Doctor Verified

क्या फ्लू और जुकाम एकसाथ हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

मौसम में बदलाव आते ही कुछ लोगों को सर्दी- जुकाम और फ्लू हो सकता है। इस लेख में जानते हैं कि क्या किसी व्यक्ति को सर्दी जुकाम और फ्लू एक ही समय में हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फ्लू और जुकाम एकसाथ हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

मौसम में बदलाव और बारिशों के समय लोगों को बैक्टीरिया और वायरस के कारण वायरल या सर्दी जुकाम होने का जोखिम बढ़ जाता है। इस दौरान सावधानी न बरतने से व्यक्ति को बुखार व फ्लू जैसी अन्य बीमारियां हो सकती है। आपको बता दें सर्दी जुकाम और फ्लू दोनों ही साांस से जुड़ी समस्याएं हैं। यह संक्रमण वायरल के कारण होता है। इतना ही नहीं सर्दी जुकाम और फ्लू के लक्षण भी काफी हद तक एक समान ही होते हैं। लेकिन, इसके बावजूद लोगों के मन में हमेशा ही यह प्रश्न उठता है कि क्या सर्दी जुकाम और फ्लू एक ही समय पर हो सकते हैं? इसके प्रश्न का जवाब नारायणा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर पंकज वर्मा से जानते हैं कि क्या सर्दी जुकाम और फ्लू एक समय (Can you experience cold and flu at the same time) में हो सकते हैं? साथ ही, इन दोनों के बीच में क्या अंतर (Cold vs flu) होता है?

क्या सर्दी और फ्लू एक साथ हो सकते हैं? - Can You Experience Cold And Flu At The Same Time in Hindi

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि व्यक्ति को सर्दी जुकाम और फ्लू की समस्या एक साथ हो सकती है। हालांकि, यह दुर्लभ है, लेकिन जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है या एक व्यक्ति पहले से ही सर्दी या फ्लू के संक्रमण से गुजर रहा हो, तो वह आसानी से दूसरे संक्रमण का शिकार हो सकता है। इसके कुछ कारण आगे बताए गए हैं।

  • इम्यून सिस्टम का कमजोर होना - जब आप एक संक्रमण से जूझ रहे होते हैं, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पहले से ही कमजोर होती है। ऐसे में दूसरा वायरस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है।
  • सामान्य वायरस का संपर्क - जिन स्थानों पर लोग अधिक समय बिताते हैं, जैसे ऑफिस, स्कूल, या भीड़भाड़ वाले स्थान, वहां सर्दी और फ्लू दोनों वायरस का सामना हो सकता है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
  • मौसम का प्रभाव - सर्दी के मौसम में वायरस अधिक सक्रिय होते हैं, जिससे एक साथ सर्दी और फ्लू होने की संभावना बढ़ सकती है।

can-you-experience-cold-and-flu-same-time-in

सर्दी और फ्लू में अंतर - Difference Between Cold And Flu in Hindi

सर्दी (Cold)

सर्दी सामान्य राइनोवायरस, कोरोना वायरस, या अन्य वायरस से होती है। यह एक हल्की बीमारी होती है जिसमें नाक बहना, हल्का गले में दर्द, खांसी और कभी-कभी हल्का बुखार हो सकता है। सर्दी का असर आमतौर पर एक हफ्ते तक रहता है और इसके लक्षण हल्के होते हैं।

फ्लू (Influenza)

फ्लू इन्फ्लुएंजा भी वायरस के कारण होता है। लेकिन, यह सर्दी से अधिक गंभीर हो सकता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, कमजोरी, सिर दर्द और गंभीर खांसी शामिल हैं। फ्लू का असर दो हफ्तों तक रह सकता है और यह कभी-कभी गंभीर जटिलताओं का कारण भी बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या से हैं परेशान? आजमाएं ये आसान घरेलू उपाय

सर्दी और फ्लू एक साथ होना संभव है, लेकिन इसे रोका भी जा सकता है। अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखने, साफ-सफाई का ध्यान रखने और फ्लू वैक्सीन लेने से इस जोखिम को कम किया जा सकता है। अगर आप एक साथ सर्दी और फ्लू का अनुभव कर रहे हैं, तो इसे हल्के में न लें। इसके लक्षण दिखाई देने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

क्या मेनिनजाइटिस की वजह से सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer