कोविड-19 महामारी ने पुरूषों की तुलना में महिलाओं को किया है ज्‍यादा प्रभावित, चिंता और उदासी के बढ़े मामले

इस बात में कोई शक नहीं है कि कोविड -19 ने हमारे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। लेकिन इस नए अध्‍ययन में पाया गया है कि इसने पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्‍यादा प्रभावित किया है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कोविड-19 महामारी ने पुरूषों की तुलना में महिलाओं को किया है ज्‍यादा प्रभावित, चिंता और उदासी के बढ़े मामले

कोरोनावायरस महामारी का दौर सबके लिए काफी कठिन रहा है। क्‍योंकि इस महामारी ने सबके शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दोनों को प्रभावित किया है। छोटे बच्‍चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक के लिए महामारी ने जीवन में तनाव की स्थिति पैदा की है। कोरोनावायरस महामारी का सबसे प्रमुख एक प्रभाव मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ा है, जिसका कई लोगों को अनुमान नहीं था। ऐसे में कई हेल्‍थ एक्‍सपर्ट और एजेंसियों ने महामारी के मानसिक स्वास्थ्य प्रभावों से हुए नुकसानों और इसके प्रभावों पर बात की है। 

पुरूषों की तुलना में महिलाओं में देखे गए चिंता के मामले 

कई हेल्‍थ एक्‍सपर्टों ने महामारी के दौरान चिंता और तनाव के बारे में इसे सभी के जीवन में नियमित हिस्‍सा माना है। यह समझने के लिए कि इस महामारी ने इसने वैश्विक आबादी को कितना प्रभावित किया है, इसके लिए शोधकर्ताओं ने एक सर्वे किया गया था। इस सर्वे के परिणामों से पता चला है कि महिलाओं में कोविड -19 के कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद बुरा असर पड़ा है।   

इसे भी पढ़ें: प्लाज्मा डोनर के प्लाज्मा डोनेट करने के 3-4 महीने बाद ही नष्ट हो जाते हैं कोविड-19 के एंटीबॉडीज: रिसर्च

Pandemic And Mental Health

7 वीं फोल्ड जेंडर सर्वे 2020 में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य की भलाई के बारे में बताया गया है कि आप उन महिलाओं के प्रतिशत को जानकर दंग रह जाएंगे, जो वास्तव में मानसिक रूप से ग्रस्‍त हैं और इस समस्‍या से गुजर रही हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, महिलाओं के एक महत्वपूर्ण प्रतिशत ने दोनों मामलों में पुरुषों में 29% का सामना करने की सूचना दी है, जबकि महिलाओं में चिंता के (49%) और थकावट (46%) पाया गया है। 

सर्वे में पाया गया कि लगभग 44% महिलाएं महामारी के कारण मानसिक रूप से प्रभावित हुई हैं, जबकि पुरूषों में इसका प्रतिशत केवल 32% था। जाहिर है, कि महामारी ने पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग तरीके से प्रभावित किया है।

दोनों लिंगों के लिए मानसिक कल्याण के स्कोर में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है, लेकिन अधिक महिलाएं पुरुषों की तुलना में अपने भावनात्मक कल्याण के साथ मुद्दों की सूचना देती हैं।

इसे भी पढ़ें: रोजाना योग और ध्‍यान करने से मिल सकता है क्रॉनिक पेन से छुटकारा, शोध ने किया खुलासा

Coronavirus Affect Women's More Than Men

इसके अलावा, अन्य उल्लेखनीय लिंग- भेद निम्न क्षेत्रों में देखे गए:

  • बिंज ईटिंग यान बार-बार खाने के (महिलाओं में 26%/ पुरुषों में 14%)
  • नींद में कठिनाई (महिलाओं में 32% / पुरुषों में 23%)
  • कार्य जीवन के संतुलन में गड़बड़ी (महिलाओं में 34% / पुरुषों में 22%)।

इस प्रकार यह सर्वे बताता है कि महिलाएं चल रही महामारी के कारण पुरुषों की तुलना में अधिक प्रभावित हुई हैं। 

Read More Article On Health News In Hindi 

Read Next

OnlyMyHealth ने पहली बार किया ऑनलाइन हेल्थकेयर अवार्ड्स का आयोजन, जानें कैसे किया जाएगा नायकों को सम्मानित

Disclaimer