खुशखबरीः कोरोना वैक्सीन तैयार सिर्फ इंसानों पर टेस्टिंग बाकी, जानें किस देश के वैज्ञानिकों को मिली सफलता

ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिकों ने कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए टीका तैयार कर लिया है। इंसानों पर टेस्टिंग बाकी ।  
  • SHARE
  • FOLLOW
खुशखबरीः कोरोना वैक्सीन तैयार सिर्फ इंसानों पर टेस्टिंग बाकी, जानें किस देश के वैज्ञानिकों को मिली सफलता


एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना को लेकर टेंशन और निराशा के माहौल में जीने को मजबूर है वहीं दूसरी तरफ अभी तक कोरोना की वैक्सीन या दवा इजात नहीं हो पाने के कारण संक्रमण के फैलने का डर भी सता रहा है। डर के इस घने अंधेरे के बीच, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने लोगों में एक नई उम्मीद जगाई है। जी हां, ऑक्सफोर्ड वैज्ञानिकों ने कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए टीका तैयार कर लिया है। इस टीके के तैयार होते ही कोरोना के खात्मे को लगाए जा रहे सभी कयास समाप्त हो जाएंगे। 

tika

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने कोरोना के जड़ से खात्मे के लिए वैक्सीन तैयार कर ली है और इसकी इंसानों पर टेस्टिंग भी शुरू हो रही है। वैज्ञानिकों के इस दावे से ये जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना को हराने के लिए करीब-करीब  सुपर वैक्सीन तैयार की जा चुकी है। 

कोरोना वैक्सीन को बनाने का दावा किया है लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने। हालांकि वैक्सीन के परीक्षण का सबसे जरूरी इम्तिहान होना बाकी हैं। इसका मतलब है कि इस वैक्सीन को अभी इंसानों पर प्रयोग किया जाना बाकी है। किसी भी वैक्सीन को इंसानों पर प्रयोग किए जाने के बाद ही बीमारी के इंजेक्शन की कामयाबी का पता लगाया जाता है। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने वाली इस वैक्सीन को 'चाडॉक्स वन' नाम दिया है।

इसे भी पढ़ेंः Fart Spreads covid 19 : क्या पादने से फैल सकता है कोरोनावायरस? जानें पादते वक्त किस सावधानी को बरतना है जरूरी

आधाकारिक रिपोर्ट के मुताबिक,वैक्सीन के इंसानों पर प्रयोग के पहले चरण में 510 वॉलंटियर्स पर ट्रायल हो रहा है। वहीं दूसरे चरण में वरिष्ठ नागरिकों पर इसका ट्रायल किया जाएगा। उसके बाद तीसरे चरण में करीब 5000 वॉलंटियर पर इस वैक्सीन के प्रभाव को आंका जाएगा। वैक्सीन की कामयाबी के बाद सितंबर माह तक 10 लाख वैक्सीन को इस्तेमाल में लाया जाएगा।

vaccine

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्याल की प्रोफेसर सराह गिलबर्ट का कहना है कि हमारी टीम अनजान बीमारियों पर काम कर रही थी, जिसे हमने डिजीज एक्स नाम दिया था। हमारा मकसद था कि अगर भविष्य में किसी प्रकार की कोई महामारी फैलती है तो हम उसका मुकाबला कर सकें। हमें इस बात को कोई अंदाजा नहीं था कि इतनी जल्दी इसकी जरूरत आन पड़ेगी। हमने इस तकनीक को विभिन्न बीमारियों पर आजमाया है। हम अन्य रोगों पर करीब-करीब 12 क्लिनिकल ट्रायल पहले ही कर चुके हैं। हमें अभी तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बता दें इसकी सिंगल डोज आपकी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए काफी है।

इसे भी पढ़ेंः 39 साल की कोरोनासर्वाइवर ने बताया वायरस के कारण लगने लगा मेरे फेफड़ों में गिलास जमा है, देखें वीडियो

दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है और ऐसा माना जा रहा कि इसके इंजेक्शन को बनाने में कम से कम 12 से 18 महीने का समय लग सकता है। लेकिन ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने दूसरे देशों से आगे निकलते हुए इंसानों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। इस वैक्सीन के खोजकर्ताओं को अपने टीके की सफलता का इतना भरोसा है कि ट्रायल के साथ-साथ दुनियाभर के 7 सेंटरों पर वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है। इन सात में से एक सेंटर भारत भी है। 

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एड्रियन हिल का कहना है कि हमने इस वैक्सीन को बनाने के लिए बड़े स्तर पर जोखिम लिया है। दुनिया के 7 अलग अलग जगहों पर वैक्सीन को बनाया जा रहा है, जिसमें तीन सेंटर यूके, दो यूरोप, एक चीन और एक भारत का सेंटर है। वहीं ब्रिटेन सरकार ने रिसर्च में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए ट्रायल में 210 करोड़ रुपये की मदद भी दी है।

Read More Articles On Coronavirus in Hindi

Read Next

आपकी दाढ़ी बढ़ा सकती है कोरोना का संक्रमण, वायरोलॉजिस्‍ट ने बताई वजह, जानिए बचाव के उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version