प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कौन सी डाइट है बेस्ट? वैज्ञानिकों ने बताया इस डाइट से होता है शिशु का बेहतर विकास

जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक मेडिटेरियन डाइट लेने वाली महिलाओं के बच्चों का मानसिक विकास बेहतर होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कौन सी डाइट है बेस्ट? वैज्ञानिकों ने बताया इस डाइट से होता है शिशु का बेहतर विकास

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को हेल्दी डाइट मेनटेन करनी चाहिए। इससे उनके शरीर के साथ ही शिशु का भी विकास होता है। प्रेग्नेंसी में अनहेल्दी डाइट लेना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक भी हो सकता है। हाल ही में जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक मेडिटेरियन डाइट लेने वाली महिलाओं के बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर होता है। 

बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर 

मेडिटेरियन डाइट लेने वाली कुछ महिलाओं को इस शोध में शामिल किया गया, जिसमें देखा गया कि जिन महिलाओं ने प्रेग्नेंसी के दौरान मेडिटेरियन डाइट फॉलो की थी, उनके बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य इस डाइट को फॉलो नहीं करने वाली महिलाओं के शिशुओं के मुकाबले अधिक तेज था। इस दौरान शिशुओं का सामाजिक और इमोश्नल विकास हुआ। शोध में महिलाओं को 3 भागों में बांटा गया था, जिसमें उन्हें मेडिटेरियन डाइट देने के साथ ही योगा और एक्सरसाइज भी कराई जाती थी। 

इसे भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी के दौरान ये 6 लिक्विड डाइट लेने से मां और बच्चा दोनों रहेंगे स्वस्थ, जानें अन्य फायदे

क्या है मेडिटेरियन डाइट? 

दरअसल, मेडिटेरियन डाइट प्लांट बेस्ड डाइट है, जिसमें मुख्य रूप से फल और सब्जियों को अधिक शामिल किया जाता है। ऐसे में आप साबुन अनाज, सब्जियां, फल, नट्स, ओमेगा 3 फैट्स, मछली और ऑलिव ऑयल आदि का सेवन कर सकते हैं। इस डाइट के तहत आपको अपनी डाइट में अनहेल्दी फैट न लेकर केवल हेल्दी फैट्स का ही सेवन करना है। ऐसे में आप लीन मीट और चिकन आदि को डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

meditarian

प्रेग्रेंसी में मेडिटेरियन डाइट से होने वाले फायदे 

प्रेग्नेंसी के दौरान मेडिटेरियन डाइट लेना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में शरीर में जरूरी पोषक तत्व पहुंचने के साथ ही अच्छा आहार मिलता है। यह डाइट लेना शिशु के न्यूरोलॉजिकल विकास में भी काफी लाभकारी होती है। ऐसे में शरीर को हेल्दी फैट्स भी मिलते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही हार्ट के लिए भी फायदेमंद होते हैं। मेडिटेरियन डाइट लेने के दौरान ज्यादा मछली न खाएं क्योंकि कुछ मछलियों में मरकरी पाई जाती है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Read Next

Eco Friendly समझकर करते हैं Paper Straw का इस्तेमाल? वैज्ञानिकों के अनुसार इसमें हो सकते हैं हानिकारक तत्व

Disclaimer