कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी के उपचार में मिलेगी राहत, वैज्ञानिकों ने खोजा इलाज का नया तरीका

हाल में हुए एक अध्‍ययन के अनुसार, कैंसर रोगियों में जल्‍द ही उपचार के एक नए तरीके की बदौलत दर्दनाक कीमोथेरेपी के इलाज से रा‍हत मिल सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी के उपचार में मिलेगी राहत, वैज्ञानिकों ने खोजा इलाज का नया तरीका

कैंसर रोगी इलाज के दौरान उपचार के तौर पर कीमोथेरेपी या सर्जरी जैसे दर्दनाक उपचार से गुजरते हैं। जिसके बाद कई रोगी कीमोथेरेपी को बीच में ही छोड़ देते हैं। लेकिन हाल में हुए एक अध्‍ययन, जिसमें जेरुसलम की हिब्रू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी विधि विकसित की है, जो कीमोथेरेपी दवाओं को सीधे कोशिकाओं तक पहुँचाती है। इस खोज के साथ, डॉक्टरों का उद्देश्य रोगियों के लिए कीमो खुराक को कम करना है, जिससे उपचार से जुड़े दुष्प्रभावों को कम किया जा सके।

प्लेन प्लास्टिसिटी रिसर्च ग्रुप के प्रमुख प्रोफेसर अलेक्जेंडर बिन्सटोक ने कहा, "अधिकांश कैंसर-रोधी उपचार पर्याप्त रूप से विशिष्ट नहीं होते हैं, जिसका अर्थ यह है कि वह घातक कोशिकाओं के साथ स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करते हैं, जिनसे वे छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।"

बिन्सटोक ने कहा, “यह कीमोथेरेपी से जुड़े कई गंभीर दुष्प्रभावों की ओर जाता है। स्वस्थ लोगों को अकेला छोड़ते हुए कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करना मरीजों के दुख को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निष्कर्षों को फ्रंटियर्स इन फार्माकोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित किया गया था।

Treatment of Chemotherapy

इसे भी पढें: मिर्च खाएं और दूर करें फेफड़ों के कैंसर का खतरा, इस खास तत्व के कारण बेस्ट एंटी-कैंसर फूड है मिर्च

अध्ययन कैंसर कोशिकाओं द्वारा TRPV2 प्रोटीन की चयनात्मक अभिव्यक्ति पर केंद्रित है। सक्रिय होने पर, TRPV2 प्रोटीन कोशिका झिल्ली के अंदर एक नाली खोलता है। शोधकर्ताओं ने लिवर कैंसर कोशिकाओं का अध्ययन किया और इस नाली के माध्‍यम कैंसर कोशिकाओं में सीधे डॉक्सोरूबिसिन की एक कम खुराक डालने में सक्षम थे।

न केवल नई विधि ने स्वस्थ लोगों को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर कोशिकाओं को लक्षित किया, बल्कि भविष्य में, इस विधि की सटीकता डॉक्टरों को कम कीमो खुराक लेने और कीमो के कुछ कठोर प्रभावों से रोगियों को राहत देने की अनुमति दे सकती है।

इसे भी पढें: समय से पहले जन्‍म लेने वाले शिशुओं को हृदय रोगों से बचाता है मां का दूध: अध्‍ययन

बिन्सटोक ने निष्कर्ष निकाला और कहा, "यह बहुत ठोस है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह खोज कीमोथेरेपी उपचार के लिए एक नई किरण और अधिक लक्षित वितरण पद्धति की ओर ले जाएगी, जो रोगियों के दर्द को काफी कम कर देगा।"

Read More Article On Health News In Hindi 

Read Next

समय से पहले जन्‍म लेने वाले शिशुओं को हृदय रोगों से बचाता है मां का दूध: अध्‍ययन

Disclaimer