स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझ रही हैं कनाडाई सिंगर सेलाइन, जानिए क्या है यह बीमारी और इसका इलाज

What is Stiff Person Syndrome: कनाडाई सिंगर ने स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझ रही हैं कनाडाई सिंगर सेलाइन, जानिए क्या है यह बीमारी और इसका इलाज

Celine Dion Diagnosed with Stiff Person Syndrome: कनाडा की सिंगर सेलाइन डियोन स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझ रही हैं। सेलाइन ने खुद एक वीडियो जारी कर इस न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से बीमार होने की जानकारी दी है। वीडियो जारी करते हुए सेलाइन डियोन ने कहा,"मैं पिछले साल दिसंबर से स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझ रही हूं। यह जीवन के हर पड़ाव पर असर डालता है। यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिससे मैं जूझ रही हूं। इस बीमारी की वजह से मुझको अपना वर्ल्ड टूर प्रोग्राम कैंसल करना पड़ रहा है।" सेलाइन डियोन द्वारा स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझने का खुलासा करने के बाद लोग इस बीमारी के बारे में सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस बीमारी के बारे में।

क्या है स्टिफ पर्सन सिंड्रोम- What is Stiff Person Syndrome?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक के मुताबिक, स्टिफ पर्सन सिंड्रोम (SPS) के एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। यह एक दुर्लभ बीमारी हैं। यह बीमारी 20 लाख से लोगों में से एक को होती है। ये बीमारी मुख्य रूप से दिमाग, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को शरीर में ज्यादा जकड़न, दर्द, बेचैनी और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की शोर और तनाव की वजह से हालत ज्यादा बिगड़ सकती है। इसके मामले 30 से 60 साल के लोगों में अधिक नजर आते हैं। हालांकि कुछ मामलों में यह बीमारी बच्चों में भी देखने को मिलती हैं, लेकिन इसके आंकड़े काफी कम हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या कान साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करना सेफ है? एक्सपर्ट से जानें इसका जबाव

What is Stiff Person Syndrome?

स्टिफ पर्सन सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?- Stiff Person Syndrome Symptoms in Hindi

क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से प्रभावित लोगों को शुरुआती दौर में मांसपेशियों में अकड़न महसूस होती है। वक्त के साथ पैरों की मांसपेशियों में अकड़न बढ़ जाती है, फिर यह हाथ और चेहरे तक फैल जाती है। इस बीमारी के इलाज में डॉक्टर शारीरिक अकड़न को कम करने की कोशिश करते हैं, ताकि मरीज का मूवमेंट सुधर सकें।

क्यों होता है स्टिफ पर्सन सिंड्रोम?

किसी व्यक्ति को स्टिफ पर्सन सिंड्रोम क्यों होता है इस पर वैज्ञानिक रिसर्च अब भी जारी है। मेडिकल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्टिफ पर्सन सिंड्रोम ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की तरह है, जिसमें शरीर को सुरक्षित रखने वाला सिस्टम ही उसे नुकसान पहुंचाने लगता है। हालांकि कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में एक ऑटोइम्यून डिसीज होने पर भी स्टिफ पर्सन सिंड्रोम की स्थिति बन जाती है। 

इसे भी पढ़ेंः थायराइड के मरीज करें इन 5 हर्ब्स का सेवन, कंट्रोल में आने लगेगा TSH लेवल

Stiff-Person-Syndrome-ins

स्टिफ पर्सन सिंड्रोम का इलाज क्या है?

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि स्टिफ पर्सन सिंड्रोम का कोई सटीक इलाज नहीं है। ज्यादा शोर में रहने, मानसिक तौर पर अत्यधिक भावुक होने पर यह बीमारी होने लगती हैं। इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों को 2 तरह की थेरेपी दी जाती है। पहली गामा-एमिनोब्यूटिरिक एसिड थेरेपी और दूसरी है इम्यूनोथेरेपी।

Pic Credit: Instagram

Read Next

No Tobacco Day 2023: सुबह फ्रेश होने से पहले सिगरेट पीने की है आदत, इन 5 टिप्स से छुड़ाएं इसे

Disclaimer