क्या आप भी किसी नेता या सेलिब्रिटी को 'भगवान' की तरह मानते हैं? कहीं ये Celebrity Worship Syndrome तो नहीं

आप भी नेता या सेल‍िब्र‍िटी की पूजा करते हैं तो ये हो सकता है स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम का लक्षण, जानें इसके बारे में 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी किसी नेता या सेलिब्रिटी को 'भगवान' की तरह मानते हैं? कहीं ये Celebrity Worship Syndrome तो नहीं


हम सब क‍िसी न क‍िसी खास व्‍यक्‍ति‍, नेता, अभ‍िनेता के फैन होते हैं पर उसे हमारी ज‍िंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ता पर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खास व्‍यक्‍त‍ि के फैन होने के साथ मेंटल कंडीशन स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम के श‍िकार होते हैं। इस बीमारी से पीड़‍ित व्‍यक्‍त‍ि क‍िसी खास स‍िलेब्र‍िटी को लेकर अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता और हर समय उसके बारे में सोचता है, ऐसे लोग मानस‍िक रूप से स्‍वस्‍थ नहीं होते, ये लोग खुद को उस खास व्‍यक्‍त‍ि के ज‍िंदगी का अहम ह‍िस्‍सा मानते हैं और भगवान की तरह उसकी पूजा करते हैं। जानते हैं इस बीमारी के लक्षण, कारण और इलाज। 

celebrity worship       

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम क्‍या होता है? (What is Celebrity Worship Syndrome in hindi)

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम एक खतरनाक मेंटल ड‍िसआर्डर है क्‍योंक‍ि इसमें व्‍यक्‍त‍ि क‍िसी खास व्‍यक्‍त‍ि या स‍िलेब्रि‍टी से जुड़ाव महसूस करने लगता है, इस ड‍िसआर्डर को खतरनाक इसल‍िए माना जाता है क्‍योंक‍ि इस बीमारी की लाटस्‍ स्‍टेज पर व्‍यक्‍त‍ि सोसाइड या क्राइम करने जैसे गलत कदम भी उठा सकता है। इस बीमारी में व्‍यक्‍त‍ि को क‍िसी खास व्‍यक्‍त‍ि की लत पड़ जाती है और वो उसे हर हाल में हास‍िल करना चाह‍ता है।    

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम के लक्षण (Symptoms of Celebrity Worship Syndrome) 

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम के लक्षण कुछ यूं होते हैं- 

  • स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम होने पर आपको लगता क‍ि आपकी पूरी दुन‍िया क‍िसी खास व्‍यक्‍त‍ि के इर्द-ग‍िर्द घूम रही है। 
  • आपको उस खास इंसान की ज‍िंदगी और उसमें घटने वाली घटनाओं से हमदर्दी होने लगती है और आप उनकी समस्‍या को अपनी समस्‍या मान लेते हैं। 
  • स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम में व्‍यक्‍त‍ि को ये भ्रम भी हो जाता है क‍ि वो इंसान ज‍िसके वो फैन हैं वो आपसे प्‍यार करता है।   
  • स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम में व्‍यक्‍त‍ि एक खास व्‍यक्‍त‍ि या स‍िलेब्रि‍टी के ही बारे में बात करता है और उससे जुड़ी जानकारी को हर समय खोजता रहता है।         
  • स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम में व्‍यक्‍त‍ि के बारे में हर पल सोचता है और उससे अटैच हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें- ये 5 संकेत बताते हैं स्वस्थ नहीं हैं आप, जानें खुद को हेल्दी रखने के तरीके

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम के कारण क्‍या हैं? (Causes of Celebrity Worship Syndrome) 

  • अटेंशन पाने के ल‍िए लोग इस हद तक जाते हैं और बीमारी का श‍िकार हो जाते हैं।
  • क‍िसी मेंटल कंडीशन के कारण एक ही चीज के बारे में लगातार सोचने से इस बीमारी के लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • ड‍िप्रेशन या एंग्‍जाइटी की समस्‍या होने पर भी व्‍यक्‍त‍ि स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम जैसी बीमारी का श‍िकार हो जाता है।    
  • कि‍सी तरह के एड‍िक्‍शन के कारण भी स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम के लक्षण नजर आ सकते हैं।  

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम का इलाज (Treatment of Celebrity Worship Syndrome)  

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप के कई केस भारत में भी सामने आ चुके हैं।  ये महज एक साइकोलॉज‍िकल कंडीशन है ज‍िसमें व्‍यक्‍त‍ि को स्‍ट्रेस, ड‍िप्रेशन और एंग्‍जाइटी जैसी समस्‍या होती है। इलाज और थैरेपी के जर‍िए व काउंसल‍िंग की मदद से ऐसे लक्षणों को दूर क‍िया जा सकता है।

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम से पीड़‍ित व्‍यक्‍त‍ि की मदद कैसे करें?

स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम से पीड़‍ित व्‍यक्‍त‍ि की मदद करने के ल‍िए इन ट‍िप्‍स को अपना सकते हैं- 

  • आप ऐसे व्‍यक्‍त‍ि को समझाएं क‍ि असल ज‍िंदगी और रील ज‍िंदगी के बीच क्‍या अंतर है।
  • हीरो वर्श‍िप के साइड इफेक्‍ट्स भी आपको ऐसे व्‍यक्‍त‍ि को समझाने चाह‍िए।
  • अगर ऐसे व्‍यक्‍त‍ि ह‍िंंसक हैं तो उन्‍हें प्‍यार से समझाएं और उनकी बताई हुई बात पर यकीन करें तभी वो आपसे मन की बात शेयर करेंगे। 
  • आप ऐसे व्‍यक्‍त‍ि को बताएं क‍ि सि‍लेब्र‍िटी उनकी ज‍िंंदगी का ह‍िस्‍सा नहीं हो सकते और उनकी सीमा क्‍या है।          

तो देखा आपने स‍िलेब्र‍िटी वर्श‍िप स‍िंड्रोम कोई आसान बीमारी नहीं है, इस बीमारी से पीड़‍ित व्‍यक्‍त‍ि की सोच प्रभाव‍ित हो जाती है, अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा व्‍यक्‍त‍ि है तो उसे मेंटल चेकअप की सलाह जरूर दें।    

Read Next

गले में इंफेक्शन के कारण शरीर में नजर आ सकते हैं ये 6 लक्षण, आप भी इन्‍हें जानें

Disclaimer