Doctor Verified

शुगर के मरीजों को क्यों होने लगती है नसों में जलन? जानें कारण

Nerve Pain and Irritation in Diabetes: अगर आपको डायबिटीज है, तो इससे नसों में जलन की समस्या हो सकती है। जानें, ऐसा क्यों होता है?

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 03, 2023 16:42 IST
शुगर के मरीजों को क्यों होने लगती है नसों में जलन? जानें कारण

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Nerve Pain and Irritation in Diabetes in Hindi:खराब खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से आजकल लोग तरह-तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसमें डायबिटीज भी शामिल है। देशभर में करोड़ों लोग डायबिटीज के मरीज हैं। आपको बता दें कि जब पैन्क्रियाज में इंसुलिन का पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पाता है या फिर जब  इंसुलिन कम मात्रा में पहुंचता है, तो इस स्थिति में खून में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा हो जाती है। इसे ही डायबिटीज कहा जाता है। यानी डायबिटीज रोगियों के खून में ब्लड शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है। 

वैसे तो डायबिटीज खुद में ही एक बीमारी है, लेकिन यह कई अन्य परेशानियों और बीमारियों का कारण भी बन सकता है। जी हां, डायबिटीज किडनी फेलियर, हार्ट फेलियर जैसे रोग पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं इसकी वजह से व्यक्ति के नसें (nerve) तक प्रभावित हो सकती हैं। डायबिटीज रोगियों को नसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। इन रोगियों को नसों में दर्द और जलन का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अधिकतर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर शुगर मरीजों को नसों में जलन क्यों होती है? या फिर शुगर के कारण जलन क्यों होती है? तो चलिए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार- 

शुगर मरीजों को नसों में जलन क्यों होती है?- Nerve Irritation in Diabetes Patients Causes in Hindi

हाई ब्लड शुगर नसों की क्षति का कारण बन सकता है, जिसे डायबिटीक न्यूरोपैथी के रूप में जाना जाता है। जब किसी डायबिटीज रोगी के शरीर में लंबे समय तक ब्लड शुगर का स्तर अधिक रहता है, तो नसों के डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है। यानी हाई ब्लड शुगर का स्तर आपकी नसों को नुकसान पहुंचाता है। इस स्थिति में नसें शरीर के विभिन्न हिस्सों को संदेश भेजना बंद कर सकती हैं। ऐसे में डायबिटीज रोगी को हल्की सुन्नता से लेकर गंभीर दर्द और जलन जैसी समस्या हो सकती है। कई बार डायबिटीज रोगियों के लिए इस स्थिति को संभालना भी मुश्किल हो जाता है। आपको बता दें कि डायबिटीज रोगियों के हाथ और पैरों की नसें सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। डायबिटीज रोगियों को आमतौर पर पैरों से जलन शुरू हो सकती है। फिर दोनों पैरों पर होती है और धीरे-धीरे यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी होने लगती है।

इसे भी पढ़ें- नसों में जलन क्यों होती है?, जानें 5 कारण 

nerve irritation

शुगर के मरीजों में नसों की जलन के लक्षण

  • नसों में दर्द होना
  • रात के समय दर्द का बढ़ जाना
  • सुन्नपन और कमजोरी महसूस करना
  • पैरों पर छाले, संक्रमण आदि का होना
  • हड्डियों और जोड़ों में दर्द का अनुभव

डायबिटीज में हाई ब्लड शुगर रहने की वजह से नसों को नुकसान पहुंचने लगता है। लेकिन अगर डायबिटीज रोगी अपने ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखेंगे, तो इससे नसों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। इसलिए अगर आपको नसों के डैमेज होने के शुरुआती लक्षण दिखे, तो इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

Disclaimer