स्किन से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा करना कई बार आप पर भारी पड़ सकता है। आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और जीवनशैली से जुड़े कारणों की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं लोगों में बढ़ रही हैं। स्किन से ही जुड़ी एक गंभीर समस्या है डर्मेटोग्राफिया जिसे लोग स्किन राइटिंग (Skin Writing) के नाम से भी जानते हैं। इस समस्या में मरीज के स्किन पर राइटिंग जैसे निशान बन जाते हैं और स्किन पर लाल रंग के निशान हो सकते हैं। स्किन रैश एवं सूजन के कारण यह समस्या बहुत से लोगों में देखी जाती है। आपकी स्किन पर लाल रंग का उभार, लिखावट जैसे निशान और चकत्ते इसके संकेत हो सकते हैं। ज्यादातर मामलों में इस समस्या का समान होता है लेकिन हर व्यक्ति में इस समस्या के लक्षण अलग-अलग दिखाई दे सकते हैं। डर्मेटोग्राफिया की समस्या को अनदेखा करना आपकी स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है और इसके लक्षण दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। आइये विस्तार से जानते हैं स्किन से जुड़ी गंभीर समस्या डर्मेटोग्राफिया (Dermatographia in Hindi) या स्किन राइटिंग के बारे में।
डर्मेटोग्राफिया या स्किन राइटिंग की समस्या के कारण (Dermatographia or Skin Writing Causes in Hindi)
बाबू इश्वर शरण चिकित्सालय के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत के मुताबिक डर्मेटोग्राफिया या स्किन राइटिंग की समस्या मुख्यतः लोगों में एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है। शरीर में कुछ विशेष प्रकार के एंटीबॉडी जब रिलीज होते हैं तो इसकी वजह से शरीर में खुजली होती है। ऐसे में खुजली के दौरान स्किन पर खरोंच आने से यह समस्या हो जाती है। इन कारणों के अलावा कई बार यह समस्या कुछ अलग कारणों की वजह से लोगों में देखी जाती है। आइये जानते हैं स्किन राइटिंग की समस्या के प्रमुख कारणों के बारे में।
इसे भी पढ़ें : कनेक्टिव टिश्यू डिजीज से हड्डियों, स्किन और हार्ट को हो सकता है नुकसान, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज
टॉप स्टोरीज़
- अत्यधिक गर्मी की वजह से।
- एलर्जिक रिएक्शन के कारण स्किन राइटिंग की समस्या।
- एक्सरसाइज की वजह से।
- ठंढ के कारण स्किन राइटिंग की समस्या।
- अल्कोहल का अधिक सेवन करने की वजह से।
डर्मेटोग्राफिया या स्किन राइटिंग की समस्या के लक्षण (Dermatographia or Skin Writing Symptoms in Hindi)
डर्मेटोग्राफिया या स्किन राइटिंग की समस्या की समस्या में स्किन पर लिखावट की तरह से निशान पड़ जाते हैं और इसकी वजह से आपकी स्किन पर सूजन की समस्या भी हो सकती है। स्किन पर यह समस्या होने पर 5 से 7 मिनट के भीतर ही यह एलर्जी तेजी से फैलती है और कुछ समय बाद अपने आप गायब भी हो सकती है। कुछ मामलों में यह समस्या लंबे समय तक भी बनी रह सकती है। आमतौर पर इस समस्या में दिखने वाले लक्षण रात के समय में सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं। इस समस्या के लक्षण दिखाई देने पर शराब का सेवन, अत्यधिक तनाव और गर्मी आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं। स्किन राइटिंग या डर्मेटोग्राफिया की समस्या में दिखाई देने वाले प्रमुख लक्षण इस प्रकार से हैं।
- स्किन पर लाल रंग की लाइन या उभार।
- स्किन पर अंदरूनी सूजन।
- हीव्स जैसे स्क्रेच।
- स्किन पर खुजली।
डर्मेटोग्राफिया या स्किन राइटिंग की समस्या का इलाज (Dermatographia or Skin Writing Treatment in Hindi)
मरीज में यह समस्या होने पर सबसे पहले डॉक्टर उसकी निगरानी करते हैं और अच्छी तरह से स्किन को मॉनिटर करते हैं। इसके बाद जरूरत पड़ने पर स्किन से जुड़े कई तरह के टेस्ट भी किये जाते हैं। इस समस्या में दिखने वाले लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मरीज का इलाज करते हैं। ज्यादातर लोगों में यह समस्या अपने आप ही ठीक हो जाती है लेकिन कुछ लोगों में यह समस्या गंभीर होने पर उन्हें कई समस्याएं हो सकती हैं। गंभीर स्थिति में यह समस्या होने पर मरीज को कुछ दिनों के लिए दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है। इस समस्या में अपनी मर्जी से दवाओं का सेवन नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : किसी भी व्यक्ति को हो सकती हैं त्वचा से जुड़ी ये 5 आम समस्याएं, जानें किस समस्या में क्या करना जरूरी
डर्मेटोग्राफिया की समस्या होने पर आपको रेड मीट का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस समस्या में टेल हुए खाद्य पदार्थ, रिफाइंड कार्ब्स और शुगर की अधिक मात्रा वाले पेय पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। शुरुआत में इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना इस समस्या में फायदेमंद होता है।
(All Image Source - Freepik.com)