
Causes Of Hair On Chin: चिन पर नजर आने वाले बाल आपकी खूबसूरती खराब कर देते हैं। क्या आपकी ठोड़ी या चिन पर भी अनचाहे बाल नजर आते हैं? चेहरे के निचले भाग, यानी चिन एरिया पर गौर करेंगी, तो अनचाहे बाल नजर आ सकते हैं। जो महिलाएं, दवाओं का ज्यादा सेवन करती हैं, उनमें अनचाहे बालों की समस्या हो सकती है। हर महिला की ठोड़ी पर अनचाहे बाल नहीं होते। लेकिन कुछ महिलाओं की ठोड़ी पर सामान्य से ज्यादा बाल नजर आ सकते हैं। ये सामान्य लक्षण नहीं है। बल्कि कुछ बीमारियां हैं, जिनके कारण महिलाओं की चिन पर बाल उग जाते हैं। इन बीमारियों के बारे में आगे बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम
अगर महिला को पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है, तो चिन पर अनचाहे बाल नजर आ सकते हैं। पीसीओएस एक तरह का हार्मोनल डिसआर्डर है। पीसीओएस में चिन पर बाल नजर आना एक सामान्य लक्षण है। इससे छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। पीसीओएस में, मेल हार्मोन एड्रोजन, महिलाओं के शरीर में बढ़ जाता है। इस कारण से शरीर के कई हिस्सों में अनचाहे बाल, एक्ने की समस्या, वजन बढ़ना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।
2. आनुवांशिक कारण
जेनेटिक या आनुवांशिक कारणों के चलते महिलाओं की चिन पर अनचाहे बाल नजर आ सकते हैं। ऐसा मुमकिन है कि अगर आपकी मैटर्नल फैमिली में किसी को ये समस्या है, तो आप में भी उसके लक्षण हों। जिन महिलाओं की मां, नानी, मौसी, बहन आदि के शरीर या त्वचा पर हेयर ग्रोथ ज्यादा होती है, उनमें भी ऐसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
3. प्रेग्नेंसी
अगर आप गर्भवती हैं, तो चिन पर बाल नजर आ सकते हैं। प्रेग्नेंसी में हार्मोनल इंबैलेंस के कारण, अनचाहे बालों की समस्या बढ़ जाती है। जरूरी नहीं है कि प्रेग्नेंसी के दौरान हर महिला को अनचाहे बालों की समस्या हो। लेकिन कुछ में ये लक्षण नजर आ सकता है। अगर आप फेशियल हेयर्स को बार-बार रिमूव करती हैं, तो भी ग्रोथ बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें- नींबू से दूर करें हाथ-पैर की टैनिंग, ऐसे करें इस्तेमाल
4. कशिंग सिंड्रोम
कशिंग सिंड्रोम एक तरह का एंडोक्राइन डिसआर्डर है। हालांकि ये बहुत रेयर डिसआर्डर है। लेकिन इससे पीड़ित महिला की चिन पर बाल नजर आ सकते हैं। इस सिंड्रोम में हेयर ग्रोथ, तेजी से बढ़ती है। शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल के बढ़ जाने के कारण ये समस्या होती है। कशिंग सिंड्रोम में त्वचा पर स्ट्रेच मार्क्स और वजन बढ़ने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
5. एजिंग साइन्स
जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है, शरीर में एजिंग साइन्स नजर आते हैं। चिन पर बाल नजर आना भी एक तरह का एजिंग साइन हो सकता है। मेनोपॉज के दौरान, शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस दौरान भी ठोड़ी पर बाल उग सकते हैं। इस दौरान शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा घट जाती है, इस कारण से भी त्वचा पर अनचाहे बाल बढ़ सकते हैं।
चिन पर अनचाहे बालों का इलाज कैसे करें?- Unwanted Hair On Chin Treatment
- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए फेशियल रेजर की मदद ले सकते हैं।
- चिन पर नजर आने वाले बालों से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रोलिसिस का सहारा ले सकते हैं।
- लेजर ट्रीटमेंट की मदद से भी अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।
- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए फेशियल वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऊपर बताए 5 कारणों के चलते, चिन पर बाल नजर आ सकते हैं। लेख पसंद आया हो, तो शेयर करना न भूलें।