Doctor Verified

बोन इन्फेक्शन होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, जाने क्यों होती है यह समस्या

Osteomyelitis in Hindi: बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस की समस्या में आपकी हड्डियां गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं, जानें क्या है यह समस्या।
  • SHARE
  • FOLLOW
बोन इन्फेक्शन होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, जाने क्यों होती है यह समस्या

Osteomyelitis in Hindi: हड्डियों और जोड़ों में दर्द होने पर अक्सर लोग इसे कैल्शियम की कमी या यूरिक एसिड की समस्या मान लेते हैं। अर्थराइटिस के मरीजों में भी जोड़ों में दर्द या हड्डियों में दर्द की समस्या होती है, लेकिन शरीर में या हड्डियों में दर्द होना हर बार कैल्शियम, यूरिक एसिड या अर्थराइटिस नहीं होता है। हड्डियों में संक्रमण या बोन इन्फेक्शन की वजह से भी आप इस समस्या का शिकार हो सकते हैं। बोन इन्फेक्शन (Bone Infection in Hindi) की समस्या को अंग्रेजी में ऑस्टियोमाइलाइटिस (Osteomyelitis) कहा जाता है। इसके कारण आपको हड्डियों में दर्द और कमजोरी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। हड्डियों में संक्रमण या ऑस्टियोमाइलाइटिस एक तरह का फंगस इन्फेक्शन होता है, जिसे बहुत गंभीर माना जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं बोन इन्फेक्शन क्यों होता है? बोने इन्फेक्शन के कारण क्या हैं और इस समस्या से कैसे बचें?

बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस क्या है?- What is Bone Infection in Hindi

बोन इन्फेक्शन को हड्डियों में संक्रमण और मेडिकल की भाषा में ऑस्टियोमाइलाइटिस कहा जाता है। यह समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं, बोन इन्फेक्शन एक तरह का फंगस इन्फेक्शन होता है। जब आपके शरीर में मौजूद बैक्टीरिया या फंगस स्किन या मांसपेशियों से होते हुए हड्डियों तक पहुंच जाते हैं, तब इसकी शुरुआत होती है। डायबिटीज, अल्सर और पुराने इन्फेक्शन की समस्या से ग्रसित लोगों में बोन इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। बोन इन्फेक्शन शरीर के किसी भी हिस्से में शुरू हो सकता है और ब्लड के जरिए धीरे-धीरे हड्डियों में पहुंचता है। 

Bone Infection in Hindi

इसे भी पढ़ें: हड्डियों को मजबूत करने के लिए करें ये 5 एक्सरसाइज

बोन इन्फेक्शन के कारण- What Causes Bone Infection in Hindi

बोन इन्फेक्शन की समस्या आमतौर पर शरीर में होने वाले संक्रमण के ब्लड द्वारा हड्डियों में पहुंचने पर होती है। इसका संक्रमण शरीर के किसी भी हिस्से में शुरू हो सकता है। इसके अलावा गंभीर रूप से चोट लगने या घाव की वजह से भी आपको हड्डियों का संक्रमण हो सकता है। बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस की समस्या स्मोकिंग करने वाले लोगों में अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा देखी जाती है। इसके अलावा इन बीमारियों से पीड़ित लोगों में बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस का खतरा ज्यादा रहता है-

  • डायबिटीज के मरीजों में
  • किडनी फेलियर 
  • बहुत ज्यादा चोट लगने पर 
  • हड्डियों की सर्जरी
  • वीक इम्यूनिटी
  • पैरों में अल्सर

बोन इन्फेक्शन के लक्षण- Bone Infection Symptoms in Hindi

बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस की समस्या में कई बार कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। ऑस्टियोमाइलाइटिस के लक्षण शरीर में होने वाली अन्य समस्याओं के लक्षणों के समान ही होते हैं, इसकी वजह से कई बार इसे पहचानना भी मुश्किल हो जाता है। शुरुआत में हड्डियों में दर्द, तेज बुखार और हड्डियों में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके बाद समस्या बढ़ने पर ये लक्षण भी गंभीर हो जाते हैं। बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस के लक्षण इस तरह से हैं-

  • हड्डियों में तेज दर्द
  • बुखार और कंपकंपी
  • हड्डियों में सूजन
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • ब्लड क्लॉटिंग
  • पीट में गंभीर दर्द

ऑस्टियोमाइलाइटिस का इलाज और बचाव- Osteomyelitis Treatment & Prevention in Hindi

बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस की समस्या का इलाज कई तरीकों से किया जाता है। संक्रमण हल्का होने पर डॉक्टर मरीजों को एंटी-बायोटिक दवाओं के सेवन की सलाह देते हैं और एंटी-बायोटिक इंजेक्शन देते हैं। इसके अलावा अगर संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो इलाज में सर्जरी की सहायता ली जाती है। बोन इन्फेक्शन की वजह से गंभीर रूप से प्रभावित हड्डियों के उस भाग को डॉक्टर सर्जरी की सहायता से निकाल देते हैं।

इसे भी पढ़ें: बोन कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? जानें कौन स्टेज है बेहद खतरनाक

बोन इन्फेक्शन या ऑस्टियोमाइलाइटिस की समस्या से बचने के लिए आपको इसके लक्षणों को पहचानकर सही समय पर इलाज जरूर लेना चाहिए। इसके अलावा चोट या इंजरी से बचें। शरीर के किसी भी हिस्से में घाव या चोट को हल्के में न लें और सावधानी बरतें। बोन इन्फेक्शन के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

किडनी मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकती है हल्दी, जानें कारण

Disclaimer