प्रेग्नेंसी में महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस समय महिलाओं को बाहरी संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है। वैसे तो महिलाओं को प्रेग्नेंसी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें सूखी खांसी एक आम समस्या है। प्रेग्नेंसी के समय सूखी खांसी होने पर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इसकी वजह से महिलाओं को गले में दर्द और इंफेक्शन हो जाता है। दरअसल गर्भावस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से महिलाओं को कई तरह की समस्या होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसकी वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ सकता है। इस लेख में आपको प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी के साथ ही सीने में दर्द होने के कारण और इसके इलाज को बताया है। इस लेख में साईं पॉलिक्लीनिक की स्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विभा बंसल ने प्रेग्नेंसी के समय होने वाली सूखी खांसी और सीने में दर्द के कारण और इलाज को विस्तार से बताया।
प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी और सीने में दर्द के कारण - Causes Of Dry Cough And Chest Pain During Pregnancy in Hindi
एलर्जी होना
रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से प्रेग्नेंसी में महिलाओं को एलर्जी होने की संभावना अधिक होती है। हालांकि इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान होने का खतरा कम होता है। लेकिन इससे महिला को परेशानी हो सकती है। वायरस की वजह से महिला को सांस लेने में परेशानी और सूखी खांसी के साथ सीने में दर्द की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : गर्भाशय में गांठ (फाइब्रॉएड) कैसे करती है प्रेग्नेंसी और फर्टिलिटी को प्रभावित, जानें डॉक्टर से
टॉप स्टोरीज़
अस्थमा होना
जिन महिलाओं को अस्थमा की समस्य होती है उनको भी प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी होने का खतरा अधिक होता है। सूखी खांसी बढ़ जाने पर महिलाओं को सीने में दर्द होने लगता है। साथ ही गले में दर्द हो सकता है।
ब्रोंकोस्पाज्म (Bronchospasm)
ब्रोंकोस्पाज्म हाइपर एक्टिव होने के स्थिति में महिलाओं को प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी के साथ ही सीने में दर्द की समस्या हो सकती है। ब्रोंकोस्पाज्म में विंड पाइप सख्त हो जाती है जिसकी वजह से सूखी खांसी की समस्या हो जाती है।
राइनाइटिस (Rhinitis)
राइनाइटिस गर्भावस्था से संबंधित एक स्थिति है। राइनाइटिस के कारण म्यूकस मेम्ब्रेन में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से महिलाओं को सूखी खांसी व सीने में दर्द होने लगता है।
सीने में जलन
गर्भावस्था के दौरान एसिड रिफ्लक्स या सीने में जलन होना आम बात है। प्रेग्नेंसी में सीने में जलन के वजह से सूखी खांसी और सीने में दर्द की समस्या हो सकती है।
प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी और सीने में दर्द के लक्षण - Sign And Symptoms Of Dry Cough And Chest Pain During Pregnancy In Hindi
प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी होने पर महिलाओं को जो लक्षण महसूस होते हैं उनके बारे में आगे बताया गया है।
- सांस लेने में परेशानी होना,
- खांसते समय घरघराहट की आवाज आना,
- जी मिचलाने के साथ खांसी,
- सोने में परेशानी,
- खांसी के साथ सीने में दर्द होना, आदि।
इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में ड्राई आई से हैं आप भी परेशान? डॉक्टर से जानें इसका कारण और इलाज
प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी और सीने दर्द का इलाज कैसे किया जाता है? Dry Cough And Chest Pain Treatment In Hindi
प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी और सीने में दर्द होने पर समस्या के कारण के आधार पर इलाज किया जाता है। इस समस्या का इलाज आगे बताए गए तरीके से किया ता है।
- गले में दर्द को कम करने के लिए दवाएं दी जाती हैं।
- खांसी को कम करने के लिए दवा दी जाती हैं।
- खांसी की वजह से बच्चे के समस्या न हो इसलिए डॉक्टर हेपेटाइटिस बी और फ्लू के लिए वैक्सीन का सुझाव दे सकते हैं।
- यदि सूखी खांसी की वजह से अन्य समस्याएं हो रही है तो डॉक्टर कुछ टेस्ट के लिए कह सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में सूखी खांसी और सीने में दर्द होने पर महिला को यदि अधिक परेशानी हो रही है तो ऐसे में उनको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इससे खांसी के साथ ही अन्य समस्या होने की संभावना कम हो जाती है।