हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से हड़कंप मच गई, जिसमें कि ट्रम्प ने ने सुझाव दिया था कि इस पर अध्ययन किया जाना चाहिए कि क्या डिसइंफेक्टेन्ट इंजेक्ट करने से कोरोना वायरस को मारने में मदद मिल सकती है। जिसके बाद डेटॉल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें उनका मानना है कि कोई भी कीटाणुनाशक या डिसइंफेक्टेन्ट पीना या इंजेक्ट करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ब्रिटिश कंपनी रेकिट बेंकिज़र (Reckitt Benckiser),जो कि अन्य घरेलू उत्पादों के साथ-साथ डिसइंफेक्टेन्ट डेटॉल और लाइसोल बनाती है, ने कहा कि "किसी भी परिस्थिति में" कीटाणुनाशक को इंजेक्शन या पिया नहीं जाना चाहिए, यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
क्या है डेटॉल और लाइसोल कंपनी का बयान?
ब्रिटिश कंपनी रेकिट बेंकिज़र (Reckitt Benckiser) जो लाइसोल और डेटॉल बनाती है, ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि अपने सफाई उत्पादों यानि कीटाणुनाशक को पीने या इंजेक्ट करने से बचें। क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कोरोनवायरस से लोगों को बचाने के लिए डिसइंफेक्टेन्ट यानि कीटाणुनाशक इंजेक्शन पर शोध की सहाल के बाद इसकी संभावना है कि लोग सफाई उत्पादों को इंजेक्ट कर सकते हैं। कंपनी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि कीटाणुनाशक उत्पादों का उपभोग खतरनाक है।
इसे भी पढ़ें: क्या सिक्कों या नोटों के लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोनावायरस? रहें जरूरत से ज्यादा सर्तक : WHO
इस बयान के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को कीटाणुनाशकों के इस्तेमाल पर टिप्पणी की। ट्रम्प ने कहा क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम इसे अंदर इंजेक्शन द्वारा लगभग एक सफाई जैसा कुछ कर सकते हैं ... यह जांचना दिलचस्प होगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा है, "स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों में हमें स्पष्ट होना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में हमारे कीटाणुनाशक उत्पादों को पीने या फिर इंजेक्शन, से बचना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि कीटाणुनाशक उत्पादों का उपयोग उसके दिशानिर्देशों के अनुरूप होना चाहिए। कृपया लेबल और सुरक्षा जानकारी पढ़ें।"
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की पहचान में मदद कर सकते हैं मेडिकल डिटेक्शन डॉग: गृह मंत्रालय के सीनयर ऑफीसर
ट्रम्प ने यह भी सुझाव दिया कि वैज्ञानिकों को यह देखना चाहिए कि वे कोरोनोवायरस के रोगियों के इलाज के लिए पराबैंगनी प्रकाश कैसे मदद कर सकती हैं। यानि कि क्या मरीजों के शरीर में अल्ट्रावॉयलेट लाइट इरेडिएट करके इस जानलेवा वायरस को खत्म किया जा सकता है। " ट्रम्प के इस बयान के बाद व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में उनकी टिप्पणियों पर मेडिकल प्रोफेशन ने नाराजगी जताई है और इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब खिल्ली उड़ी।
टॉप स्टोरीज़
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख डॉ. स्टीफन हैन ने कहा, "मैं निश्चित रूप से एक डिसइंफेक्टेन्ट इंजेक्ट या पीने की सलाह नहीं दूंगा।" वहीं, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन नियमित रूप से ब्लीच पीने और यहां तक कि ब्लीच से धुएं इनहेल करने के खिलाफ जनता को चेतावनी देती है।
Read More Article On Health News In Hindi