Doctor Verified

क्या डिटॉक्स ड्रिंक पीने से वाकई वजन कम होता है? जानें एक्सपर्ट से

कई लोग वेट लॉस करने के लिए डिटॉक्स ड्रिंक डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन क्या वेट लॉस के लिए यह सच में फायदेमंद होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या डिटॉक्स ड्रिंक पीने से वाकई वजन कम होता है? जानें एक्सपर्ट से

Detox drinks to lose belly fat: वेट लॉस के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं? डाइट प्लान से लेकर वर्कआउट रूटीन तक कई चीजें फॉलो करते हैं। लेकिन हेल्दी वेट लॉस के लिए डाइट और वर्कआउट दोनों को बैलेंस रखना जरूरी है। कई लोग वेट लॉस के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स भी लेते हैं। खासकर जो लोग वेट लॉस डाइट फॉलो करते हैं, उनके डाइट प्लान में डिटॉक्स ड्रिंक जरूर होता है। लेकिन क्या डिटॉक्स ड्रिंक्स वेट लॉस करने में मदद करते हैं? क्या लंबे समय तक इनके सेवन से चर्बी घटने में मदद मिलती है? इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमने बात कि नोएडा के मानस हॉस्पिटल और डायट मंत्रा क्लीनिक की डायटीशियन कामिनी कुमारी से। आइए इस लेख के माध्यम से जानें इन प्रश्नों के जवाब।

01 - 2024-12-12T181721.765

क्या डिटॉक्स ड्रिंक पीने से वाकई वजन कम होता है? Do Detox Drinks Really Helps IN Weight Loss

एक्सपर्ट के अनुसार डिटॉक्स ड्रिंक वेट लॉस पर सीधा असर नहीं करते हैं, बल्कि यह पूरे शरीर पर काम करते हैं। यह हमारी बॉडी के अल्कलाइन वाटर की तरह काम करते हैं। अगर आप सिर्फ वेट लॉस के लिए डिटॉक्स ड्रिंक पीते हैं, तो इससे आपको जल्द फायदे नहीं मिलेंगे। इसके साथ आपको वेट लॉस डाइट और वर्कआउट रूटीन भी फॉलो करना होगा। इससे आपको वेट लॉस में मदद मिलेगा। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि डिटॉक्स ड्रिंक या वाटर वेट लॉस पर सीधा काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें- मानसून में सुबह खाली पेट पिएं ये 5 तरह की ड्रिंक्स, कम होगा बीमारियों का जोखिम 

डिटॉक्स ड्रिंक्स सेहत के लिए कैसे फायदेमंद हैं?

डिटॉक्स ड्रिंक्स हमारी ओवर ऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं। जानें इसे रोज पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं-

एसिडिटी नहीं होती- Reduce Acidity

अगर आप साधारण पानी के बजाय डिटॉक्स ड्रिंक्स डाइट में लेते हैं, तो इससे आपको एसिडिटी नहीं होगी। इससे डाइजेशन इंप्रूव होता है और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है।

डाइजेशन बेहतर होता है- Good For Digestion

अगर आपको डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां रहती हैं, तो डिटॉक्स ड्रिंक्स आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इनमें खीरा, नींबू, पुदीना और सेब जैसी चीजें इस्तेमाल की जाती हैं। इनके सेवन से डाइजेशन इंप्रूव होता है और ब्लोटिंग और एसिडिटी भी कंट्रोल रहती है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में सुबह खाली पेट पिएं ये 5 तरह की ड्रिंक्स, कम होगा बीमारियों का जोखिम 

बॉडी का पीएच मेंटेन रहता है- Maintain PH

हेल्दी रहने के लिए बॉडी पीएच मेंटेन रहना भी जरूरी है। डिटॉक्स ड्रिंक्स बॉडी के लिए अल्कलाइन वाटर की तरह काम करते हैं, जिससे पीएच लेवल मेंटेन रहता है। इससे बॉडी से टॉक्सिन भी क्लीन होते रहते हैं जिससे हेल्दी रहने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें- शालिनी पासी की ग्लोइंग स्किन का राज है ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, जानें फायदे और रेसिपी

इम्यूनिटी बूस्ट होती है- Boost Immunity

डिटॉक्स ड्रिंक्स में सभी नेचुरल चीजें इस्तेमाल की जाती हैं। इस चीजों के सेवन से बॉडी डिटॉक्सिफाई होती है और क्लीन रहती है। इससे बॉडी में इंफ्लेमेशन कम होती है और ब्लड प्योरिफाई होता है। डाइजेशन और ब्लड क्लीन रहने से बीमारियों का खतरा भी कम होता है।

अगर आपको कोई हेल्थ कंडीशन है तो अपने डॉक्टर से सलाह लेकर आप डिटॉक्स ड्रिंक को डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में अधिक जानने के लिए एक्सपर्ट से बात करें।

 

Read Next

सोने से पहले खाएं लहसुन और शहद का कॉम्बिनेशन, शरीर को होंगे ये जबरदस्त फायदे

Disclaimer