प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर लेते दिखे क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जानें किन समस्याओं में किया जाता है इस्तेमाल

क्रिकेटर बेन स्टोक्स को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर का उपयोग करते हुए देखा गया। 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रैक्टिस के दौरान इनहेलर लेते दिखे क्रिकेटर बेन स्टोक्स, जानें किन समस्याओं में किया जाता है इस्तेमाल

Ben Stokes: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर ने फैंस के साथ-साथ टीम की भी चिंता बढ़ा दी है। क्रिकेटर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के महत्वपूर्ण मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान इनहेलर का उपयोग करते हुए देखा गया। इस घटना के बाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगने लगी हैं, और सवाल उठने लगे कि क्या वह अस्थमा से जूझ रहे हैं।

इनहेलर लेते दिखे स्टोक्स 

स्टोक्स ने बेंगलुरु में नेट्स पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए प्रैक्टिस सेशन में शामिल थे। इस दौरान दर्शक उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने  ब्रेक के दौरान स्टोक्स को इनहेलर का उपयोग करते देखा। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है कि स्टार स्टोक्स किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण आगामी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, जानें क्या है ये बीमारी 

अन्य समस्याओं में भी लिए जाते हैं इनहेलर

दरअसल, कुछ एथलीट अलग-अलग सांस संबंधी समस्याओं के लिए इनहेलर का उपयोग करते हैं, और कुछ लोग अस्थमा के लक्षण दिखने पर भी इसका कर सकते हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि इनहेलर का उपयोग करने का मतलब ये नहीं की कोई व्यक्ति अस्थमा से जूझ रहा है। सांस संबंधी कई समस्याओं के लिए डॉक्टर इनहेलर लिख सकते हैं। कुछ एथलीटों को शारीरिक गतिविधि के दौरान या उसके बाद सांस की तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण इन्हेलर का उपयोग करना पड़ता है। फिलहाल, इस तस्वीर ने फैंस की चिंता जरूर बड़ा दी है। 

benstoke

अस्थमा से बचने के तरीके  

  • अस्थमा से बचने के लिए आपको धूल-मिट्टी और दूषित कणों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। 
  • इसके लिए प्रदूषण के संपर्क में आने से बचें। 
  • ऐसी जगह न जाएं जहां, मिट्टी या फिर हवा में दूषित कण मौजूद हों। 
  • इससे बचने के लिए योग, प्राणायाम और मेडिटेशन आदि कर सकते हैं। 
  • थोड़ी सी भी समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह लें। ऐसे में लापरवाही बरतना कई बार अस्थमा अटैक का भी कारण बन सकता है। 

 

 

 

 

Read Next

यूएस के 14 वर्षीय बच्चे ने स्किन कैंसर को ठीक करने के लिए बनाया खास साबुन, टॉप यंग साइंटिस्ट की लिस्ट में हुआ

Disclaimer