स्किन कैंसर एक जटिल समस्या है, जिससे दुनियाभर में लाखों लोग पीड़ित हैं। हर साल स्किन कैंसर के चलते सैकडों लोगों की जान जाती है। यह कैंसर शरीर में बुरी तरह फैल जाता है, जो कई बार ठीक होना भी मुश्किल साबित हो सकता है। इन दिनों एक 14 वर्षीय बच्चा काफी चर्चा में है। हाल ही में यूएस के एक 14 साल के बच्चे ने स्किन कैंसर को ठीक करने के लिए एक साबुन बनाया है। इसके चलते बच्चे को यंगेस्ट साइंटिस्ट के खिताब से भी नवाजा गया है।
स्किन कैंसर ठीक करने के लिए बना डाला साबुन
हेमन बेकेले (Heman Bekele) नाम के इस बच्चे ने स्किन कैंसर को ठीक करने के लिए साबुन बनाया है। वह वर्जीनिया के डब्ल्यूटी वुडसन स्कूल में 9वीं कक्षा का क्षात्र है। बेकेले ने ऐसा साबुन बनाया है, जो डैंड्राइटिक सेल को सक्रिय करने में मदद करती है। दरअसल, यह सेल इम्यून सिस्टम को ट्रिगर करती है। इस साबुन की कीमत बेहद कम है। साबुन मात्र $0.50 डॉलर यानि 41 रुपये में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें - क्यों बढ़ रही है स्किन कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या? वैज्ञानिकों ने बताया इसके पीछे का कारण
टॉप स्टोरीज़
इलाज में कैसे मददगार है साबुन
दरअसल, बेकेले द्वारा कैंसर से लड़ने के लिए यह साबुन 3 सामाग्रियों को मिलाकर बनाया गया है, जो कैंसर से लड़ने में काफी प्रभावशाली माना जाता है। इसमें सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और ट्रेटीनोइन केराटोलाइटिक नामक रसायनों को शामिल किया गया है। दरअसल, डैंड्राइटिक सेल्स सफेद रक्त कोशिकाओं के साथ मिलकर काम करती हैं और इम्यून पर अच्छा प्रभाव डालती है, जिससे कैंसर से लड़ने में मदद मिलती है।
स्किन कैंसर से होती है लाखों लोगों की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक स्किन कैंसर से हर साल लाखों लोग जान गंवाते हैं। साल 2020 में इस कैंसर के दुनियाभर में कुल 1.5 मिलियन मामले सामने आए थे। जिसमें से 1, 20, 000 लोगों ने जान भी गंवाई थी। इन आंकड़ों के मुताबिक स्किन कैंसर के अधिकांश मामले धूप के ज्यादा संपर्क में आने या फिर हीट के कारण होते हैं। इसलिए इस कैंसर से बचने के लिए धूप के ज्यादा संपर्क में आने से बचें।