ज्यादातर लोग स्किन समस्याओं से परेशान होते हैं। कई लोग तो एक्ने होने के बाद उनके दाग-धब्बों से परेशान होते हैं। ये दाग-धब्बे उनके चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं। इस चक्कर में लोग महंगे कॉस्मेटिक उत्पादों और कई तरह की ट्रीटमेंट करवाते हैं लेकिन उससे कोई खास फायदा नहीं होता है। इस चक्कर में चेहरे की हालत और खराब हो सकती है। ऐसे में आप स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए लौंग और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके एक्ने के दाग-धब्बे, रिंकल्स, मुहांसों और फंगल इंफेक्शन जैसी परेशानियों को ठीक करने में मदद मिलती है। दरअसल लौंग और नारियल तेल में कई एंटीफंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है, जिनकी मदद से चेहरा बेदाग और खूबसूरत नजर आता है। इससे एलर्जी और चेहरे पर सूजन भी नहीं होती है। इसके अलावा अगर अपनी स्किन पर किसी तरह के केमिकल्स का प्रयोग नहीं करना चाहते है, तो इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। आइए त्वचा के लिए लौंग और नारियल तेल के फायदे और उपयोग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लौंग और नारियल तेल के फायदे (Clove and Coconut Oil for Skin)
1. एक्ने ठीक करे
कई लोग एक्ने की समस्या से परेशान होते हैं और ठीक करने के लिए तमाम उपाय अपनाते हैं। लौंग और नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होते हैं। इसके अलावा लौंग में यूजेनॉल नामक एक यौगिक होता है जो मुंहासों को ठीक करने में मदद करता है। साथ ही सूजन और लालिमा को कम करने में सहायता मिलती है।
कैसे करें इस्तेमाल
मुहांसों को ठीक करने के लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में 3-4 लौंग की कलियों को पीसकर इसका एक मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को रात को सोते समय चेहरे पर लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर ठंडे पानी से इसे धो लें। आप चाहे तो हल्के हाथों से मसाज भी कर सकते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यह पेस्ट आपके आंखों में न जाएं। चेहरे पर लगाने से पहले आप अपने हाथों पर पैच टेस्ट जरूर करें।
Image Credit- Freepik
2. एंटी एजिंग गुणों से भरपूर
लौंग और नारियल तेल त्वचा की झुर्रियों को कम करता है। यह चेहरे की महीने रेखाओं और काले घेरों को कम करता है। इसके एंटी एजिंग गुण के कारण यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर चेहरे की चमक वापस कायम करता है और चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में सहायता करता है। इससे आपकी स्किन खूबसूरत और जवां नजर आती है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप लौंग तेल की कुछ बूंदे और नारियल तेल की कुछ बूंदे अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण से चेहरे पर अच्छे से मसाज करें। रिंकल्स वाली जगह पर अच्छे से हाथों को घुमाएं और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पिंपल्स के कारण त्वचा पर दिखने लगे हैं गड्ढे या छेद? इन 5 घरेलू उपायों से पाएं इस समस्या से छुटकारा
3. एक्ने मार्क्स हटाए
एक्ने मार्क्स आपके खूबसूरत चेहरे की चमक खराब कर सकता है। फिर आप अंदर से आत्मविश्वास का अनुभव नहीं करते हैं। आपके लिए अपना चेहरा ही परेशानी का कारण बन जाता है लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप लौंग के तेल और नारियल तेल का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इस मिश्रण से न केवल एक्ने मार्क्स ठीक करने में मदद मिलती है बल्कि त्वचा की रंगत भी साफ होती है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक्ने के दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप लौंग तेल में नारियल तेल या बादाम तेल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आप चेहरे की मसाज कर सकते हैं। हालांकि इसका इस्तेमाल अच्छे से चेहरा धोने के बाद ही करें ताकि चेहरे पर कोई गंदगी न हो। फिर चेहरे को सूती कपड़े से साफ कर लें। इसे आप रात में लगाकर सो भी सकते हैं।
4. स्ट्रेस को दूर करे
कई बार थकान और तनाव के कारण भी आपके चेहरे की रंगत बिगड़ जाती है। तनाव आपकी त्वचा के लिए सबसे खतरनाक है। इसके लिए आप लौंग के तेल और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप सिर, चेहरे और गर्दन की मसाज रात को सोते समय करें। यह संपूर्ण शरीर और त्वचा को आराम देता है और इससे अच्छी नींद भी आती है।
कैसे करें इस्तेमाल
लौंग तेल और नारियल तेल को मिलाकर आप पूरे शरीर पर लगाकर सो सकते हैं और सुबह उठकर गुनगुने पानी से नहा सकते हैं। इससे आपको पूरे दिन हल्का और ऊर्जावान महसूस होता है। साथ ही आप अपनी नींद भी पूरी कर पाते हैं।
Image Credit- Freepik
5. फंगल इंफेक्शन को करे दूर
इन दोनों के मिश्रण में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जिसकी मदद से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो सकती है। इससे चेहरे में होने वाले रैशेज और खुजली दूर रहती है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप रोज चेहरे पर नारियल तेल लगा सकते हैं। इससे चेहरा पर दाने नहीं आते और स्किन क्लीयर नजर आती है।
चेहरे पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसेक अलावा अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा एलर्जी या खुजली होने पर इसका इस्तेमाल न करें।