गर्भाशय में भ्रूण का सही से स्थापित न हो पाना,
- बार-बार गर्भपात होना (Recurrent miscarriage)
- समय से पहले प्रसव (Preterm delivery)
- प्लेसेंटा से जुड़ी जटिलताएं, आदि।
गर्भाशय में सूजन का इलाज कैसे किया जाता है? - Treatment Of Bulky Uterus in Hindi
गर्भाशय में सूजन का इलाज उसके कारण और गंभीरता पर भी निर्भर करता है। आगे जानते हैं इस समस्या का इलाज कैसे किया जाता है।
- महिलाओं के हॉर्मोनल असंतुलन को ठीक करने के लिए पिल्स या दवाएं दी जा सकती हैं।
- इसके अलावा, लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह दी जाती है। जिसमें डाइट, वेट कंट्रोल, और एक्सरसाइज को शामिल किया जाता है।
- यदि फाइब्रॉइड्स या एडेनोमायोसिस बहुत बढ़ चुके हों, तो Myomectomy या Hysterectomy जैसी सर्जरी की सलाह दी जाती है।
- यदि महिला गर्भधारण नहीं कर पा रही है तो IVF जैसे विकल्प अपनाए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बच्चेदानी में सूजन क्यों आती है? जानें इसके लक्षण, कारण और उपाय
गर्भाशय की सूजन (Bulky uterus) अपने आप में कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन यदि इसे समय रहते पहचाना और नियंत्रित न किया जाए, तो यह प्रेग्नेंसी को प्रभावित कर सकता है। सही समय पर इस समस्या को पहचानकर डॉक्टर की सलाह और सही उपचार से महिलाएं न सिर्फ गर्भधारण कर सकती हैं, बल्कि एक स्वस्थ और सुरक्षित प्रेग्नेंसी भी पूरी कर सकती हैं।
FAQ
गर्भाशय में सूजन के क्या कारण हैं?
गर्भाशय में सूजन कई कारणों से हो सकती है, जिनमें संक्रमण, हार्मोनल असंतुलन, फाइब्रॉइड, एंडोमेट्रियोसिस और अन्य शारीरिक कारण शामिल हैं।गर्भाशय बड़ा होने के क्या लक्षण हैं?
गर्भाशय का बड़ा होना (Enlarged Uterus) एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भाशय का आकार सामान्य से अधिक बढ़ जाता है। यह कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि गर्भावस्था, फाइब्रॉएड, एडेनोमायसिस, या कुछ प्रकार के कैंसर।