दिल्ली में 5 दिनों में डेंगू के 105 नए मरीजों की हुई पुष्टि, बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां

आई फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अगस्त के पहले हफ्ते में 105 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में 5 दिनों में डेंगू के 105 नए मरीजों की हुई पुष्टि, बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां

वेक्टर जनित बीमारियों और आई फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच डेंगू के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अगस्त के पहले हफ्ते में 105 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। चिकित्सकों के मुताबिक यह मामले पिछले 5 दिनों में बढ़े हैं। दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में 121 मामले सामने आए थे। फिलहाल डेंगू के मरीजों की संख्या कुल 348 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसपर बेहद करीब से निगरानी रखी जा रही है, जिससे इसे और फैलने से रोका जा सके। 

मेयर ने लिया जायजा 

डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच मेयर शैली ऑबेरॉय ने अस्पतालों में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। ऐसे में अस्पतालों के आस-पास के इलाकों में पनप रहे मच्छरों की निगरानी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एक अगस्त को दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा ड्रोन के जरिए एंटी लार्वे के मिक्चर का छिड़काव किया गया, जिससे प्रभावित इलाके में मच्छर पनपने के खतरे को कम किया जा सके। 

इसे भी पढ़ें - डेंगू बुखार कितने दिनों तक रहता है? जल्दी रिकवरी के लिए अपनाएं ये टिप्स

जलभराव के बाद से बढ़ी समस्या 

हेल्थ एक्सपर्ट्स और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले महीने दिल्ली में आई बारिश और बाढ़ के बाद से जगह-जगह पर जलभराव हुआ, जिससे मच्छर पनपे और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी। हालांकि, एमसीडी द्वारा लगातार डेंगू से निपटने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में ड्रोन द्वारा मच्छर पनपने की निगरानी की जा रही है, जिससे तत्काल रूप से उस जगह पर दवाओं का छिड़काव किया जा सके। 

dengue

बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां 

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना काफी जरूरी होता है। ऐसे में घर के आस-पास या फिर टंकी में पानी जमा न होने दें। ऐसा करने से मच्छरों के पनपने का खतरा रहता है। रात को सोने से पहले दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लें ताकि मच्छर अंदर न आ सकें। ऐसे में फुल स्लीव के कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। 

Read Next

महाराष्ट्र में मिला कोरोना का नया वेरिएंट EG.5.1, ब्रिटेन में फैल रहा है तेजी से, भारत में पहला मामला

Disclaimer