पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के लिहाज से सबसे बुरे रहे, एक दिन में बढ़े लगभग 4 हजार मामले, 175 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 3932 नए कोरोना मरीज, एक दिन में 175 लोगों की मौत। ये एक दिन में बढ़े मरीजों और मौत के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के लिहाज से सबसे बुरे रहे, एक दिन में बढ़े लगभग 4 हजार मामले, 175 की मौत

भारत में कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया है। मगर इसी बीच सोमवार, 4 मई कोरोना वायरस के लिहाज से अब तक का सबसे बुरा दिन रहा है। मंगलवार 5 मई की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में 3932 नए मरीजों के मामले सामने आए हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, जब एक दिन में ही लगभग 4 हजार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई है।

यही नहीं, 4 मई को मौत का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा रहा है। पिछले 24 घंटे में 175 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ा है। इस तेजी से बढ़ रहे आंकड़े आम लोगों के साथ-साथ सरकार को भी चिंता में डाल सकते हैं। भारत अब बहुत दिनों तक लॉकडाउन को झेलने की स्थिति में नहीं है क्योंकि लगातार अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। मगर यदि इसी तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े, तो सरकार के लिए लॉकडाउन खोलने के बाद संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती होगी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब कोरोना वायरस के मामले 46,433 तक पहुंच गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 1568 तक पहुंच गया है।

coronavirus test

तेजी से ठीक भी हो रहे हैं मरीज

अच्छी खबर ये है कि जिस तेजी से नए मरीज बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से पुराने मरीजों को ठीक भी किया जा रहा है। भारत में 24 घंटे में 1020 मरीजों को ठीक किया है, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12,727 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट अन्य देशों की अपेक्षा काफी अच्छा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों का औसत जहां 3.4% है, तो ठीक होने वाले मरीजों का औसत 27.7% है। भारत में अभी भी 32,138 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज लगातार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार करेगी 50 लोगों पर टेस्ट, पता चलेगा कोरोना वायरस के इलाज में कितना कारगर है देसी और पारंपरिक इलाज?

24 घंटे में कहां बढ़े कितने मरीज?

coronavirus doctors

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली भारत के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हैं। 24 घंटे में अकेले महाराष्ट्र में ही 1567 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है। जबकि गुजरात में 376 नए मामले सामने आए हैं और दिल्ली में 349 नए मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात ये है कि सोमवार को तमिलनाडु राज्य में 527 नए मरीज मिले, जो इस राज्य के लिए खतरे की घंटी है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 121, राजस्थान में 175, मध्यप्रदेश में 96, आंध्र प्रदेश में 67, पश्चिम बंगाल में 296, हरियाणा में 75, पंजाब में 131, जम्मू कश्मीर में 25, कर्नाटक में 37, बिहार में 25 मामले सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ फेफड़ों को नहीं, आंतों और दिल को भी डैमेज कर सकता है कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने किया दावा

लॉकडाउन तोड़ने से बढ़ेंगे मामले?

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भी आर्थिक दबावों के चलते देश में लॉकडाउन में थोड़ी रियायत दी गई है, जिसका असर सोमवार को नकारात्मक दिखा है। खासकर शराब की दुकानों में लोग लंबी-लंबी लाइन में लगे हुए शराब की खरीददारी करते हुए न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे और न ही मास्क आदि पहने हुए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि कोरोना वायरस के 60% से ज्यादा मरीजों में कोई लक्षण नहीं नजर आते हैं। ऐसे में इस वायरस को और अधिक न फैलने देने के लिए सरकार कदम जरूर उठा रही है, मगर लोग उनका ठीक तरह से पालन नहीं कर रहे, जिसका परिणाम ये ताजा आंकड़े हैं।

Read More Articles on Health News in  Hindi

Read Next

तंबाकू सिगरेट के समान ही खतरनाक है ई-सिगरेट, फेफड़ों के साथ-साथ दिल को भी पहुंचा सकती है नुकसान

Disclaimer