Doctor Verified

क्या लिवर रोग के कारण ब्लड प्रेशर प्रभावित हो सकता है? डॉक्टर से जाने

अन्य अंगों की तरह ही लिवर भी शरीर के लिए आवश्यक होता है। जब किसी व्यक्ति के लिवर में परेशानी होती है, तो इससे कई समस्याएं शुरु हो सकती है। ऐसे में आगे जानते हैं कि क्या लिवर से जुड़ी समस्या ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या लिवर रोग के कारण ब्लड प्रेशर प्रभावित हो सकता है? डॉक्टर से जाने

हमारे शरीर का प्रत्येक अंग एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। अगर एक अंग में समस्या होती है, तो उसका प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ सकता है। ऐसा ही एक संबंध है लीवर (Liver) और ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) के बीच भी होता है। आमतौर पर लोग लिवर को सिर्फ पाचन से जोड़कर देखते हैं, लेकिन यह अंग ब्लड सर्कुलेशन (circulation), हार्मोन संतुलन और शरीर के विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी अहम भूमिका निभाता है। इसलिए जब लिवर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, तो यह ब्लड प्रेशर को भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है। इस लेख में धर्मशिला अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरनल मेडिसिन डॉ. गौरव जैन से जानते हैं कि लिवर की बीमारियां कैसे ब्लड प्रेशर को प्रभावित करती हैं, इससे जुड़े कारण, लक्षण और बचाव के उपाय क्या हो सकते हैं?

लिवर का कार्य क्या होता है? - What is Liver Function in Hindi 

लिवर शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथियों में से एक है, जो कई महत्वपूर्ण कार्य करता है।

  • पाचन में सहायता (बाइल जूस बनाना)
  • विषैले तत्वों को छानना (Detoxification)
  • प्रोटीन व कोलेस्ट्रॉल का निर्माण
  • खून को फिल्टर करना
  • लिवर खून को शुद्ध करने और ब्लड वॉल्यूम को नियंत्रित करने में भी अहम भूमिका निभाता है।

can liver related disease affect blood pressure in

लिवर से जुड़ी क्या बीमारियां होती हैं?

जब लिवर में सूजन, संक्रमण या स्थायी क्षति (जैसे सिरोसिस) होती है, तो उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है। जबकि, लिवर की आम समस्याओं में फैटी लिवर, हेपेटाइटिस (Hepatitis A, B, C), सिरोसिस (Cirrhosis), लिवर फाइब्रोसिस, लिवर कैंसर आदि शामिल होती हैं। इन स्थितियों में लिवर का खून फिल्टर करने की क्षमता घट जाती है, जिससे शरीर में विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिनमें ब्लड प्रेशर का असंतुलन भी शामिल है।

क्या लिवर की बीमारी से ब्लड प्रेशर प्रभावित होता है? - Can Liver Disease Affect Blood Pressure In Hindi

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि लिवर की गंभीर बीमारियां ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकती हैं, खासकर जब मामला सिरोसिस या पोर्टल हाइपरटेंशन (Portal Hypertension) का हो। आगे जानते हैं इसस बारे में।

पोर्टल हाइपरटेंशन (Portal Hypertension)

यह स्थिति तब होती है जब लिवर में खून के प्रवाह में रुकावट आ जाती है। आमतौर पर यह सिरोसिस के कारण होता है, जिसमें लीवर की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और टिश्यू कठोर हो जाते हैं। इससे खून का बहाव धीमा हो जाता है और पोर्टल वेन (जो आंतों से लीवर में खून ले जाती है) में दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में आंतरिक ब्लीडिंग का खतरा, पेट में पानी भरना (Ascites) और ब्लड प्रेशर असंतुलित हो सकता है।

सिस्टेमिक ब्लड प्रेशर पर असर

लिवर की गंभीर बीमारी में अक्सर ब्लड वॉल्यूम और हार्मोनल नियंत्रण भी प्रभावित होता है, जिससे शरीर का सामान्य ब्लड प्रेशर कम हो सकता है (Low BP)। यह स्थिति हाइपो टेंशन का कारण बनती है और रोगी को चक्कर आना, कमजोरी, और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

हाइपरटेंशन (High BP) और लिवर

कुछ मामलों में लिवर की बीमारी अप्रत्यक्ष रूप से हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन भी सकती है। एल्कोहलिक लिवर डिजीज में शराब का अधिक सेवन न केवल लीवर को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि ब्लड प्रेशर को भी बढ़ाता है। वहीं, फैटी लिवर में यह मेटाबॉलिक सिंड्रोम, डायबिटीज और हाइपरटेंशन से जुड़ा होता है। इसके अलावा, कुछ लिवर रोगों में ली जाने वाली दवाएं (जैसे स्टेरॉइड्स) ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती हैं।

लक्षण जिनसे पता चल सकता है कि लिवर बीमारी से ब्लड प्रेशर प्रभावित हो रहा है। 

  • चक्कर आना या थकावट
  • सांस लेने में तकलीफ
  • पैरों में सूजन
  • पेट में पानी भरना
  • नसों का उभर आना (विशेष रूप से पेट पर)
  • लगातार सिरदर्द या धड़कन तेज महसूस होना, आदि।

अगर आपको ऊपर बताया कोई लक्षण महसूस हो और साथ में लिवर की समस्या भी है, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका ब्लड प्रेशर भी प्रभावित हो रहा है।

लिवर की बीमारियों से कैसे बचाव करें? - Prevention Tips Of Liver Disease In Hindi

  • शराब से परहेज करें
  • हैपेटाइटिस A और B के टीके लगवाएं
  • संतुलित आहार लें
  • अधिक फैट, फ्राईड और प्रोसेस्ड फूड से बचें
  • ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करें
  • अगर लिवर की बीमारी है, तो समय-समय पर ब्लड प्रेशर जांचना जरूरी है।
  • वजन नियंत्रित रखें और व्यायाम करें
  • मानसिक तनाव भी ब्लड प्रेशर और लिवर दोनों पर असर डालता है।

इसे भी पढ़ें: लिवर से जुड़ी बीमारियां क्यों होती हैं? डॉक्टर से जानें इनके बचाव के उपाय

लिवर की बीमारी सिर्फ पाचन को नहीं, बल्कि ब्लड प्रेशर को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है। खासकर सिरोसिस और पोर्टल हाइपरटेंशन जैसे मामलों में ब्लड प्रेशर का संतुलन बिगड़ सकता है। इसीलिए अगर आपको लिवर से जुड़ी कोई समस्या है, तो ब्लड प्रेशर पर भी नजर रखना बेहद जरूरी है।

FAQ

  • क्या लिवर की समस्या से ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है?

    लिवर पोर्टल हाइपरटेंशन का कारण बन सकता है, जो लिवर में पोर्टल नसें लिवर को रक्त की आपूर्ति करती हैं। इससे ब्लड प्रेशर प्रभावित हो सकता है।
  • क्या फैटी लिवर बीपी बढ़ाता है?

    आपके लिवर में फैट का हाई स्तर होने से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है।

 

 

 

Read Next

क्या आपका बच्चा अचानक दूध पीना बंद कर रहा है? जानें नर्सिंग स्ट्राइक के कारण और लक्षण

Disclaimer