महाराष्ट्र में मिला कोरोना का नया वेरिएंट EG.5.1, ब्रिटेन में फैल रहा है तेजी से, भारत में पहला मामला

ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट EG.5.1 ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में मई में इसका पहला मामला सामने आया था। 
  • SHARE
  • FOLLOW
महाराष्ट्र में मिला कोरोना का नया वेरिएंट EG.5.1, ब्रिटेन में फैल रहा है तेजी से, भारत में पहला मामला

पिछले कुछ समय से भारत में कोरोना के मामले थोड़े कम थे, लेकिन अभी भी इसका डर पूरी तरह थमा नहीं है। ऐसे में ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन के नए वेरिएंट EG.5.1 ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। दरअसल, महाराष्ट्र में इस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है, जो पहली बार इस साल मई में देखा गया था, जिसके बाद जून और जुलाई में राज्य में कोरोना के मामले थोड़े कम रहे थे। इस वायरस के मिलने से स्वास्थ्य विभागों द्वारा इससे निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। 

जुलाई में बढ़े मामले 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई से पहले राज्य में कोरोना के केवल 70 मामले थे, लेकिन जुलाई के आखिर तक इनकी संख्या बढ़ गई थी। अगस्त के पहले हफ्ते यानि 6 अगस्त तक यह मामले बढ़कर 115 हो गए थे। फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 115 है। ब्रिटेन में इस वेरिएंट से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। डब्लूएचओ के अनुसार ब्रिटेन में कोविड के 10 में से एक मामला EG.5.1 वेरिएंट का देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें - अमेरिका के मीट बाजार से फैल सकती है कोरोना से भी गंभीर महामारी, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मामले 

लंबे समय बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। हालांकि, राज्य में अभी भी कुल 43 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के डेटा के मुताबिक राज्य में कुल 43 मामलों में हैं। वहीं 34 मामले पुणे और 25 ठाणे में हैं। इससे पहले भारत में लोग ओमिक्रोन वेरिएंट से भी काफी प्रभावित हुए थे। 

case

डब्लूएचओ ने दी सावधानियां बरतने की सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने ब्रिटेन में तेजी से पैर पसार रहे EG.5.1 वेरिएंट से बचने के लिए तमाम देशों को सावधानियां और इसके प्रति कोताही नहीं बरतने की सलाह दी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक यह वेरिएंट यूएस में कोराना के संक्रमण का एक बड़ा हिस्सा है। हालांकि, भारत में यह फिलहाल इसका पहला मामला है, जो मई में देखा गया था। इसके बाद से अब तक इस वेरिएंट से संक्रमित को भी व्यक्ति नहीं मिला है।

Read Next

स्क्रीनिंग करवाने वाली 70 से अधिक उम्र की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोस होने की ज्यादा संभावना:  रिसर्च

Disclaimer