
Coconut Oil Vs Castor Oil For Hair Growth In Hindi: बाल न बढ़ने की समस्या इन दिनों लोगों में काफी देखने को मिल रही है। बालों को स्वस्थ रखने और उनके बेहतर विकास के लिए जितना बालों का आंतरिक रूप से पोषण प्रदान करने की जरूरत होती है, उतना ही उन्हें बाहरी रूप से पोषण प्रदान करना भी जरूरी होता है, खासकर जब बालों के विकास की बात आती है। बालों का बाहरी रूप से पोषण प्रदान करने के लिए तेल लगाने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। तेल लगाने से न सिर्फ बालों के रोम को पोषण मिलता है, बल्कि बालों की कई समस्याओं को दूर रखने में भी मदद मिलती है जैसे डैंड्रफ, ड्राई और फ्रीजी हेयर, सफेद बाल आदि। बालों के विकास को बढ़ावा देने के लिए दो तेल बहुत पोपुलर हैं, पहले नारियल तेल और दूसरा अरंडी का तेल। दोनों ही बालों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं और कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।
लेकिन दोनों में से कौन से तेल बालों को जल्दी लंबा करने में मदद करता है, इस बात को लेकर लोग काफी कंफ्यूज रहते हैं। अगर आप आप भी बालों की लंबाई न बढ़ने से परेशान हैं और बालों के लिए बेस्ट हेयर ग्रोथ ऑयल ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको बालों की ग्रोथ के लिए कैस्टर यानी अरंडी और नारियल तेल दोनों में कौन सा ज्यादा फायदेमंद है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बालों के लिए कैसे फायदेमंद हैं दोनों ही तेल
नारियल तेल की बात करें तो बालों को स्वस्थ रखने के लिए प्राचीन काल से ही इसका प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि कैस्टर ऑयल के प्रयोग बहुत कॉमन नहीं है। नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जिससे इसे स्कैल्प को स्टिमुलेट करने और पुनर्जीवित करने के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है, यह डैंड्रफ और फंगस को साफ करता है और बालों के विकास में मदद करता है।
वहीं अरंडी के तेल में भी नारियल तेल की तरह एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, यह भी बालों की ग्रोथ में बहुत मदद करता है। स्कैल्प पर जमा बैक्टीरिया, फंगस और जू का सफाया करने में बहुत ही लाभकारी है। स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और हेयर ग्रोथ में मदद करता है। इसके अलावा यह दोमुंहे, ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या दूर करने में भी बहुत लाभकारी है।
इसे भी पढ़ें: अश्वगंधा गर्म होता है या ठंडा? जानें अश्वगंधा किन लोगों को नहीं खाना चाहिए
कैस्टर ऑयल या नारियल तेल, हेयर ग्रोथ के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद- Which is better coconut oil vs castor oil for hair growth in hindi
इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों ही तेल बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद हैं, साथ ही बालों की कई समस्याएं दूर करते हैं। दोनों में से क्या ज्यादा फायदेमंद है यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। दरअसल दोनों ही हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं, लेकिन नारियल तेल थोड़ा पतला, कम चिपचिपा और लगाने में बहुत आसान होता है, वहीं अरंडी के तेल की बात करें तो यह बहुत गाढ़ा होता है और काफी चिपचिपा भी होता है। इसलिए बहुत से लोग अरंडी के तेल के प्रयोग से बचते हैं। लेकिन दोनों ही बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं, कोई एक विनर नहीं है।
इसे भी पढ़ें: कैस्टर ऑयल और जैतून के तेल से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें प्रयोग के 3 आसान तरीके
आपको किस तेल का प्रयोग करना चाहिए?
अगर आप तेजी से बाल बढ़ाने चाहते हैं, तो आप दोनों ही तेल को सामान मात्रा में मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपके बालों को दोनों ही तेलों का लाभ मिलेगा। साथ ही अरंडी के तेल का गाढ़ापन भी कम होगा। दोनों ही तेलों का कॉम्बिनेशन बालों की ग्रोथ के साथ आपके बालों को कई समस्याओं से बचाएगा, साथ ही उन्हें मजबूत, घना और शाइनी बनाएगा।
All Image Source: freepik