Doctor Verified

इन 4 बीमारियों की वजह से आ सकता है ज्यादा पसीना, न करें अनदेखा

गर्मी के मौसम में पसीना आना बेहद आम है। लेकिन कई बीमारियों की वजह से भी आपको पसीना आ सकता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 4 बीमारियों की वजह से आ सकता है ज्यादा पसीना, न करें अनदेखा

Excessive Sweating in Hindi: पसीना आम बेहद आम है। खासकर, गर्मी के मौसम में हर व्यक्ति ही पसीने से तर रहता है। धूप या गर्म वातावरण में रहने की वजह से पसीना आ सकता है। वहीं, कई लोगों को रात के समय ज्यादा पसीना आता है। इसके अलावा, आपको बता दें कि कुछ बीमारियां भी ऐसी होती हैं, जिनकी वजह से आपको ज्यादा पसीना आता है। अगर आपको जरूरत से ज्यादा पसीना आता है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। यह किसी बीमारी का एक मुख्य संकेत हो सकता है। तो आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं कौन-सी बीमारियां होने पर पसीना आता है-

इन बीमारियों की वजह से आता है पसीना

1. डायबिटीज

डायबिटीज आजकल की एक आम बीमारी हो गई है। यह एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है। इसका प्रभाव संपूर्ण शरीर पर पड़ता है। डायबिटीज होने पर व्यक्ति के शरीर में एड्रेनालाईन हार्मोन रिलीज होने लगता है। इसकी वजह से व्यक्ति को ज्यादा पसीना आना शुरू हो सकता है। इसलिए अगर आपको ज्यादा पसीना आता है, तो एक बार ब्लड शुगर लेवल की जांच जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना? जानें आयुर्वेद के अनुसार क्या है इसका इलाज

2. तनाव

मानसिक रोगों की वजह से भी व्यक्ति को ज्यादा पसीना आ सकता है। अगर आप अक्सर तनाव या चिंता से घिरे रहते हैं, तो आपको ज्यादा पसीना आ सकता है। अक्सर लोगों को लगता है कि तनाव या चिंता कोई बीमारी नहीं होती है, लेकिन ये मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं बढ़ावा देते हैं। तनाव में रहने से आपको मानसिक रोग परेशान कर सकते हैं। तनाव या अन्य मानसिक स्थितियों के कारण आपको ज्यादा पसीना आ सकता है।

excessive sweating

3. ओवरएक्टिव थायराइड

थायराइड होने पर व्यक्ति का वजन तेजी से घटने या बढ़ने लगता है। इसकी वजह से उन्हें कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है। थायराइड में आपको ज्यादा पसीना भी आ सकता है। हाइपरथायराइड की स्थिति में व्यक्ति को ज्यादा पसीना निकल सकता है। इसके अलावा, जब व्यक्ति को कोई थायराइड ग्लैंड डिसऑर्डर जैसे मेनोपॉज, डायबिटीज या हृदय रोगों से परेशान होता है, तो भी ज्यादा पसीना निकल सकता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर ज्यादा पसीना आने का क्या कारण है? जानें इसे कम करने के उपाय

4. नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर

नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर यानी नसों से जुड़ी दिक्कतें होना। जब किसी व्यक्ति को नसों या नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानियां होती हैं, तो उसे ज्यादा पसीना निकल सकता है। ऐसे में आपको एक बार अपने नर्वस सिस्टम की जांच जरूर करवानी चाहिए।

बुखार, संक्रमण, लिम्फोमा, ल्यूकेमिया, मलेरिया आदि स्थितियों में भी ज्यादा पसीना निकल सकता है।

Read Next

International Drug Abuse Day: अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इसका महत्व

Disclaimer