स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में कई नए प्रोडक्ट सामने आए हैं। इनमें से एक स्लीपिंग फेस मास्क हाल ही प्रचलन में आया है। इस मास्क से द्वारा रातों-रात त्वचा की डलनेस को दूर किया जा सकता है। लेकिन, हर प्रोडक्ट की तरह इसके रोजाना इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में कई तरह के प्रश्न उठते हैं। ऐसे में लोगों को लगता है कि क्या हर रात सोते समय इस फेस मास्क (Sleeping Face Mask) का उपयोग किया जा सकता है? आगे बर्कोविट स्किन केयर की एक्सपर्ट सोनाक्षी सिंह से जानते हैं कि क्या स्लीपिंग मास्क का उपयोग रोज करना सुरक्षित होता है या नहीं?
स्लीपिंग फेस मास्क को समझना - What is Sleeping Face Mask In Hindi
स्लीपिंग फेस मास्क रोजना लगाना चाहिए या नहीं, इससे पहले यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह फेस मास्क क्या है। साथ ही, यह पारंपरिक मॉइस्चराइजर या नाइट क्रीम से कैसे अलग है। नियमित त्वचा देखभाल करने के लिए बनाए गए स्लीपिंग फेस मास्क कई सामग्रियों से तैयार किए जाते हैं। इसमें विटामिन और मिनरल्स की पूर्ति की जाती है। इससे शुष्क और डल स्किन को दूर करने प्रयास किया जाता है। लेकिन, इसके बावजूद भी आप रोजाना इसका इस्तेमाल करने से बचें। सप्ताह में दो से तीन बार तक इसका उपयोग करना सुरक्षित माना जा सकता है।
स्लीपिंग मास्क के फायदे - Benefits Of Sleeping Face Mask In Hindi
स्किन को हाइड्रेट करें
स्लीपिंग फेस मास्क का उपयोग करने के आपकी त्वचा को निरंतर हाइड्रेशन और पोषण मिलता है। ये मास्क अक्सर हाइलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन और प्राकृतिक तेलों जैसे हाइड्रेटिंग कंपाउंड से बने होते हैं, जो त्वचा का रुखापन दूर करने में मददगार होते हैं। इससे त्वचा की डलनेस और गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है।
स्किन को रिपेयर करें
रात का समय वह समय होता है जब त्वचा प्राकृतिक रूप रिपेरयर की प्रक्रिया से गुजरती है, ऐसे में स्लीपिंग मास्क का इस्तेमाल करने से फायदे जल्द देखने को मिलते हैं। रात में मास्क लगाकर, आप स्किन के रिपेयर टाइम को कम कर सकते हैं। इससे त्वचा जल्दी ठीक हो जाती है। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होती है।
मुंहासों को करें दूर
स्लीपिंग मास्क के उपयोग से स्किन की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से मुंहासों को दूर करने मे मदद मिलती है। साथ ही, हाइपरपिग्मेंटेशन को कम किया जा सकता है।
स्लीपिंग मास्क के नुकसान - Side Effects Of Sleeping Face Mask In Hindi
- ओवर-एक्सफोलिएशन का खतरा अधिक हो सकता है। इससे त्वचा में जलन और संवेदनशीलता बढ़ सकती है।
- स्लीपिंग मास्क का रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। साथ ही, चेहरा तैलीय हो सकता है।
- इस मास्क के नियमित उपयोग से त्वचा में रूखापन आ सकता है। त्वचा की अवशोषण प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
स्लीपिंग फेस मास्क आपकी सहूलियत के लिए बनाया गया है। आप इसका सही इस्तेमाल कर त्वचा की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। जबकि, रोजाना इस्तेमाल करने से कुछ लोगों की स्किन से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी अवश्य बरतें।